शादी शब्द सुनने में बेहद ही एक्साइटिंग लगता है, लेकिन वास्तव यह एक बेहद ही Hectic Job है। जब शादी तय हो जाती है तो उसके बाद से ही ढेरों काम शुरू हो जाते हैं। शादी की शॉपिंग से लेकर वेन्यू डिसाइड करना और मेहमानों को आमंत्रित करना जैसे कई काम होते हैं, जो यकीनन काफी थका देते हैं। इतना ही नहीं, अगर इस सभी कामों को सही तरह से प्लॉन करके ना किया जाए तो इससे आपको काफी मानसिक तनाव भी सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो ऐसा भी देखने में आता है कि लास्ट मिनट तक भी शादी की तैयारियां पूरी नहीं होतीं और फिर आपको काफी टेंशन हो जाता है। यकीनन यह दिन किसी भी लड़की के लिए एक बड़े सपने जैसा होता है और इसलिए सपने को पूरा करने के लिए बहुत सारे एफर्ट और टाइम की जरूरत होती है। लेकिन फिर भी अगर आप कुछ टिप्स अपनाती हैं तो इससे आपके लिए अपने मनमुताबिक वेडिंग को प्लॉन करना थोड़ा आसान हो जाएगा। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
अगर आप सच में वेडिंग प्लानिंग को आसान बनाना चाहती हैं तो जरूरी है कि आप सबसे पहले मेहमानों की लिस्ट तैयार करें। यह आपके लिए कई मायनों में लाभदायक है। मसलन, इससे आपको पता रहेगा कि कितने मेहमान हैं और वह कहां से आने वाले हैं तो आपके लिए वेन्यू डिसाइड करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा, अगर आप मेहमानों के लिए कोई उपहार खरीदना चाहती हैं तो उसके लिए भी आपको काफी आसानी होगी।
जब आप शादी की डेट फाइनल कर रही हैं तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आपकी शादी के दिन कोई पब्लिक इवेंट ना हो। अगर ऐसा है, तो तारीख बदल दें। यह आपके लिए काफी मुश्किल भरा हो जाएगा। अगर आपको अपनी शादी के दो दिन पहले घटना के बारे में पता चलता है, तो सभी बैकअप विकल्पों के साथ तैयार रहें।
इसे जरूर पढ़ें: दुर्गा पूजा से लेकर दीवाली तक, त्योहार के लिए रश्मि देसाई के नए लुक से लें इंस्पिरेशन
यह विडियो भी देखें
वेडिंग प्लानिंग के दौरान आपको मौसम का भी ध्यान रखना चाहिए। जब आप मौसम पर पहले ध्यान देती हैं तो इससे वेडिंग प्लानिंग करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा, अगर आपको लगता है कि आपके वेडिंग डे पर बारिश की कोई संभावना है, तो हमेशा एक प्लॉन बी रखें।
आपकी वेडिंग प्लॉनिंग में वेंडर्स भी आपकी काफी सारी मदद कर सकते हैं। मसलन, अगर आपने डेकोरेशन के लिए किसी वेंडर से संपर्क किया है या फिर उसे बुक किया है तो आप उससे अन्य वेंडर्स के लिए पूछें। वे आसानी से अपने संपर्कों से आपको बहुत सारे विकल्प दे सकते हैं। इससे आपको सारा समय शादी के विक्रेताओं को खोजने में बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं है। इस तरीके को अपनाकर आप ना सिर्फ अपने काम को आसान बना सकती हैं, बल्कि समय की भी काफी बचत कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: karwa Chauth 2020 Mehndi Designs: करवाचौथ पर हाथों पर 10 मिनट में लगाएं ये 'सिंगल बेल मेहंदी डिजाइन'
शादी के सभी जरुरी कार्यों के लिए एक अलग ईमेल एड्रेस रखें। अन्यथा, वे अन्य ईमेल के साथ मिक्स हो जाएंगे। और अपने सभी जरुरी वेंडर्स के नंबर अपने फोन में एक अलग फ़ोल्डर में रखें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।