herzindagi
image

Chhipkali Bhagane Ka Tarika: किचन के डिब्बे में छिपा है छिपकलियों से छुटकारा पाने का राज, जान लें नाम और इस्तेमाल का तरीका

Chhipkali Bhagane Ke Upay: छिपकलियों को किसी भी तरह की तेज गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है। ऐसे में, अगर आप तेज गंध वाली चीजों का इस्तेमाल करती हैं, तो यह आपके घर से दुम दबाकर भागने लगती हैं। आइए हम आपको कुछ ऐसी चीजों के इस्तेमाल के बारे में बताते हैं, जिससे आपकी छिपकलियों को कैसे भगाएं वाली परेशानी कम हो सकती है।
Updated:- 2025-07-14, 16:14 IST

गर्मी के मौसम में छिपकलियों से लगभग हर कोई परेशान होता है। ये खाने की चीजों को दूषित करने के साथ-साथ घरों में गंदगी भी फैलाती हैं। अगर आप इनसे छुटकारा पाने के आसान और घरेलू तरीके ढूंढ रही हैं, तो आपको कहीं दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है। दरअसल छिपकलियों से पीछा छुड़ाने का राज आपकी किचन के डिब्बे में ही छिपा है। जी हां, यहां हम आपको ऐसी चीज के इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं, जिसका आप अक्सर उपयोग करती हैं और ये छिपकलियों को भगाने में भी कमाल कर सकती है। तो चलिए उस खास चीज का नाम और उसके इस्तेमाल करने का तरीका जान लेते हैं, जिससे आपके घरों से छिपकलियां हमेशा के लिए दूर भाग जाएंगी।

किचन में रखी इन चीजों से भगाएं छिपकली

How to get rid of lizard

छिपकलियों को घर से दूर भगाने के लिए आपको इंसैक्ट कीलर खरीदने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आपके किचन में ही इससे छुटकारा पाने का राज छिपा है। दरअसल, आप किचन के डिब्बे में रखें पिपर और तेज पत्ते का सही तरीके से इस्तेमाल करके अपने घरों से छिपकलियों को कोसों दूर भगा सकती हैं। इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जान लेना बेहद जरूरी है।

छिपकलियों से छुटकारा पाने का घरेलू नुस्खा

  • कुछ तेज पत्तों को मसलकर या तोड़कर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। 
  • इसके बाद, इसे ग्राइंडर में पीसकर पाउडर बना लें।
  • पिपर के कुछ दानों को कूटकर या काली मिर्च पाउडर तैयार कर लें।
  • अब एक एक मग पानी में 2से 3 चम्मच इन पाउडर को मिलाएं और 5 मिनट तक इसे उबालें।
  • फिर, गैस बंद करके इस लिक्विड को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। 
  • अब, एक स्प्रे की बोतल में इस मिश्रण को भर लें।

इसे भी पढ़ें-छिपकलियों का घर से सफाया कर सकता है इस पक्षी का पंख, जरूर ट्राई करें ये तरीका

यह विडियो भी देखें

होममेड स्प्रे का ऐसे करें इस्तेमाल 

How to get rid of lizards

  • घर में तैयार इस सॉल्यूशन को घर के उन कोनों में छिड़कें, जहां छिपकलियां सबसे ज्यादा नजर आती हैं।
  • इसके अलावा, अलमारियों के नीचे और सिंक के आसपास आदि शंकरी जगहों पर भी इस स्प्रे का छिड़काव अवश्य करें।
  • तेज पत्ते की तेज गंध छिपकलियों को उन जगहों पर आने से रोक सकती है।

इसे भी पढ़ें- दीवारों पर छिपकलियों ने मचा रखा है आतंक? कपूर वाला यह 1 वायरल नुस्खा दिखाएगा घर के बाहर का रास्ता

बरतें ये सावधानियां

how to remove lizards from kitchen

  • तेज गंध कुछ लोगों को परेशान कर सकती है। यदि आपको पिपर की गंध से एलर्जी है, तो इस उपाय का उपयोग न करें। 
  • बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
  • इस्तेमाल करने से पहले हाथों में दस्ताने जरूर पहनें।
  • इसे छूने के बाद, आंख या चेहरे को बिल्कुल टच न करें। 

इसे भी पढ़ें- किचन की दीवारों पर दिखने लगी है छिपकली? प्याज वाला वायरल नुस्खा दिखाएगा घर से बाहर का रास्ता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।