बढ़ती महंगाई की वजह से महिलाओं का महीने का बजट बिगड़ा रहता है और कई बार जरूरी खर्चों के लिए भी पैसों की कमी पड़ जाती है। लेकिन नए साल में सरकार की तरफ से जीएसटी में 23 सामानों और सेवाओं पर छूट दिए जाने से महिलाएं काफी हद तक राहत की सांस लेंगी।
नए साल से शुरू हुई इस छूट के तहत 23 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरें घटा दी गई हैं। इनमें सिनेमा टिकट, टेलीविजन और स्क्रीन मॉनिटर, पावर बैंक, फ्रोजन सब्जियां, स्टिक, मार्बल के टुकड़े, नेचुरल कॉर्क और फ्लाई ऐश की ईंट जैसे सामान शामिल हैं।
सरकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब महिलाओं को रोजमर्रा के सामान और सेवाओं के इस्तेमाल पर कम कीमत चुकानी होगी। जीएसटी काउंसिल ने बीते 22 दिसंबर को इन 23 वस्तुओं और सेवाओं पर कर घटाने का फैसला लिया था। दरअसल काउंसिल ने जीएसटी के उच्चतम 28 फीसदी कर स्लैब को लॉजिकल बनाते हुए उसमें केवल लग्जरी वाले सामानों को रखा था। इनमें हानिकारक वस्तुओं के अलावा बड़ी टीवी स्क्रीन्स, एयर कंडिशनर, डिशवाशर के साथ सीमेंट जैसी चीजों को शामिल किया गया था।
वहीं गरारी, गियर बॉक्स, पुराने टायर, डिजिटल कैमरा, वीडियो कैमरा आदि पर जीएसटी दर 28 फीसदी से घटा कर 18 फीसदी कर दी गई है। दिव्यांगों को भी इसके तहत राहत दी गई है। उनकी एक्सेसरीज को 28 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी के दायरे में लाया गया है।
Read more : नए साल में ये तरीके अपनाएंगी तो आपके बच्चे बनेंगे स्मार्ट
बड़े पैमाने पर खोले गए जन-धन खातों को भी बड़ी राहत देते हुए उन पर जीएसटी ना लगाए जाने की बात कही गई है। सरकार की तरफ से द्विपक्षीय व्यवस्था के तहत गैर निर्धारित या चार्टर ऑपरेशन के जरिये तीर्थ यात्रियों की हवाई यात्रा पर अब 5 फीसदी जीएसटी लगेगा।
Read more : साल 2019 में इन स्कीमों में निवेश करने से मिलेगा गारंटी के साथ रिटर्न
मोदी सरकार ने साल 2018 के खत्म होने से पहले ही महिलाओं को विशेष राहत देते हुए गैस सिलेंडर के दामों को कम कर दिया था। गैस सिलेंडर की नई दरें नए साल से लागू की जा चुकी हैं। देश में गैर सब्सिडी गैस सिलेंडर के दाम 120 रुपए कम होने के बाद 689 रुपए हो गए हैं। इससे पहले इसकी कीमत 809.50 रुपए प्रति सिलेंडर हुआ करती थी। वहीं दूसरी तरफ सब्सिडी गैस सिलेंडर पर 5.91 रुपए की कटौती होने के बाद दाम 494.99 रुपए हो गर्इ है। इससे पहले इसकी कीमत 500.90 रुपये थी। इससे पहले भी 1 दिसंबर, 2018 को तेल कंपनियों ने कीमतों में कटौती की थी। उस समय सब्सिडी वाले रसार्इ गैस सिलेंडर के दामों में 6.52 रुपये की कटौती कर दी गई थी। वहीं नॉन सब्सिडी सिलेंडर पर 133 रुपये कम कर दिए गए थे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।