who can perform kanya daan if a girl does not have parents

जिसके माता-पिता न हों उस लड़की का कन्या दान कौन कर सकता है?

'कन्या का दान' यह दर्शाता है कि अब बेटी अपने नए जीवनसाथी के साथ एक नया जीवन शुरू करने जा रही है। यह रस्म न केवल भावनात्मक होती है बल्कि इसका गहरा धार्मिक और सामाजिक महत्व भी है।
Editorial
Updated:- 2025-11-07, 14:09 IST

हिंदू विवाह परंपरा में कन्यादान का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है जिसे सबसे बड़ा दान माना जाता है। यह वह रस्म है जिसमें वधू के माता-पिता या उनके स्थान पर कोई अन्य अभिभावक अपनी बेटी को वर को सौंपते हैं। इसका शाब्दिक अर्थ है 'कन्या का दान' जो यह दर्शाता है कि अब बेटी अपने नए जीवनसाथी के साथ एक नया जीवन शुरू करने जा रही है। यह रस्म न केवल भावनात्मक होती है बल्कि इसका गहरा धार्मिक और सामाजिक महत्व भी है। लेकिन जब किसी लड़की के माता-पिता जीवित न हों, तो यह सवाल उठता है कि इस पवित्र और महत्वपूर्ण रस्म को कौन पूरा करेगा। आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से

जिस लड़की के माता-पिता न हों उसका कन्यादान कौन कर सकता है?

अगर किसी लड़की के माता-पिता नहीं हैं तो कन्यादान की रस्म को पूरा करने के लिए परिवार के सबसे नजदीकी और योग्य अभिभावक आगे आते हैं। सबसे पहला और सबसे आम विकल्प लड़की का बड़ा भाई होता है।

jiske mata pita na ho us ladki ka kanya daan kaun karta hai

अगर भाई बड़ा नहीं है तो बड़ी बहन भी यह रस्म निभा सकती है। भाई या बहन को माता-पिता के समान ही अधिकार और जिम्मेदारी दी जाती है क्योंकि वे लड़की के सबसे नज़दीकी रक्त संबंधी होते हैं यानी कि उनका लड़की से खून का रिश्ता होता है।

यह भी पढ़ें: कब होगी आपकी शादी? कुंडली में बन रहे योग बताएंगे लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज...पंडित जी बता रहे हैं जरूरत की बात

अगर लड़की के दादा-दादी या नाना-नानी जीवित हैं तो वे भी माता-पिता की जगह कन्यादान कर सकते हैं। परंपरा के अनुसार, ये रिश्तेदार परिवार के मुखिया माने जाते हैं और इनका आशीर्वाद सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है।

jiske mata pita na ho us ladki ka kanya daan kaun kar sakta hai

पैतृक परिवार में,चाचा-चाची या ताऊ-ताई भी यह जिम्मेदारी उठा सकते हैं। ये रिश्तेदार माता-पिता की अनुपस्थिति में लड़की के अभिभावक की भूमिका निभाते हैं। कई स्थानों पर मामा को भी बहुत सम्मान दिया जाता है। मामा-मामी भी खुशी-खुशी कन्यादान की रस्म पूरी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Astro Tips For Happy Married Life: वैवाहिक जीवन में मिठास लाने के लिए आप भी आजमाएं ये उपाय, जीवनसाथी से अनबन हो सकती है दूर 

अगर आपके परिवार में से कोई भी ऐसा नहीं है जो आपका कन्या दान कर सके तो ऐसे में धर्म ये कहता है कि लड़के के माता-पिता आगे बढ़कर लड़की का कन्या दान कर सकते हैं क्योंकि बहु भी बेटी ही होती है अगर आप उसे उस रूप में स्वीकार करें तो।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
जल्दी विवाह के लिए कौन सा उपाय करें?
जल्दी विवाह के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करना, गुरुवार का व्रत रखना और 'ॐ गौरीशंकराय नमः' मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए क्या दान करना चाहिए?
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए लाल सिंदूर, इत्र, केसर और चने की दाल दान करना शुभ होता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;