कारपेट घर सजावट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जब भी होम डेकोर की बात होती है तो उसमें कारपेट को जरूर शामिल किया जाता है। मौसम चाहे कोई भी हो, लेकिन कारपेट किसी भी कमरे के लुक को स्पाइसअप करने में मदद करते हैं। वैसे भी इन दिनों मार्केट में कई कलर, शेप्स व डिजाइन के कारपेट मिलते हैं जो घर के किसी भी हिस्से को बेहद ब्यूटीफुल बनाते हैं। हालांकि इनके साथ एक समस्या यह है कि वे आसानी से गंदे हो जाते हैं और फिर यह डल नजर आते हैं। इसलिए इनकी क्लीनिंग पर भी उतना ही ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
गंदे कारपेट का इस्तेमाल करना किसी भी लिहाज से सही नहीं है। आमतौर पर महिलाएं मानती हैं कि कारपेट को क्लीन करना एक टफ टास्क है और इसलिए बहुत सी महिलाएं कारपेट क्लीनिंग के झंझट से बचने के लिए इन्हें अपने घर में जगह ही नहीं देतीं।
अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो अब आपको ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको कारपेट क्लीनिंग के कुछ आसान स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपके लिए भी अपने कारपेट को क्लीन करना और उसकी केयर करना काफी आसान हो जाएगा-
वैक्यूम का करें इस्तेमाल
कारपेट को क्लीन करने का सबसे पहला स्टेप है उसे वैक्यूम करना। इससे कारपेट पर मौजूद लूज़ डर्ट को क्लीन करने में मदद मिलेगी। साथ ही वैक्यूम का इस्तेमाल करने से आपको बाद में स्क्रबिंग करते हुए कोई समस्या नहीं होगी। अगर आपके घर में पालतू है तो वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते समय आप फर अटेचमेंट को जरूर यूज़ करें। इससे कारपेट पर मौजूद उनके बाल आसानी से हट जाएंगे।
करें वॉश
कारपेट को वैक्यूम क्लीन करने के बाद बारी आती है उसे वॉश करने की। गर्म पानी के साथ एक सौम्य डिश डिटर्जेंट इस काम को अच्छी तरह से कर सकता है। आप चाहें तो वूलन क्लीनर या फिर एंटीक कारपेट क्लीनर का इस्तेमाल करें। वहीं आपके घर में जूट का गलीचा है तो आपको पानी के साथ बेकिंग सोडे का उपयोग करके कारपेट को क्लीन करना चाहिए। इसके अलावा, हाथ से बुने हुए क्लीनर की सफाई के लिए बाजार में कई कमर्शियल कारपेट क्लीनर मौजूद हैं, आप उनका इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बीमारियों को रखना है घर से दूर, तो इन चीजों को करें हर दिन साफ
जरूर करें चेक
आप यकीनन ऐसा नहीं चाहेंगी कि आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आपका कारपेट खराब हो जाए। इसलिए धोने से पहले, गलीचा के किसी एक कोने पर क्लीनर और ब्रश का उपयोग करके यह जांच लें कि क्या वे गलीचा को नुकसान पहुंचाते हैं। अगर ऐसा नहीं है तो आप उस क्लीनर की मदद से कारपेट को क्लीन कर सकती हैं।
यूं हटाएं दाग
एक बार जांचने के बाद आपको गलीचे पर मौजूद दागों को साफ करना होगा। इसके लिए स्पंज या ब्रश का उपयोग करें और आप क्लींजर से रगड़कर उसे एक मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। पुराने दागों को हटाने के लिए आप अपने गलीचे को कुछ और बार रगड़ सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई
Recommended Video
फाइनल स्टेप
आखिरी में आप बाल्टी या पाइप की मदद से कारपेट को साफ करें। इसके बाद आप इसे सूखने दें। इसके लिए आप इसे जमीन पर या फिर रैक पर रख सकती हैं। जब यह एक साइड से सूख जाए तो आप दूसरी तरफ से पलटकर भी इसे सुखाएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।