image

Kharmas Niyam 2025: खरमास के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं? पंडित जी से जानें ये नियम

खरमास का समय वह समय होता है जब किसी भी तरह का शुभ काम करने से मना किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप इस पूरे महीने कुछ नियमों का पालन करें तो उसके शुभ प्रभाव दिखाई देते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-15, 13:20 IST

हिंदू धर्म के अनुसार खरमास को अत्यंत विशेष अवधि माना जाता है। इस दौरान किसी भी शुभ काम को करने की मनाही होती है और ऐसा माना जाता है कि इस दौरान किया गया पूजा-पाठ आपके जीवन में शुभ लाभ प्रदान कर सकता है। हिंदू पंचांग की मानें तो इस साल खरमास 15 दिसंबर 2025 को आरंभ हो रहा है। माना जाता है कि जब सूर्य देव वृश्चिक राशि से निकलकर गुरु की राशि धनु में प्रवेश करते हैं तब खरमास का आरंभ होता है। इस साल खरमास 15 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी 2026 तक रहेगा। वहीं जैसे ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे खरमास का समाप्त हो जाएगा। मान्यता के अनुसार इस पूरी अवधि में विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लगा दी जाती है और वहीं कुछ शुभ काम करने की सलाह दी जाती है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें खरमास के नियमों के बारे में और इस दौरान किन कामों को करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ये भी जानें विस्तार से।

खरमास क्या होता है?

हिंदू धर्म में खरमास को बहुत विशेष अवधि के रूप में माना जाता है। इस समय सूर्य धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं। इस दौरान कुछ विशेष नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है। शास्त्रों के अनुसार, खरमास का समय किसी भी नए शुभ कार्य, विवाह, गृह प्रवेश, नया निर्माण या मंगल कार्य शुरू करने के लिए उचित नहीं माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस अवधि में भगवान सूर्य देव अपने वाहन रथ के थकने के कारण कमजोर अवस्था में आ जाते हैं, जिससे किसी भी शुभ कार्य के परिणाम अपेक्षित नहीं माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Kharmas 2025: 15 या 16 दिसंबर कब से शुरू होगा खरमास? जानें समापन तिथि, महत्व, नियम और धार्मिक मान्यताएं

खरमास के दौरान क्या नहीं करना चाहिए?

खरमास के दौरान कुछ शुभ काम करने की मनाही होती है और ऐसा कहा जाता है कि इस अवधि में आपको कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। आइए जानें इस दौरान किन कामों को करने से मना किया जाता है-

what not to do in kharmas

  • ज्योतिष के अनुसार खरमास के दौरान विवाह करना पूरी तरह से वर्जित माना जाता है। इस समय किए गए विवाह बाद में समस्याएं पैदा कर सकते हैं।
  • खरमास के दौरान आपको नए घर में प्रवेश करने या मकान बदलने से बचना चाहिए। इस समय गृह प्रवेश को शुभ नहीं माना जाता है।
  • खरमास के दौरान आपको निर्माण कार्य से भी बचना चाहिए। चाहे वह नए घर का निर्माण हो या दुकान खरीदना हो, इन कामों से बचने की सलाह दी जाती है।
  • खरमास के दौरान आपको नई गाड़ी या महंगे सामान जैसे सोने के सामान की खरीदारी से बचना चाहिए। खरमास में की गई बड़ी खरीद आर्थिक हानि या बेवजह खर्च का कारण बन सकती है।
  • इस दौरान आपको नया बिजनेस शुरू करने से भी बचना चाहिए और नाई नौकरी से भी बचने की सलाह दी जाती है।
  • आपको इस दौरान जमीन से जुड़े किसी भी छोटे या बड़े सौदे से बचना चाहिए। इससे आपके जीवन में विवाद हो सकते हैं।
  • खरमास के दौरान आपको बिजनेस से जुड़ी कोई यात्रा भी नहीं करनी चाहिए, लेकिन आप धार्मिक यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Kharmas Niyam 2025: खरमास में कौन-कौन से धार्मिक काम करने चाहिए? जानें लाभ

खरमास के दौरान क्या करना चाहिए?

जिस प्रकार खरमास के दौरान कुछ काम करने से मन किया जाता है उसी तरह से इस दौरान कुछ विशेष काम करने की सलाह भी दी जाती है। आइए जानें उनके बारे में विस्तार से-

  • यदि आप इस दौरान भागवत कथा, रामायण और गीता का पाठ करें तो अत्यंत शुभ माना जाता है, इस दौरान पूजा-पाठ को बहुत फलदायी माना जाता है और इससे जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
  • इस दौरान रोज प्रातः सूर्य को अर्घ्य देते समय सूर्य के मंत्रों का जाप करें और आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें तो अत्यंत शुभ माना जाता है।

hanuman chalisa ka path

  • खरमास की अवधि में आपको नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने की सलाह दी जाती है। हनुमान जी की कृपा से सभी बाधाएं दूर होती हैं और मन प्रसन्न रहता है।
  • खरमास के दौरान आपको तुलसी माता की नियमित पूजा करनी चाहिए, इससे  जीवन की नकारात्मकता दूर होती है।
  • इस दौरान सूर्य को अर्घ्य देना बहुत शुभ माना जाता है। इस अवधि में सूर्य देव की शक्ति बढ़ाने और उनके अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए नियमित अर्घ्य देना बहुत शुभ माना जाता है।
  • खरमास के दौरान आपको अपनी सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों को दान देना चाहिए। यदि आप इस दौरान ऊनी वस्त्रों का दान करें और जरूरतमंदों को धन दान स्वरुप दें तो बहुत शुभ होता है।

यदि आप खरमास की पूरी अवधि में यहां बताए नियमों का पालन करती हैं तो जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;