एकता कपूर का स्‍टूडियो हुआ सील, 'कसौटी जिंदगी की-2' के अनुराग बासु एक्‍टर पार्थ समथान भी हुए कोरोना पॉजिटिव

'कसौटी जिंदगी की-2' के अनुराग बासु एक्‍टर पार्थ समथान के कोरोना संक्रमित होने के बाद एकता कपूर का शूटिंग सेट हुआ सील। सभी कर रहे हैं पार्थ के ठीक होने की कामना। 

parth samthan covid
parth samthan covid

कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपने पैर पसारता जा रहा है। आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिनों बॉलिवुड और टीवी इंडस्‍ट्री के कई कलाकार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। बीती 12 जुलाई को ही एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की-2' में अनुराग बासु की भूमिका निभा रहे एक्‍टर पार्थ समथान के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है।

पार्थ समथान का इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट

पार्थ समथान ने खुद ही इस बात को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कंफर्म किया है कि उनकी टेस्‍ट रिपोर्ट में वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। पार्थ ने अपनी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा है, ' मैं कोरोना से संक्रमित हो चुका हूं। मेरे अंदर कोविड-19 संक्रमण के माइल्‍ड लक्षण पाए गए हैं। मैं सभी से रिक्‍वेस्‍ट करना चाहता हूं कि जो भी लोग बीते कुछ दिनों के अंदर मेरे करीब आए हैं या मैं जिन से मिला हूं, वह सभी डॉक्‍टर के पास जाएं और अपना टेस्‍ट करवाएं। मैं बीएमसी के टच में हूं और डॉक्‍टर्स की बताई गाइडलाइंस को फॉलो कर रहा हूं। मैंने घर पर ही खुद को सेल्‍फ क्‍वारंटीन किया है। आप सब लोग जो मुझे इतना सपोर्ट कर रहे हैं, मैं उनका धन्‍यवाद कहना चाहता हूं। कृपया आप भी सुरक्षित रहें और अपना ध्‍यान रखें। '

इसे जरूर पढ़ें: अभिषेक बच्‍चन ने ट्वीट कर किया कंफर्म ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और आराध्‍या बच्‍चन भी हैं कोविड-19 पॉजिटिव

पार्थ को सभी कर रहे हैं सपोर्ट

पार्थ ने जब से अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर दी है, तब से टीवी इंडस्‍ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्‍ट्री तक के लोग उनकी सलामती की कामना कर रहे हैं। टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की-2' में कोमोलिका की दमदार भूमिका निभा चुकी हिना खान ने पार्थ को मैसेज किया है और कहा है, ' ईश्‍वर तुम्‍हें जल्‍दी ठीक करे। तुम्‍हारा स्‍वास्‍थ अच्‍छा हो और तुम मजबूत बने रहो। अपना ख्‍याल रखो दोस्‍त । जरूरत पड़े तो कॉल करना , मैं तुम्‍हारे घर के बेहद नजदीक रहती हूं।' एक्‍ट्रेस करिश्‍मा तन्‍ना ने भी पार्थ के जल्‍दी ठीक हो जाने की कामना की है। वहीं 'कसौटी जिंदगी की-2' में मिस्‍टर बजाज की भूमिका निभा रहे करण सिंह ग्रोवर की वाइफ एवं एक्‍ट्रेस बिपाशा बसु ने पार्थ को सपोर्ट करते हुए लिखा है, 'जब तक हालात ठीक नहीं हो जाते सारी शूटिंग्‍स बंद कर देनी चाहिए क्‍योंकि एक कलाकार को कैमरे को बिना किसी प्रोटेक्‍शन के ही फेस करना होता है और ऐसे में उसके कोरोना संक्रमित होने के चांसेज बढ़ जाते हैं।'

इसे जरूर पढ़ें: अनुपम खेर की मां दुलारी सहित उनके परिवार के 3 सदस्‍यों पर हुआ कोरोना अटैक

View this post on Instagram

A post shared by Balaji Telefilms (@balajitelefilmslimited) onJul 12, 2020 at 4:16am PDT

एकता कपूर का स्‍टूडियो हुआ सील

पार्थ के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की 2' की जिस स्‍टूडियो में शूटिंग हो रही थी, उसे भी सील कर दिया गया है। बीएमसी द्वारा इस स्‍टूडियो के सेनिटाइजेशन का काम चल रहा है। खबरों के मुताबिक, पार्थ बीती 27 जून से 'कसौटी जिंदगी की-2' की शूटिंग कर रहे थे। पार्थ के साथ सेट पर 30 लोग और भी मौजूद थे, इन सभी को टेस्‍ट करवाने का आदेश दिया गया है। इतना ही नहीं, बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स ने अपने इंस्‍टाग्राम के ऑफीशियल पेज पर भी पार्थ के कोविड-19 पॉजिटिव होने की बात की पुष्‍टी की है और एक मैसेज भी पोस्‍ट किया है। अपने मैसेज में बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स ने लिखा है, 'हमारे शो 'कसौटी जिंदगी की-2' के एक सुपर टैलेंटेड एक्‍टर को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले‍ लिया है, उनका मेडिकल ट्रीटमेंट भी चल रहा है। हम अपने स्‍टाफ के स्‍वास्‍थ को ही पहली प्राथमिकता दे रहे हैं और बताई गई गाइडलाइंस को फॉलो कर रहे हैं।'

एकता कपूर ने भी एक्‍टर पार्थ समथान के जल्‍दी ठीक होने की कामना करते हुए लिखा है, 'पार्थ जल्‍दी ठीक हो जाओ, तुम्‍हारे बिना 'कसौटी जिंदगी की' अधूरा है।' गैरतलब है, बीते दिनों टीवी एक्‍ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थीं। मोहिना के साथ ही उनके परिवार के कई सदस्‍य और हाउसहोल्‍ड स्‍टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। फिलहाल मोहिना ठीक है और हॉस्पिटल से अपने घर भी लौट चुकी हैं।

बॉलीवुड और टीवी इंडस्‍ट्री से जुड़ी और भी रोच खबरें जानने के लिए पढ़ती रहें herzindagi।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP