herzindagi
kharmas  what not to do

खरमास में भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है नुकसान

हिन्दू धर्म में खरमास को एक विशेष महीने के रूप में जाना जाता है और इस दौरान कुछ कामों को करने की मनाही होती है। 
Editorial
Updated:- 2022-12-15, 14:07 IST

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे धनु संक्रांति कहा जाता है। यह सूर्य का गोचर होता है और मान्यता है कि सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास का आरंभ हो जाता है।

धनु को गुरु की उग्र राशि के रूप में जाना जाता है और इसमें सूर्य के प्रवेश का विशेष महत्व है। इस समय को धनु खरमास भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस पूरे महीने में किसी भी शुभ कार्य को करने की मनाही होती है।

इस साल 2022 में सूर्य का गोचर धनु राशि पर 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है और इसी दिन से खरमास का आरंभ हो जाएगा। यह 15 जनवरी 2023 को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के बाद समाप्त होगा। ऐसा माना जाता है कि इस महीने में कुछ शुभ काम नहीं करने चाहिए और कुछ कामों को करने से मोक्ष की प्राप्ति हो। आइए ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें खरमास में क्या करें और क्या न करें।

खरमास में न करें ये काम

what not to do on kharmas

  • खरमास के दौरान शादी विवाह जैसे शुभ कामों की मनाही होती है। दरअसल विवाह समारोह का सबसे बड़ा उद्देश्य नवविवाहितों को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देना होता है। इसलिए जब खरमास के दौरान सूर्य धनु राशि में चला जाता है तो यह सुख-समृद्धि के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। कहा जाता है कि खरमास के दौरान शादी करने से वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं रहता है।

इसे भी पढ़ें: Kharmas 2022: क्यों खरमास में रुक जाती हैं शादियां?

  • इस दौरान विवाह के अलावा सगाई, गृह प्रवेश, जनेऊ और मुंडन जैसे कार्य भी वर्जित होते हैं। क्योंकि सूर्य के धनु राशि यानी अग्नि ग्रह में होने से शुभ कार्यों में बाधा आ सकती है।
  • इस दौरान कोई भी नया व्यापार या नौकरी भी नहीं शुरू करनी चाहिए, क्योंकि इससे आपको धन हानि हो सकती है। ज्योतिष के अनुसार खरमास में कोई भी नया व्यापार शुरू करने से आर्थिक तंगी होने के साथ व्यर्थ के कर्ज भी हो सकते हैं।
  • खरमास के दौरान आपको नया घर भी नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि इससे नए घर में वास्तु दोष लग सकता है। खरमास के दौरान यदि आप नया घर खरीदते हैं या नए घर में प्रवेश करते हैं तो इसमें आपकी सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • इस दौरान आपको नया वाहन भी नहीं खरादना (सपने में नया वाहन खरीदने का मतलब) चाहिए। यह समय वाहन खरीदने के लिए भी उपयुक्त नहीं होता है और ऐसे वाहन से दुर्घटना के योग बढ़ जाते हैं।
  • खरमास के दौरान आपको किसी भी तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए अन्यथा इसका बुरा असर आपकी सेहत पर भी हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

खरमास में करें ये काम

what to do in kharmas

  • ऐसी मान्यता है कि शुभ कार्यों की मनाही होने के बावजूद खरमास के दौरान आप पूजा-पाठ कर सकते हैं। इस दौरान आप यदि मुख्य रूप से विष्णु भगवान का पूजन करती हैं तो आपके घर में सदैव सुख समृद्धि बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें: Kharmas 2022: कब से शुरू हो रहा है खरमास, जानें इसका महत्व और सूर्य से संबंध

  • इस महीने के दौरान यदि आप सत्य नारायण की कथा पढ़ती और सुनती हैं तो यह आपके पूरे परिवार के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।
  • यदि आपकी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति धनु राशि में है तो आप कोई शुभ कार्य खरमास के दौरान कर सकते हैं और इसका आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा।
  • खरमास के दौरान यदि आप सूर्य को नियमित रूप से जल देते हैं और आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठकरते हैं तो यह विशेष रूप से फलदायी हो सकता है।
  • इस माह में आप जितनी ईश्वर की आराधना, जप और उपवास करते हैं वह उतना ही आपके भावी जीवन के लिए अच्छा माना जाता है।
  • खरमास के पूरे महीने में आप तुलसी को नियमित जल दें और तुलसी के पास नियमित रूप से दीपक प्रज्वलित करें।

अगर आप पूरे महीने यहां बताए नियमों का पालन करती हैं तो सदैव सुख समृद्धि बनी रहती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।