KBC 14: इस दिन से शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन, जानिए शो के बारे में सबकुछ

कौन बनेगा करोड़पति शो का जल्द ही कमबैक करने वाला है। शो के बारे में जानने के लिए पढ़े पूरा आर्टिकल। 

 
kaun banega crorepati season  starting date

कुछ रियलिटी शो को लोग बहुत पसंद करते हैं। कौन बनेगा करोड़पति भी ऐसे ही शो में से एक है। फिर चाहे कोई बच्चा हो या बड़ा हर कोई इस शो को बहुत एक्साइटेड होकर देखता है। लंबे समय से फैंस केबीसी के नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। जल्द ही केबीसी का नया सीजन कमबैक करने वाला है। हाल ही में शो का प्रोमो आया है जिसमें आमिर खान से लेकर मैरी कॉम तक सब नजर आ रहे हैं। वहीं शो के होस्ट की भूमिका अमिताभ बच्चन ही निभाएंगे। जानिए कब शुरू होगा केबीसी का 14वां सीजन और सारी डिटेल।

कब शुरू होगा KBC 14

इस साल पूरा भारत स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का पर्व मना रहा है। ऐसे में शो की शुरुआत के लिए अगस्त का महीना चुना गया है। सोनी लिव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का प्रोमो शेयर किया और कैप्शन में लिखा "7 अगस्त से रात 9 बजे, शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति का नया अध्याया। होगा आजादी का महापर्व।" वहीं प्रोमो में अमिताभ बच्चन के अलावा आमिर खान, मैरी कॉम, सुनील छेत्री और मिताली मधुमिता जैसे चेहरे देखने को मिलेंगे। शो के पहले एपिसोड में खूब मनोरंजन होता नजर आ रहा है।

जानें कितने दिन प्रसारित होगा शो

7 अगस्त रविवार से शो की शुरुआत हो रही है। इसके बाद 8 अगस्त से हर रोज शो के नए एपिसोड टेलीकास्ट होंगे। सोमवार से लेकर गुरुवार तक देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग इस शो का हिस्सा बनेंगे और शुक्रवार को शो में किसी स्पेशल गेस्ट को बुलाया जाएगा।

इस बार बढ़ेगा इनाम

कौन बनेगा करोड़पति जीतने वाले खिलाड़ी को करोड़ो में पैसे मिलते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है इस बार शो की राशि बढ़ाकर 7.5 करोड़ कर दी गई है। इससे पहले वाले सीजन में खिलाड़ी को जीतने पर 7 करोड़ का इनाम मिला था। बताया जा रहा है कि इस बार का सीजन पहले के मुकाबले बहुत दिलचस्प होने वाला है। साथ ही देश के आजादी के 75 साल पूरे होने पर विशेष एपिसोड भी टेलिकास्ट होगा।

इसे भी पढ़ेंःMadhuri Dixit के गाने पर झूम उठे कोरियन स्टूडेंट, वीडियो देख आप भी कहेंगे 'वाह'

फैंस कौन बनेगा करोड़पति शो के नए सीजन के लिए बहुत उत्सुक हैं। इस बार के शो में इनाम भी ज्यादा रखा गया है। ऐसे में आप केबीसी के 14वें सीजन को लेकर कितने एक्साइटेड हैं? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:sonytvofficial/Instagram

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP