घर को खूबसूरत बनाने के लिए इन नेम प्लेट का किया जा सकता है इस्तेमाल

घर को डेकोरेट करते समय सही नेम प्लेट का चयन करना भी बेहद अहम् है। नेम प्लेट को सलेक्ट करते समय उसके मैटीरियल व क्वालिटी पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

different types of name plate for home

घर के लिए एक सही नेमप्लेट का चयन करना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है। आजकल मार्केट में कई तरह की नेमप्लेट मिलती हैं। अमूमन नेमप्लेट की खूबसूरती को देखकर ही हम उसे खरीद लेते हैं। जबकि यह तरीका सही नहीं है। हर नेमप्लेट की अपनी खूबियां व खामियां होती हैं। यही कारण है कि किसी भी नेम प्लेट को सलेक्ट करने से पहले आपको उसके बारे में विस्तारपूर्वक जान लेना चाहिए।

मसलन, अगर आप फ़्लैट में रहती हैं तो ऐसे में घर के बाहरी हिस्सा पूरी तरह से ओपन नहीं होता है। ऐसे घरों के लिए वुडन या मेटल से बने नेम प्लेट काफी अच्छे माने जाते हैं, लेकिन अगर घर का मुख्य गेट आसानी से बारिश के पानी के संपर्क में आता है तो ऐसे में वुडन व मेटल नेम प्लेट से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको डिफरेंट टाइप के नेमप्लेट और उनकी खासियत के बारे में बता रहे हैं-

ऐक्रेलिक नेम प्लेट

Name plate for home

ऐक्रेलिक नेम प्लेट पिछले कुछ समय में काफी पॉपुलर हुई है। ऐक्रेलिक शीट्स शैटर-प्रूफ होती हैं और इसलिए एक अच्छा विकल्प मानी जाती है। इतना ही नहीं, इसमें वाटर रेसिस्टेंट प्रॉपर्टीज भी होती है और इसलिए बारिश के पानी के कारण यह खराब नहीं होती है। (घर के मुख्य द्वार के ये बदलाव ला सकते हैं सुख-शांति)

जिसके कारण इनकी लाइफ काफी अच्छी मानी जाती है। ऐक्रेलिक नेम प्लेट बहुत अधिक सस्ती नहीं होती हैं, लेकिन इनका दाम बहुत अधिक भी नहीं होता है। ऐसे में आप इन्हें इस्तेमाल करने पर विचार कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-घर के लिए नेम प्लेट बनवाते समय रखें इन बातों का ध्यान

वुडन नेम प्लेट

वुडन एक ऐसा मैटीरियल है, जिसे बहुत लंबे समय से नेम प्लेट बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है। लकड़ी पर नक्काशी करके एक बेहतरीन नेम प्लेट तैयार करवाई जा सकती है। वुडन नेम प्लेट बहुत अधिक महंगी नहीं होती हैं, लेकिन इन्हें आउटडोर में इस्तेमाल करना बहुत अच्छा विकल्प नहीं माना जाता है। पानी के कारण ये खराब हो सकती हैं।

स्टेनलेस स्टील नेम प्लेट

best name plate for home

मॉडर्न युग में स्टेनलेस स्टील नेम प्लेट का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। कुछ समय पहले तक इस तरह की नेम प्लेट केवल ऑफिस में ही की जाती थी, लेकिन वर्तमान में लोग इन्हें घर के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। इस तरह की नेमप्लेट आपके घर को एक आकर्षक लुक देती है।

यह मैटीरियल काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन इसका दाम भी काफी अधिक होता है। आप उन्हें आउटडोर में इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि यह एक वेदरप्रूफ सामग्री है। अगर आप एक हाई क्वालिटी नेम प्लेट को अपने घर में इस्तेमाल करना चाहती हैं तो स्टेनलेस स्टील नेम प्लेट को सलेक्ट करें।

मेटल नेम प्लेट

मेटल नेम प्लेट दाम में काफी सस्ते होते हैं और इसलिए अगर आपका बजट कम है तो ऐसे में आप मेटल नेम प्लेट सलेक्ट करें। इस नेम प्लेट में आयरन शीट को गोल्डन फिनिश लुक दिया जाता है। मेटल नेम प्लेट को इस्तेमाल करने का एक नुकसान यह है कि ये वाटर रेसिस्टेंट नहीं होते हैं और इसलिए आउटडोर में पानी के कारण इन पर जंग लग जाता है। ये मेटल नेम प्लेट फ्लैट दरवाजों के लिए एक अच्छा विचार है जहां पानी नहीं पहुंच सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-घर पर इन तरीकों से तैयार करें घर की नेम प्लेट

ग्लो इन डार्क नेम प्लेट

इन नेम प्लेट की खासियत यह होती है कि ये अंधेरे में चमकते हैं। यह नेम प्लेट का एक सिंपल लेकिन यूनिक स्टाइल है। इसमें नेम प्लेट पर एक डार्क स्टिकर शीट का इस्तेमाल किया जाता है। ब्लैक या डार्क बैकग्राउंड में ये स्टिकर काफी चमकते हैं। सामग्री दिन के समय खुद को चार्ज करती है और रात में ग्लो करती है। इस तरह के नेम प्लेट्स की कीमत कम होती है, उनका उपयोग केवल घर के अंदर ही किया जा सकता है क्योंकि यह अंततः एक स्टिकर ही है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP