छिपकलियों का घर से सफाया कर सकता है इस पक्षी का पंख, जरूर ट्राई करें ये तरीका

Lizards Keep Away Trick: यदि आपके घर में भी छिपकलियों ने डेरा जमा लिया है और वो जाने का नाम नहीं ले रही हैं, तो आज हम आपको एक आसान सी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिससे आप छिपकलियों को घर से भगा सकती हैं।
peacock feathers for lizards

आपके घर के किसी न किसी कोने में भी छिपकलियों का आतंक जरूर रहता होगा। यह बेडरूम, किचन से लेकर अलमारियों तक में घुस जाती हैं। इन छिपकलियों को रोकने के आप चाहे जितने उपाय कर लो ये जाने का नाम नहीं लेती हैं। वहीं कुछ लोग इनसे बहुत डरते हैं तो कुछ लोगों को इनको देखकर घिन भी आती है। ऐसे में इनको घर से बाहर करने के प्रयास करते रहते हैं। हम लोग कमरे या बाथरूम में छिपकली के आ जाने पर उसको झाड़ू, डंडे आदि की मदद से बाहर निकालने लगते हैं, लेकिन बाहर जाने के बाद वो फिर दुबारा घर में आ जाती है। ऐसे में हम इनसे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह की तरकीब सोचते रहते हैं।

यदि आप भी सारे उपाय करके परेशान हो चुकी हैं, तो आज हम आपको चिपकी भगाने की एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आपके घर की सारी छिपकलियां छूमंतर हो सकती हैं। आज हम आपको एक पक्षी के पंख की मदद से छिपकली भगाने का तरीका बताने जा रहे हैं। आप भी इस तरकीब को एक बार जरूर अपनाकर देख सकती हैं।

मोर पंख से भागेंगी छिपकली

peacock feather

मोर तो आप सभी ने देखा होगा। साथ ही, उसके सुंदर पंख आपका मन मोहित कर लेते हैं। यह सुंदर सी दिखने वाले मोर पंख से आप छिपकली को अपने घर से गायब कर सकती हैं। जी हां आपने सही सुना है, यदि आप अपने घर में मोर पंख लाकर लगा देते हैं, तो उस जगह आपको छिपकली नजर नहीं आएंगी। मैंने इस ट्रिक को खुद अपने घर में आजमा कर देखा है। आपको इसके लिए करना बस इतना है कि मार्केट से आप कई मोर पंख खरीद लाएं। अब इनको घर के उन कमरों में लगा दें जहां पर सबसे ज्यादा छिपकली नजर आती हैं।

कैसे लगाएं मोर पंख

  • यदि आपके कमरे में कहीं मोर पंख लगाने की जगह नहीं है, तो आप उसको टेप की मदद से दीवार और चिपका भी सकती हैं।
  • इसके अलावा आप मोर पंख को खिड़की-दरवाजों में भी कहीं फंसा सकती हैं। कभी-कभी इन जगहों से भी छिपकली घर में प्रवेश कर जाती हैं।
  • हमेशा जिस पर दरवाजे या रोशनदान से छिपकली आती हों उसको बंद ही रखने की कोशिश करें।

क्यों भागती हैं मोर पंख से छिपकली ?

lizard

अब सवाल ये आता है कि मोर पंख से छिपकली क्यों भागने लगती हैं, तो आपको बता दें इस पंख में एक प्राकृतिक महक होती है। ऐसा कहा जाता है कि इस बड़े से पंख को देखकर छिपकली को किसी शिकारी पक्षी की उपस्थिति के डर का अहसास होने लगता है। इसके साथ ही मोरपंख के रंग काफी चमकीले और डार्क होते है और छिपकली चमकीली चीजों से दूर भागती हैं।

ये भी पढ़ें: कीड़े-मकौड़ों से हैं परेशान, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP