टीवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव पिछले 4 महीने से प्रेग्नेंट थी लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया है। 'संजीवनी', 'देखा एक ख्वाब’, और 'रिपोर्टर्स' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। 'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव के पिता और एक्टर अभय भार्गव ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने इस विषय में ज्यादा बोलने से इनकार कर दिया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार अंकिता भार्गव और करण पटेल के साथ यह हादसा 20 जून को हुआ।
अंकिता की डिलीवरी नवंबर में होने वाली थी और करण इसे लेकर बहुत एक्साइटेड थे। अप्रैल में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात का अनाउंसमेंट किया था। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, "अंकिता भार्गव और मेरे लिए नवंबर में बहुत बड़ा फेस्टिवल आ रहा है। मैं इतना एक्साइटेड हूं कि इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।“
अंकिता और करण ने 3 मई 2015 को मुंबई में शादी की थी। अंकिता पहली बार मां बनने वाली थीं। हाल ही में वे करण के साथ गोल्ड अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर नजर आई थीं। पिंक गाउन में उनका बेबी बंप भी फ्लॉन्ट हो रहा था।
किसी भी कपल के साथ ऐसा हादसा हो सकता है लेकिन एक-दूसरे का साथ ही दोनों को इस बुरे वक्त से लड़ने की हिम्मत देता है।
एक कपल को चाहिए कि ऐसे टाइम में एक-दूसरे को अकेलापन महसूस ना होने दें। अगर हो सके तो दोनों कई घूमने के लिए चले जाएं। किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर अच्छा सा टाइम इस्पेंड करें, जहां आप आपने कल को पीछे छोड़ भविष्य की तरफ देख सकें।
Read more: दिव्यांका और विवेक ने खोले Successfull Marriage के राज़
ऐसे टाइम में कई कपल्स ये गलतियां करते हैं कि एक-दूसरे से दूरी बना लेते हैं जिस वजह से कई बार रिश्ता टूट की कगार तक भी पहुंच जाता है।
ऐसे हालात में एक कपल को चाहिए कि कल को गुड बात कहें और भविश्य की तरफ देखते हुए फिर से एक-दूजे के साथ मिलकर खूबसूरत सपने देखें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।