कंगना रनौत ने बहन रंगोली का किया बचाव, ट्विटर पर पाबंदी लगाने की मांग की

कंगना रनौत ने बहन रंगोली चंदेल का बचाव करते हुुए ट्विटर पर पाबंदी लगाने की मांग की है, जानिए पूरी खबर

kangana ranaut on rangoli twitter controversy defends sister main

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट एक कंट्रवर्शियल ट्वीट के बाद बंद कर दिया गया। रंगोली ने अपने ट्वीट में कहा था कि नोवेल कोरोना वायरस की टेस्टिंग के दौरान डॉक्टर और मेडिकल वर्कर्स पर हमले हो रहे हैं। इसके बाद एक समुदाय विशेष का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि 'सेक्युलर मीडिया' और 'मुल्लाओं' को लाइन में खड़ा में खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए। इस ट्वीट पर कई सेलेब्रिटीज ने आपत्ति जाहिर की थी और इसे नफरत फैलाने वाला करार दिया था। कुछ सेलेब्रिटीज ने रंगोली चंदेल के खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी की थी। फिल्ममेकर रीमा कागटी और एक्ट्रेस कुबरा साइत ने ट्विटर पर रंगोली चंदेल की आलोचना की थी और मुंबई पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। रीमा कागटी ने लिखा था, 'मुंबई पुलिस क्या इस मामले में संज्ञान ले सकती है और कार्रवाई कर सकती है। क्या यह फेक न्यूज नहीं फैला रहे हैं और कुछ विशेष लोगों के खिलाफ हिंसा को नहीं भड़का रहे हैं?' रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट बंद होने पर ज्वैलरी डिजाइनर फराह खान ने ट्विटर को धन्यवाद दिया था। अब इस मामले पर कंगना रनौत ने बहन रंगोली चंदेल का बचाव किया है। उन्होंने साफ कहा है कि रंगोली की तरफ से विशेष समुदाय के लोगों को मारने की बात नहीं कही गई। यहां तक कि उन्होंने ट्विटर प्लेटफॉर्म बंद किए जाने की मांग की है।

कंगना रनौत ने बहन रंगोली के लिए ये कहा

View this post on Instagram

address the controversy around #RangoliChandel's tweet, and why freedom of speech is important in a democracy.

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) onApr 18, 2020 at 1:35am PDT

कंगना ने बहन रंगोली चंदेल का बचाव करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियो में कहा,

'परसों मेरी बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि जो लोग डॉक्टर्स और पुलिस कर्मियों पर अटैक कर रहे हैं, उन्हें गोली से मार देना चाहिए। लेकिन फराह अली खान, जो सुजैन की बहन हैं और रीमा कागटी जी, जो काफी प्रतिष्ठित निर्देशिका हैं, उन्होंने ये झूठा दावा किया कि रंगोली ने मुस्लिम जेनोसाइड के लिए कहा है। अगर कहीं भी ऐसा कोई भी ट्वीट मिलता है, जिसमें मुस्लिम जेनोसाइड के लिए कहा गया है तो मैं और रंगोली सामने से आकर उसके लिए माफी मांगेंगे। क्या वो यह कहना चाहती हैं कि हर मुस्लिम आतंकवादी है, हम ऐसा नहीं मानते हैं कि हर मुस्लिम डॉक्टर को अटैक कर रहा है, हर मुस्लिम पुलिस को अटैक कर रहा है। मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जो यहां से करोड़ों रुपये बनाकर हमारी कश्ती में छेद कर रहे हैं, इन प्लेटफॉर्म्स का दाना-पानी बंद होना चाहिए। यहां आप प्रधानमंत्री जी को, गृह मंत्री जी को आतंकवादी कह सकते हैं, आरएसएस, जो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ है, जो दिन-रात लोगों की सेवा में जुटा रहता है, उनको आतंकवादी कह सकते हैं, लेकिन आप आतंकवादी को आतंकवादी नहीं कह सकते। मुझे पता है कि इस समय देश और चीजों से जूझ रहा है, लेकिन हमें ऐसे तरीके खोजने चाहिए, जिनके जरिए इन प्लेटफॉर्म्स को पूरी तरह से खत्म किया जा सके और अपने खुद के प्लेटफॉर्म्स शुरू करने चाहिए।'

कंगना रनौत ने अपनी बहन का पक्ष लेते हुए एक तरह से उनकी कंट्रोवर्शियल ट्वीट को सही ठहराया है और उन्हें निर्दोष साबित करने की कोशिश की है।

kangana ranaut on rangoli twitter controversy

इसे जरूर पढ़ें: कंगना रनौत के सुंदर बालों का राज है चूली के तेल की चम्‍पी, इसके फायदे जानें

बबिता फोगाट की सुरक्षा की मांग की

kangana ranaut on twitter

कंगना ने आगे कहा, 'मैंने आज बबिता फोगाट जी का एक वीडियो देखा। जिस तरह से उन्हें हैरस किया जा रहा है, मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि जो भी इंसान राष्ट्रवाद के लिए आवाज उठाता है, उसको इसी तरह से शोषित किया जाता है और उसकी नौकरी छीन ली जाती है। कई लोगों का खून कर दिया जाता है। आज अगर बबिता जी को कुछ हो जाता है तो कभी भी कोई दूसरी राष्ट्रवादी आवाज नहीं उठेगी। उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।'

पिछले कुछ समय में ऐसी कई खबरें आईं हैं, जिसमें जमात के लोगों द्वारा क्वारंटाइन में रखने के दौरान नॉनवेज खाने की मांग करने या डॉक्टर्स के साथ बुरा सलूक करने की खबरें सामने आईं हैं। कुछ जगहों से डॉक्टरों पर कोरोना पीड़ियों के इलाज के लिए जाते हुए हमले होने की खबरें भी आईं हैं, लेकिन इसका ये अर्थ कतई नहीं है कि उनके खिलाफ पुलिस बर्बर हो जाए।

यह समय देश के लिए काफी मुश्किल है और इस समय में चाहें आम लोग हों या सेलेब्रिटी, सभी से संयम बरतने की बात कही जा रही है। रंगोली चंदेल के ट्वीट की भाषा काफी आक्रामक थी और इसी के बाद उनका ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया। इस समय में चर्चा में बने रहने के लिए फिजूल की कंट्रोवर्सी खड़ी करना बहुत गलत है और इसका पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की चर्चा करते हुए भाषा आक्रामक नहीं होनी चाहिए और ना ही इसमें किसी समुदाय विशेष को निशाना बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP