बेड के बिना बेडरूम अधूरा ही माना जाता है। यह आपको बेहतर तरीके से रिलैक्स करने में मदद करता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कमरे में हम बेड का इस्तेमाल करते ही हैं। हालांकि, यह जरूरी होता है कि आप सही बेड का चयन करें। आजकल मार्केट में कई डिफरेंट स्टाइल के बेड अवेलेबल हैं और इसलिए किसी एक सही बेड का चयन करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है।
हो सकता है कि आप भी अपने घर को रिनोवेट करवा रही हों या फिर नया बेड लेने का मन बना रही हों। ऐसे में आप अपने स्पेस और होम डिजाइन को ध्यान में रखकर ही एक बेड को सलेक्ट करे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ डिफरेंट स्टाइल बेड्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से किसी एक बेड को आप अपने घर के लिए चुन सकती हैं-
प्लेटफार्म बेड
यह बाजार में मौजूद सबसे पुराने और क्लासिक बेड में से एक है। जब स्टोरेज बॉक्स के साथ बेड चलन में नहीं थे, तब प्लेटफार्म बेड को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते थे। इस तरह के बेड्स के साइज को आसानी से कस्टमाइज करवाया जा सकता है। आप इन्हें छोटे कमरों के साथ-साथ बड़े कमरों के लिए भी सलेक्ट कर सकती हैं। इस तरह के बेड (राउंड बेड डिज़ाइन्स) की हाइट कम होती है और इन्हें बेहद ही कंफर्टेबल माना जाता है।
इस जरूर पढ़ें:घर को खूबसूरत बनाने के लिए इन नेम प्लेट का किया जा सकता है इस्तेमाल
बॉक्स टाइप बेड
यह एक ऐसा बेड है, जिसे इन दिनों लगभग हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। चूंकि इस तरह के बेड में स्टोरेज के लिए बॉक्स होता है, इसलिए यह बेड एक साथ डबल काम करता है। आप इस पर आराम करने के साथ-साथ काफी सारा सामान इसमें स्टोर कर सकती हैं। इस तरह, आप कमरे में काफी जगह बचा सकती हैं। आपको बाजार में डिफरेंट शेप्ड व हेडबोर्ड डिजाइन वाले बॉक्स बेड को खरीद सकती हैं। हालांकि, इन्हें खरीदते समय यह ध्यान रखें कि इनमें अच्छी क्वालिटी की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया हो। आप बॉक्स बेड में टॉप ओपनिंग बॉक्स या साइड ओपनिंग ड्रॉअर का ऑप्शन सलेक्ट कर सकती हैं।
बंक बेड
बंक बेड्स को खासतौर पर बच्चों के कमरों के लिए अच्छा माना जाता है। अगर आपके घर में दो बच्चे हैं और आप उनके लिए एक स्पेस सेविंग बेड को चुन रही हैं तो ऐसे में बंड बेड को सलेक्ट किया जा सकता है। आजकल मार्केट में ऐसे बंक बेड्स मिलते हैं, जिसके साथ स्टडी टेबल (स्टडी टेबल सजाने के टिप्स) अटैच होता है। इसके अलावा उसमें स्टोरेज के लिए बॉक्स व अलमारी आदि को भी डिजाइन करवाया जा सकता है। बंक बेड को आप अपने बच्चों के कमरों के स्पेस के अनुसार अलग से डिजाइन भी करवा सकती हैं। बच्चों के लिए बंक बेड सलेक्ट करते समय आपको लकड़ी की गुणवत्ता, और उपयोग की गई अन्य सामग्री आदि पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।
सोफा-कम-बेड
सोफा कम बेड एक ऐसा बेड स्टाइल है, जो मॉडर्न युग में काफी पॉपुलर हुआ है। आमतौर पर, बेड को बेडरूम में रखा जाता है। लेकिन यह एक ऐसा बेड है, जिसे आप अपने लिविंग एरिया में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। शहरी क्षेत्रों में जब घरों में स्पेस की सबसे बड़ी समस्या होती है तो ऐसे में सोफा कम बेड का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा विचार है। आप इसे सोफे के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें स्लाइडिंग व्हील होते हैं, जिनकी मदद से सोफे को बेड का आकार दिया जा सकता है।
इस जरूर पढ़ें: इन टिप्स का रखें ध्यान और घर के लिए चुनें परफेक्ट कारपेट
मर्फी बेड
इस तरह के बेड्स विदेशों में काफी प्रचलित हैं, लेकिन अब भारत के अलग-अलग हिस्सों में भी इन्हें इस्तेमाल किया जाने लगा है। मर्फी बेड को वॉल माउंटेड बेड भी कहा जाता है। यह एक स्पेस सेविंग बेड है और बेहद छोटी जगहों के लिए इस तरह के बेड्स काफी अच्छे माने गए हैं। इनके लिफ्ट मैकेनिज्म के कारण इन्हें उठाकर दीवार के साथ खड़ा किया जा सकता है। जब जरूरत हो, तब आप इन्हें बिछा सकती हैं।
तो अब आप अपने घर के लिए किस बेड को सलेक्ट करना पसंद करेंगी। यह हमें अवश्य बताइएगा। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, amazon
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों