यू ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर आजकल एक से बढ़कर एक छोटे बच्चों की वीडियो देखने को मिलती हैं। बच्चे इतने ज्यादा वायरल हो रहे हैं कि अब ये सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं रहे, बल्कि कमाई का जरिया भी बनता जा रहा है। कहीं बच्चों का डांस वाली वीडियो देखने को मिल रही है, तो कहीं बच्चे शायरी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इससे उन्हें उन्हें स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील्स भी मिल रही है। अगर आप भी अपने बच्चों का यू ट्यूब पेज शुरू करना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ वीडियो अपलोडिंग से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी देंगे। इससे आप अपने पेज को ग्रो कर सकती हैं।
सबसे जरूरी है कंसिस्टेंसी और पोस्टिंग शेड्यूल। अगर आप पेज बनाने के बाद उसपर वीडियो नहीं डालेंगी, तो आपके बच्चे का पेज ग्रो नहीं कर पाएगा। अगर आप चाहती हैं कि जल्दी ही आपके पेज पर अच्छे व्यूज आने लगे, तो आपको हर दिन वीडियो डालना होगा। आप वीडियो बनाकर शेड्यूल भी कर सकती हैं, इससे आप भूलेंगी नहीं।
वीडियो बनाने के लिए आपको ऐसे टॉपिक का चुनाव करना चाहिए, जिससे लोग उनसे जुड़ें। जैसे रंग पहचानना, अंकों से खेलना, पहेलियां, क्विज। छोटे बच्चे बोलते हुए प्यारे लगते हैं, इसलिए आपको क्रिएटिव आइडिया ही चुनना चाहिए। इसमें बच्चों से आप हिंसा और डर की कोई गलत भाषा बिल्कुल यूज न करें, इससे उनके स्वभाव में भी फर्क आता है।
इसे भी पढे़ं- YouTube पर कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं? जानिए कब मोनेटाइज होता है चैनल
वीडियो में ज्यादा एडिटिंग न करें, इससे लोग वीडियो से जुड़ नहीं पाते। बच्चा जहां रुक रहा है, उससे हिस्से को काटकर अलग कर लें, लेकिन उसमें ज्यादा फ्रेम न लगाएं। इसके साथ वीडियो अपलोड करने के टाइम का भी ध्यान रखें। किसी भी टाइम वीडियो अपलोड करने से कंटेंट नहीं चलता है, आपको एक समय निर्धारित करना होगा। आप सुबह 10 बजे तक या रात में 6 से 10 बजे के बीच वीडियो लाइव कर सकती हैं।
अगर शुरू में वीडियो पर व्यूज नहीं आ रहे हैं, तो हार न माने। ऐसे कई बड़े पेज हैं, जिनके वीडियो पर शुरू में व्यूज नहीं आते थे, लेकिन अब वह लाखों रुपये वीडियो से कमाते हैं, इसलिए आपको भी इंतजार करना होगा। हो सकता है कि इसमें 6 महीने या 1 साल का समय लग जाए। आपको लगातार मेहनत करनी होगी। यूट्यूब चैनल शुरू करने का तरीका आपको पता होना चाहिए।
यह भी देखें- Where YouTube is banned: इन देशों में पूरी तरह बैन है यूट्यूब, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
वीडियो किस मुद्दे पर है, उससे जुड़ा कैप्शन और हैशटैग आपको डालना चाहिए। इससे वीडियो पर रीच बढ़ती है और वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचता है। अगर आपको शुरू में कैप्शन समझ नहीं आ रहा है, तो आप दूसरे पेज से आइडिया ले सकती हैं, लेकिन उनका कंटेंट कॉपी न करें।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।