kharmas mein kya kharide kya na kharide

Kharmas Niyam 2025: क्या खरमास में सोने, चांदी या नए कपड़े खरीदने चाहिए?

जब सूर्य और बृहस्पति एक साथ आते हैं या सूर्य बृहस्पति की राशि में होता है तो सूर्य का तेज बृहस्पति के शुभ प्रभाव को कुछ हद तक कम कर देता है जिससे शुभ और मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है।
Editorial
Updated:- 2025-12-13, 13:14 IST

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, खरमास वह अवधि होती है जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं जिसे धनु संक्रांति भी कहा जाता है। इस अवधि में जो लगभग 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलती है, सूर्य देव गुरु बृहस्पति की राशि में होते हैं। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से सूर्य को सभी ग्रहों का राजा और आत्मा का कारक माना जाता है जबकि बृहस्पति को धर्म, ज्ञान और शुभ कार्यों का कारक माना जाता है। जब सूर्य और बृहस्पति एक साथ आते हैं या सूर्य बृहस्पति की राशि में होता है तो सूर्य का तेज बृहस्पति के शुभ प्रभाव को कुछ हद तक कम कर देता है जिससे शुभ और मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है। यह माना जाता है कि इन दिनों में किए गए शुभ कार्यों का पूर्ण और वांछित फल प्राप्त नहीं होता है, इसलिए यह समय आत्मचिंतन, दान और पूजा-पाठ के लिए अधिक उपयुक्त माना जाता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या खरमास के दौरान फिर शादी की शौपिंग, नए कपड़े लेना, सोना-चांदी आदि खरीदना ये सब काम करना सही है या नहीं? आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से। 

क्या खरमास में सोना-चांदी खरीद सकते हैं? 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, खरमास में सोना और चांदी जैसी महंगी धातुएं या चल संपत्ति जैसे कि प्लॉट, घर, नई गाड़ी आदि खरीदने की मनाही नहीं होती है, लेकिन खरमास के समय को क्योंकि अशुभ माना जाता है ऐसे में ज्योतिष गणना कहती है कि खरमास में इन सब वस्तुओं को खरीदने से इनसे लाभ क बजाय हानि मिलती है।

what to buy in kharmas

इसका एक कारण यह भी है कि सोना सूर्य का सूचक है और चांदी चंद्रमा की। जब सूर्य बृहस्पति की राशि में जाते हैं तो इससे सूर्य की चाल धीमी हो जाती है और साथ ही अन्य सभी ग्रह भी अशुभ स्थिति में आ जाते हैं। ऐसे में सोना-चांदी खरीदना सूर्य और चंद्रमा दोनों ग्रहों को कुंडली में और भी ज्यादा कमजोर करने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवान विष्णु की 2 बेटियां? जानें क्यों नहीं होती है इनकी पूजा

क्या खरमास में नए कपड़े खरीद सकते हैं? 

खरमास में नए कपड़े खरीदने पर किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि खरमास में आप जो भी वस्त्र खरीदें वो पूजा-पाठ के लिए इस्तेमाल में लाए जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि वस्त्र सुख-समृद्धि का सूचक माना जाता है और खरमास में पूजा-पाठ के लिए वस्त्र खरीदने से घर में खुशहाली आती है।

what not to buy in kharmas

वहीं, दूसरी ओर अगर आप विवाह से जुड़ी खरीदारी के दौरान वस्त्र खरीदते हैं तो यह अशुभ है। असल में सूर्य को सिर्फ संसार की ऊर्जा ही नहीं बल्कि वैवाहिक जीवन की ऊर्जा का स्रोत भी माना जाता है। चूंकि खरमास में सूर्य कमजोर स्थिति में होते हैं ऐसे में शादी के लिए कपड़े खरीदना वैवाहिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव को बढ़ाता है। 

यह भी पढ़ें: Surya Dev Pujan Vidhi: सौभाग्य प्राप्ति के लिए रविवार के दिन इस विधि से करें सूर्य पूजा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;