वैलेंटाइन का मौका हो और आप अपने पार्टनर के साथ उसे सेलिब्रेट ना करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। यह एक ऐसा खास दिन होता है, जो पूरी तरह प्यार को समर्पित होता है। आपने भी इस खास दिन को अलग तरह से मनाने का मन बनाया होगा, लेकिन आप अपने पार्टनर क्या गिफ्ट देंगी, इसे लेकर अगर आप अभी उलझन में हैं तो परेशान ना हो। हो सकता है कि वैलेंटाइन की तैयारी करने के बाद आपका बजट इतना ना हो कि आप अपने पार्टनर के लिए एक अच्छा सा व महंगा गिफ्ट खरीद सकें। लेकिन कहते हैं ना कि प्यार पैसों से ही नहीं, बल्कि दिल से होता है और अगर आप किसी को दिल से प्यार करते हैं तो आपकी फीलिंग उस तक आसानी से पहुंच ही जाती हैं।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ गिफ्टिंग आईडियाज के बारे में बता रहे हैं। इन गिफ्ट्स को आप कम बजट होते हुए भी खरीद सकती हैं। साथ ही आपके पार्टनर को आपके द्वारा दिया गया गिफ्ट पसंद भी आएगा और आप इन गिफ्ट्स के जरिए अपने दिल की बात उन्हें बता भी सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ गिफ्ट आईडियाज के बारे में-
इसे भी पढ़ें: Day 01- Rose Day: गुलाब के हर रंग का है एक खास मतलब, आप भी जानिए
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट
Recommended Video
जब आप अपने जीवन के सबसे खास इंसान को तोहफा देने का मन बना रही हैं तो वह तोहफा भी बेहद खास और सिर्फ और सिर्फ उसके लिए ही होना चाहिए। इसके लिए पर्सनलाइज्ड गिफ्ट का सहारा लेना अच्छा आईडिया है। इसके लिए आप अपने और अपने पार्टनर के नाम का कोई पेंडेंट खरीद सकती हैं, यह ज्यादा महंगा नहीं होगा। इसके अलावा आप तस्वीर को कॉफी, कुशन कवर आदि पर प्रिंट करवाकर उन्हें उपहारस्वरूप दे सकती हैं। इस तरह आप दोनों के साथ बिताए खूबसूरत पल हमेशा उनके साथ रहेंगे।
हैंडमेड गिफ्ट
यह भी एक तरीका है प्यार जताने का और इसके लिए आपको काफी पैसे भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। हैंडमेड गिफ्ट का एक लाभ यह होता है कि आप अपनी भावनाओं को अपने पार्टनर के सामने सही तरह से व्यक्त कर सकती हैं। हैंडमेड गिफ्ट के रूप में आप अपने पार्टनर के लिए कोई कार्ड, हैंडमेड ज्वैलरी या फिर कोई होममेड चॉकलेट आदि गिफ्ट के रूप में दे सकती हैं। इस उपहार में सिर्फ और सिर्फ आपका प्यार ही झलकेगा।
इसे भी पढ़ें: 2000 रुपए से कम में भी मना सकते हैं Valentine's Week, बस फॉलो करें ये टिप्स
पसंद का ख्याल
जब भी किसी के गिफ्ट खरीदना होता है तो यह बेहद जरूरी है कि आप सामने वाले व्यक्ति की पसंद और जरूरत का ख्याल रखें। आपके पार्टनर को किस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है, यह ध्यान में रखते हुए ही आप कोई गिफ्ट प्लॉन करें। मसलन, अगर आपका पार्टनर गैजेट लवर है तो भले ही आप अपने बजट को देखते हुए पार्टनर के लिए स्मार्टफोन ना खरीद पाएं, लेकिन आप उनके लिए फोन की एसेसरीज जैसे लेटेस्ट ब्लूटूथ डिवाइस या फिर वायरलेस चार्जर आदि खरीद सकती हैं। इसी तरह फैशन लवर पार्टनर के लिए आप गॉगल्स या फिर वॉच खरीदकर उन्हें बतौर उपहार दे सकती हैं। इस तरह आप कोई ऐसी चीज खरीदने का प्रयास करें, जिसमें आपकी और उनकी दोनों की खुशी शामिल हो।