Kharmas 2024: खरमास के प्रभाव से इन राशियों को होने वाला है लाभ ही लाभ

यूं तो खरमास को अशुभ माना जाता है क्योंकि सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे जिसके कारण उनकी चाल धीमी हो जाएगी, लेकिन इसके बाद भी खरमास कुछ राशियों के लाभ की स्थिति उत्पन्न कर रहा है।

kharmas march  ka rashiyon par prabhav

Kharmas March 2024 Ka Rashiyon Par Prabhav: हिन्दू धर्म में खरमास का बहुत महत्व माना जाता है। इस साल खरमास 15 मार्च, दिन शुक्रवार से शुरू हो रहा है और इसका समापन 13 अप्रैल, दिन शनिवार को होगा। ज्योतिष गणना के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि इस साल खरमास के कारण कुछ राशियों को विशेष लाभ होने वाला है। यूं तो खरमास को अशुभ माना जाता है क्योंकि सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे जिसके कारण उनकी चाल धीमी हो जाएगी, लेकिन इसके बाद भी खरमास कुछ राशियों के लाभ की स्थिति उत्पन्न कर रहा है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि कौन सी हैं वो राशियां।

वृषभ राशि पर खरमास का प्रभाव

kharmas march  effects on rashi

खरमास के असर से वृषभ राशि के लोगों को नौकरी और कारोबार में अनुकूल वातावरण की प्राप्ति होगी। वृषभ राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और रुके हुए काम में सफलता मिलेगी।

मिथुन राशि पर खरमास का प्रभाव

मिथुन राशि के लोगों को खरमास के शुभ प्रभाव के कारण तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही, विदेश यात्रा का लाभ भी हो सकता है। पैतृक धन-संपत्ति की जल्दी ही प्राप्ति हो सकती है।

kharmas march  effects on zodiac signs

कन्या राशि पर खरमास का प्रभाव

कन्या राशि के लोगों को खरमास के प्रभाव से धन लाभ होगा और साथ ही, समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा। अगर आपका पहले से कोई कोर्ट-कचहरी का मामला चल रहा है तो आपको उसमें जीत मिलेगी।

यह भी पढ़ें:Kharmas 2024 Date: कब से लग रहा है खरमास, जानें नियम और महत्व

धनु राशि पर खरमास का प्रभाव

धनु राशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही, खरमास के प्रभाव से पारिवारिक जीवन में शांति और मधुरता स्थापित होगी। रिश्तों में प्यार की मिठास बढ़ेगी और रिश्ते मजबूत होंगे।

मकर राशि पर खरमास का प्रभाव

मकर राशि के जातकों पर खरमास का प्रभाव शुभता लेकर आया है। आपके जीवन में चुनौतियां चल रही हैं जिन्हें आप हिम्मत से पार कर जाएंगे। नौकरी में भी अच्छी सफलता मिलेगी और धन लाभ होगा।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर मार्च माह में पड़ने वाले खरमास के प्रभाव से कौन-कौन सी राशियों पर इसका शुभ असर देखने को मिलेगा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP