herzindagi
image

सर्दियों में अब नहीं होगी टैनिंग, बस घर पर इन 3 चीजों से बनाएं देसी Sunscreen और पाएं बेदाग निखार

अगर आप बाजार से नहीं, बल्‍क‍ि घर पर सनस्‍क्रीन बनाना चाहती हैं, तो ये तरीका बहुत आसान है। हम आपको इसे बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-02, 11:30 IST

सर्दियाें का मौसम अपने साथ कई सारी समस्‍याएं लेकर आता है। इन द‍िनों न केवल सेहत का ज्‍यादा ख्‍याल रखना होता है, बल्क‍ि स्‍क‍िन को भी एक्‍सट्रा केयर की जरूरत होती है। ठंड में भले ही धूप अच्‍छी लगती है, लेक‍िन इससे टैन‍िंग, रेडनेस और यहां तक क‍ि स्‍क‍िन भी डैमेज हो जाती है। कई लोग सोचते हैं कि ठंड में सनस्क्रीन की जरूरत नहीं होती, लेकिन UV Rays हर मौसम में स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

ऐसे में अगर आप बाजार की केमिकल वाली सनस्क्रीन से बचना चाहती हैं, तो कुछ आसान तरीकों से आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। सबसे अच्छी बात तो ये है क‍ि घर पर बने सनस्क्रीन में zinc oxide नहीं होता और न ही ये महंगी पड़ती हैं। इसमें सिर्फ नेचुरल ऑयल्स और बटर होते हैं जो स्किन को मॉइश्चर और न्‍यूट्र‍िशन देते हैं। हम आपको बताएंगे क‍ि आप घर पर कैसे सनस्‍क्रीन बना सकती हैं। आइए जानते हैं-

glowing skin remedies in winter (2)

क्यों अपनाएं घर की बनी सनस्क्रीन?

बाजार की कई सनस्क्रीन में नैनो पार्टिकल्‍स और केमिकल्स मिलाए जाते हैं, जो स्किन के अंदर तक जाकर नुकसान कर सकते हैं। ऐसे में घर पर बनी सनस्क्रीन पूरी तरह से नेचुरल होती है और इसे आसानी से बनाया भी जा सकता है। इनमें मौजूद नार‍ियल, एवोकाडो और श‍िया बटर स्किन को मॉइश्चराइज भी करते हैं। बस ध्यान रखें कि कोई भी नया प्रोडक्ट लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: बेसन-दही से लेकर आलू के रस तक, विंटर टैनिंग से बचना है तो आजमाएं ये 5 देसी नुस्‍खे; महंगे क्रीम की नहीं पड़ेगी जरूरत

इन 3 चीजों से बनाएं देसी सनस्क्रीन

शिया बटर, नारियल का तेल और Beeswax से आप घर पर सनस्‍क्रीन बना सकती हैं।

पहला तरीका

एक बाउल में श‍िश बटर, कोकोनट ऑयल और beeswax लें। इसे सॉसपैन में रखकर हल्की आंच पर पिघला लें ताकि सब चीजें बराबर मिक्स हो जाएं। जब ये मिश्रण रूम टेंपरेचर पर आ जाए, तब इसमें तिल का तेल, गाजर के बीज का तेल और लैवेंडर का तेल मिलाएं। मिश्रण को 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद इसे एक पंप बोतल में भर लें। ये सनस्क्रीन सर्दियों में स्किन को मॉइश्चराइज भी करती है और सन डैमेज से बचाती है।

दूसरा तरीका

एक बाउल में मधुमक्खी का मोम (बीजवैक्स), नारियल का तेल, शिया बटर और एवोकाडो का तेल मिलाएं। इसे धीमी आंच पर गर्म करके पिघला लें और फिर ठंडा होने दें। अब इसमें carrot seed oil और raspberry seed oil मिलाएं। इसके बाद इसे 30 मिनट के ल‍िए फ्रिज में रख दें। उसके बाद इसे भी पंप बोतल में भर लें। ये सनस्क्रीन ड्राई स्‍क‍िन के लिए बहुत बढ़िया है क्योंकि इसमें मौजूद ऑयल्स स्किन को गहराई तक पोषण देते हैं।\

homemade sunscreen (1)

इन बातों का रखें ध्‍यान

  • घर की बनी सनस्क्रीन पूरी तरह से नेचुरल है, लेकिन हर क‍िसी की स्किन अलग होती है, इसलिए पैच टेस्ट जरूर करें।
  • अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो पहले हाथ पर लगाकर टेस्‍ट कर लें।
  • इसे दिन में दो से तीन बार दोबारा लगाया जा सकता है, खासकर बाहर रहने पर।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में स्‍क‍िन की ड्राइनेस होगी कम, हल्‍दी में म‍िलाकर लगाएं ये 5 चीजें; मलाई जैसी म‍िलेगी कोमलता

सर्दियों में टैनिंग और स्किन डैमेज से बचने के लिए आपको महंगी या केमिकल वाली सनस्क्रीन की जरूरत नहीं है। सिर्फ घर की कुछ आसान चीजों से आप देसी सनस्क्रीन बना सकती हैं जो स्किन को मॉइश्चराइज भी करेगी और सूरज की किरणों से बचाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।