herzindagi
image

अक्षय कुमार की बेटी से जब एक शख्स ने मांगी थी 'न्यूड पिक्चर', 13 साल की नितारा के साथ ऑनलाइन वीडियो गेम खेलते वक्त हुआ था कुछ ऐसा जानकर हो जाएंगी हैरान

अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी बेटे को आए एक वल्गर मैसेज के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन वीडियो गेम खेलते वक्त एक शख्स ने उनकी बेटी को न्यूड पिक्चर्स भेजने के लिए कहा था। साइबर अवेयरनेस के एक प्रोग्राम के दौरान उन्होंने यह खुलासा किया।  
Editorial
Updated:- 2025-10-03, 17:16 IST

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपने बच्चों को लाइमलाइट में लाना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। पैपराजी के कैमरों से भी खिलाड़ी कुमार अपने बच्चों को दूर रखते हैं लेकिन, हाल ही में अक्षय ने अपनी बेटी से जुड़ी एक चौंका देने वाली घटना का खुलासा किया है और साथ ही साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे पर भी बात की है। अक्षय ने साइबर अवेयरनेस मंथ के उद्घाटन समारोह में इस किस्से का जिक्र किया है और बताया कि कैसे उनकी बेटी को ऑनलाइन वीडियो गेम खेलते वक्त एक शख्स ने अश्लील मैसेज भेजा था। साथ ही, उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में बच्चों को कैसे जागरूक किया जाए, इस पर भी बात की।

जब अक्षय कुमार की बेटी से एक शख्स ने मांगी थी न्यूड पिक्चर

अक्षय कुमार ने साइबर क्राइम अवेयरनेस कार्यक्रम के दौरान बताया कि कैसे उनकी बेटी को एक अनजान शख्स ने अश्लील मैसेज भेजा था और वह इस साइबर क्राइम का शिकार होते-होते बच गई थी।

अक्षय ने कहा, "मैं सभी को एक छोटी सी घटना बताता हूं...यह घटना कुछ महीने पहले मेरे घर पर ही घटी थी, मेरी बेटी ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रही थी और कुछ गेम ऐसे होते हैं, जिसमें आप किसी और के साथ खेल रहे होते हैं, कई बार किसी अनजान शख्स के साथ खेलते हैं। गेम के दौरान कई बार सामने वाला थैंक यू, ओह दैट वास ग्रेट ऐसे गेम से जुड़े मैसेज करता है, लेकिन एक खेल के दौरान मेरी बेटी को एक शख्स ने मैसेज किया और उससे पूछा कि वह कहां से है, मेरी बेटी ने कहा मुंबई। फिर उसने पूछा कि वह मेल है या फीमेल, इस पर मेरी बेटी ने जवाब दिया फीमेल और फिर उसने मेरी बेटी से पूछा कि क्या आप मुझे अपनी न्यूड तस्वीर भेजोगे?" इसके बाद मेरी बेटी ने गेम बंद कर दिया और अपनी मां को जाकर यह सब बताया।

यह भी पढ़ें- Rasha Thadani से लेकर Ibrahim Ali Khan तक, साल 2025 में ये स्टार किड्स कर सकते हैं फिल्मों में डेब्यू, तीसरे वाले का नाम है सबसे खास

साइबर क्राइम के बढ़ते जंजाल पर अक्षय कुमार ने कही यह बात

akshay Kumar shared a disturbing incident a stranger asked his daughter to send nude pictures

अक्षय कुमार ने साइबर क्राइम के बढ़ते जंजाल पर भी अपनी राय रखी और कहा कि कई बार बच्चों को इसमें फंसाया जाता है, उन्हें समझ नहीं होती है और कई मामलों में तो लोगों ने अपनी जान दे दी। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से यह भी रिक्वेस्ट की कि वह स्टेट में सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं क्लास के बच्चों के लिए हर हफ्ते एक साइबर पीरियड लगाएं, जहां उन्हें इस सब बारे में जानकारी मिल सके और वे सतर्क हो सकें।

 

यह भी पढ़ें- जिस घर से धक्के देकर किया गया अक्षय को बाहर, उसी के मालिक हैं 'खिलाड़ी कुमार' 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।