herzindagi
plants pics

घर के मुख्य द्वार पर रख सकते हैं ये पौधे, जीवन में आएगी खुशहाली

घर में हरियाली को शामिल करना बेहद अच्छा माना जाता है। लेकिन आप किस पौधे का चयन करती हैं, इसका एक गहरा प्रभाव घर व घरवालों पर पड़ता है। वास्तु के अनुसार ऐसे कई पौधे होते हैं, जिन्हें मुख्य द्वार पर लगाना काफी अच्छा माना जाता है।
Editorial
Updated:- 2023-01-27, 13:17 IST

आज के समय में हर कोई अपने घर में पौधों को रखना पसंद करता है। घर के अंदर से लेकर बाहर तक पौधों को लगाना कई मायनों में अच्छा माना जाता है। ये ना केवल आपके घर और इसके आसपास की हवा को साफ करने में मदद करते हैं, बल्कि आपको मानसिक तौर पर शांति का अहसास करवाते हैं। यूं तो घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम अपने घर में कई तरह के पौधों को जगह देते हैं। लेकिन अगर पौधों का चयन करते समय वास्तु का भी ध्यान रखा जाए तो इससे इनका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।

ऐसे कई पौधे होते हैं, जिन्हें अगर घर के मुख्य द्वार पर रखा जाता है तो इससे घर में खुशियां ही खुशियां आती हैं। इतना ही नहीं, मेन डोर के लिए पौधों का चयन करते समय आपको उनकी दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में वास्तु शास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने घर के मेन डोर पर रखना चाहिए-

इसे जरूर पढ़ें- Vastu Tips: घर के मंदिर में वास्तु के अनुसार रखें शिवलिंग

main door vastu

पूर्व या उत्तर दिशा में हो मुख्य द्वार

अगर आपके घर का मुख्य द्वार पूर्व, उत्तर या फिर उत्तर पूर्व दिशा में हैं तो ऐसे में आप वहां पर छोटे साइज के सुगंधित पौधे रख सकते हैं। ध्यान रखें कि ऐसे पौधों को वहां पर रखें, जिनका साइज डेढ़-दो फीट से अधिक ना हो। आप तुलसी, मिंट, धनिया आदि के प्लांट को लगा सकते हैं। जब आप घर में प्रवेश करते हैं तो इनकी खुशबू के कारण व्यक्ति का मन प्रफुल्लित होता है। ऐसे में उनके मन के नकारात्मक विचार या टेंशन दूर होती है।

यह विडियो भी देखें

दक्षिण-पूर्व में हो मुख्य द्वार

दक्षिण-पूर्व दिशा अग्नि की दिशा मानी गई है और अगर आपके घर का मुख्य द्वार इस दिशा में है तो ऐसे में आप वहां पर बैम्बू प्लांट लगा सकते हैं। इस दिशा में बैम्बू प्लांट आपके घर में खुशहाली लाता है और व्यक्ति को पैसे की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। इसके अलावा, आप यहां पर ऑरेंज कलर की बोनसाई भी लगा सकते हैं। इससे भी व्यक्ति धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है।

इसे जरूर पढ़ें- Vastu Tips: घर में इस तरह रखें पीतल का कछुआ, आएगी सुख समृद्धि

keep these plants at the main door of the house

दक्षिण-पश्चिम में हो मुख्य द्वार

दक्षिण-पश्चिम दिशा को नैऋत्य कोण कहा जाता है। दक्षिण के मध्य दिशा से लेकर पश्चिम के मध्य तक अगर कहीं पर भी आपका मेन गेट बनता है तो ऐसे में आप वहां पर ऐसे पौधे लगाएं, जिनके पत्ते मोटे होते हैं। मसलन, आप यहां पर ब्लैक फाइकस का प्लांट लगा सकती हैं। कोशिश करें कि आप यहां पर बड़े पौधे लगाएं, जिनके पत्ते मोटे हो। इस दिशा में ऐसे पौधे आपके जीवन में स्थायित्व लेकर आते हैं।

उत्तर-पश्चिम दिशा में हो मुख्य द्वार

अगर आपके घर का मुख्य द्वार उत्तर -पश्चिम दिशा में है तो ऐसे में आप मध्यम आकार के पौधों को वहां पर लगा सकती हैं। आप पाम की कई अलग-अलग वैरायटी के पौधों को यहां पर रख सकती हैं। ऐसे पौधे परिवार में आपसी प्रेम को बढ़ाते हैं। साथ ही साथ, इससे व्यक्ति के जीवन में प्रसन्नता भी आती है।

तो अब आप भी अपने घर के मुख्य द्वार पर इन पौधों को रखें और अपने जीवन में खुशहाली को आमंत्रण दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।