आपके घर के किसी न किसी कोने में भी छिपकलियों का आतंक जरूर रहता होगा। यह बेडरूम, किचन से लेकर अलमारियों तक में घुस जाती हैं। इन छिपकलियों को रोकने के आप चाहे जितने उपाय कर लो ये जाने का नाम नहीं लेती हैं। वहीं कुछ लोग इनसे बहुत डरते हैं तो कुछ लोगों को इनको देखकर घिन भी आती है। ऐसे में इनको घर से बाहर करने के प्रयास करते रहते हैं। हम लोग कमरे या बाथरूम में छिपकली के आ जाने पर उसको झाड़ू, डंडे आदि की मदद से बाहर निकालने लगते हैं, लेकिन बाहर जाने के बाद वो फिर दुबारा घर में आ जाती है। ऐसे में हम इनसे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह की तरकीब सोचते रहते हैं।
यदि आप भी सारे उपाय करके परेशान हो चुकी हैं, तो आज हम आपको चिपकी भगाने की एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आपके घर की सारी छिपकलियां छूमंतर हो सकती हैं। आज हम आपको एक पक्षी के पंख की मदद से छिपकली भगाने का तरीका बताने जा रहे हैं। आप भी इस तरकीब को एक बार जरूर अपनाकर देख सकती हैं।
मोर तो आप सभी ने देखा होगा। साथ ही, उसके सुंदर पंख आपका मन मोहित कर लेते हैं। यह सुंदर सी दिखने वाले मोर पंख से आप छिपकली को अपने घर से गायब कर सकती हैं। जी हां आपने सही सुना है, यदि आप अपने घर में मोर पंख लाकर लगा देते हैं, तो उस जगह आपको छिपकली नजर नहीं आएंगी। मैंने इस ट्रिक को खुद अपने घर में आजमा कर देखा है। आपको इसके लिए करना बस इतना है कि मार्केट से आप कई मोर पंख खरीद लाएं। अब इनको घर के उन कमरों में लगा दें जहां पर सबसे ज्यादा छिपकली नजर आती हैं।
ये भी पढ़ें: Easy Tips: बिना मारे ही छिपकलियों को घर से छूमंतर कर सकते हैं ये घरेलू नुस्खे
यह विडियो भी देखें
अब सवाल ये आता है कि मोर पंख से छिपकली क्यों भागने लगती हैं, तो आपको बता दें इस पंख में एक प्राकृतिक महक होती है। ऐसा कहा जाता है कि इस बड़े से पंख को देखकर छिपकली को किसी शिकारी पक्षी की उपस्थिति के डर का अहसास होने लगता है। इसके साथ ही मोरपंख के रंग काफी चमकीले और डार्क होते है और छिपकली चमकीली चीजों से दूर भागती हैं।
ये भी पढ़ें: कीड़े-मकौड़ों से हैं परेशान, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।