Easy Tips: बिना मारे ही छिपकलियों को घर से छूमंतर कर सकते हैं ये घरेलू नुस्खे

क्या आप भी छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे को अपनाकर थक चु्की हैं? फिर भी नहीं मिल रही मुक्ति, तो यहां जानिए इससे हमेशा के लिए छुटकारा पाने के सरल उपाय।

how can I get rid of lizards permanently at home

छिपकलियां यूं तो हर मौसम में घर के किचन, बाथरूम और बेडरूम में नजर आती हैं। पर, यह खासकर गर्मी के समय में बहुत ज्यादा दिखाई देती है। इसके कारण महिलाएं काफी ज्यादा परेशान भी रहती हैं। छिपकली से छुटकारा पाने के लिए वे मार्केट से कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट लेकर इस्तेमाल करती हैं। कुछ लोग छिपकली को मारने वाली स्प्रे या दवाओं का भी उपयोग करते हैं। पर, आज हम आपको छिपकली को बिना मारे इससे निजात पाने की टिप्स बताने वाले हैं।

छिपकलियों से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?

how to get rid of lizards

लाल और काली मिर्च से छिपकली को भगाने में मिलेगी मदद

लाल मिर्च, काली मिर्च और धनिया पाउडर जैसी तीखी मसालों की गंध भी छिपकलियों को भगाने में प्रभावी हो सकता है। आप इन मसालों को पानी में मिलाकर होममेड स्प्रे तैयार कर सकते हैं और जगहों जगहों पर इसका छिड़काव कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो इसके पाउडर कोनों में छिड़क भी सकते हैं।

तंबाकू की मदद से भगाएं छिपकली

तंबाकू की तीखी गंध भी छिपकलियों को दूर रखने में मदद करती है। इसके लिए आप थोड़ा सा तंबाकू पानी में मिलाकर घोल बना लें और फिर उसे स्प्रे कर सकते हैं।

लहसुन और प्याज से दूर हो सकती है छिपकली

लहसुन और प्याज की तीखी गंध छिपकलियों को दूर रखने में मददगार होती है। आप इनकी कच्ची फली को लेकर या उसका रस निचोड़ कर कोनों में रख सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो पानी में मिलाकर इससे स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं। जिस जगह छिपकली ज्यादा आती है, उन जगहों पर इसे छिड़क दें। इस नुस्खे से छिपकलियां तुरंत भाग जाएंगी।

छिपकलियों को भगाने में पुदीना हो सकता है कारगर

पुदीने की गंध से छिपकलियों को पसंद नहीं होती है। ऐसे में छिपकली से निजात पाने के लिए आप पुदीने की पत्तियां कोनों में रख सकते हैं। आप चाहें तो पुदीने का तेल पानी में मिलाकर स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं।

कपूर की गंध से छिपकलियों से मिल सकती है राहत

how to get rid of lizards naturally

कपूर की तीखी गंध भी छिपकलियों को दूर रखने में मदद करती है। आप कपूर के टुकड़े को कोनों में रख सकते हैं या फिर कपूर को पानी में मिलाकर स्प्रे तैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-महत्वपूर्ण संकेत देता है छिपकली का गिरना, आप भी जानें

छिपकलियों से निजात पाने के कुछ अन्य उपाय

  • अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखें।
  • बाहर से आने वाली रोशनी को कम करें। यह छिपकलियों को आकर्षित करती है।
  • अपने घर के आसपास के पेड़ों और झाड़ियों को काटें। ताकि छिपकलियों के घर आने की संभावना को कम किया जा सके।
  • घर को साफ-सुथरा रखें और खाने का सामान खुला न छोड़ें।

इसे भी पढ़ें-घर के मुख्य द्वार पर छिपकली का आना देता है कुछ खास संकेत, हो सकते हैं मालामाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP