herzindagi
kinner bahu rubina dilaik got married with boyfriend abhinav shukla

‘किन्नर बहू’ रुबीना दिलैक ने बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें और वीडियो

टीवी सीरियल &lsquo;छोटी बहू&rsquo; की रुबीना&nbsp;<span style="font-family: Hind, arial, sans-serif; font-size: 17px;">दिलैक</span>&nbsp;ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी कर ली है। उनके शादी से जुड़े वीडियों और तस्वीरें देखने के लिए लेख पर क्लिक करें।&nbsp;
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-23, 10:34 IST

‘किन्नर बहू’, ‘सास बिन ससुराल’ और ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की शादी के चर्चे बीते कई दिनों से जोर शोर पर थे। मगर गुरुवार को रुबीना ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी कर ली है। 

kinner bahu rubina dilaik got married with boyfriend abhinav shukla

शिमला में हुई शादी

आपको बता दें कि रुबीना और अभिनव ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के फेमस वुडविला पैलेस में शादी की सारी रस्में निभाई। गौरतलब है कि रुबीना शिमला की ही रहने वाली हैं और उनकी शादी भी पहाड़ी रीति रिवाजों के साथ की गई थी। रुबीना की शादी में इंडस्ट्री से कोई भी शामिल नहीं हुआ था मगर 28 जून को रुबीना और अभिनव शुक्ला मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी देंगे , जिसमें टीवी इंडस्ट्री की कई सेलिब्रिटीज हिस्सा लेंगी। 

Read More: रुबीना दिलैक और वैष्णवी ने पापा के साथ अपने बचपन की यादों को किया शेयर

kinner bahu rubina dilaik got married with boyfriend abhinav shukla

 

 

ऑफ व्हाइट ब्राइडल लहंगे में सजी रुबीना 

अपनी शादी ज्यादातर दुल्हनें लाल या गुलाबी रंग का लहंगा पहनती हैं मगर रुबीना ने शादी में ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था। इस लहंगे में फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी थी जो लहंगे की खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। शादी पर रुबीना ने पोलकी, पर्ल और लाख की ज्वैलरी पहनी थी और साथ चूड़ा भी पहना था, जो उन्हें पर्फेक्ट ब्राइड लुक दे रहा था। 

 

Bride Rubina Dilaik makes a rocking entry, dancing of 'Laung Gawacha' and we are also dancing with joy❤️❤️😍😍 #rubinakishaadi #rubinadilaik #abhinavshukla #rubinakishaadi #rubinavkishaadi #dancingbride #dulhaniya #shaktiastitvakeehsaaski #celebrityweddings #indianwedding

A post shared by BollywoodShaadis.com (@bollywoodshaadis) onJun 21, 2018 at 4:10am PDT

 

पहले भी रह चुका है अफेयर

यह विडियो भी देखें

वैसे रुबीना अब अभिनव शुक्ला की बीवी बन चुकी हैं मगर टीवी सीरियल छोटी बहु के दौरान उन्हें अपने को एक्टर अविनाशा से प्यार हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का रिलेशनशिप शादी की दहलीज तक पहुंच गया था। अविनाश ने तो रुबीना के दादा जी से शादी की बात भी कर ली थी मगर कुछ ही दिनों में दोनों के बीच दराद पैदा हो गई। और 2015 में अविनाश ने अपनी को एक्टर शालमली देसाई से शादी कर ली । एक इंटरव्यू के दौराना रुबीना ने कहा था, ‘दिल टूटने के बाद मैंने बहुत मुशिकल से खुद को संभाला है। ’

kinner bahu rubina dilaik got married with boyfriend abhinav shukla

डांस करते हुए पहुंची मंडप 

फिलहाल अपनी शादी से रुबीना बेहद खुश हैं। उनकी खुशी की झलक को उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है। इंस्ट्राग्राम पर अपलोड एक वीडियो में रुबीना मंडप पर पहुंचते वक्त ‘मेरा लॉन्ग वाचा’ गाने पर डांस करते हुए गई थीं। गौरतलब है कि अभिनव और रुबीना 2015 से डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात मुंबई में एक दोस्त के घर पर हुई थी, जहां रुबीना और अभिनव गणपति पूजन के लिए आए हुए थे। अभिनव को सीरियल 'दीया और बाती हम' सीरियल से पहचान मिली थी।   

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।