
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे लंबे समय से फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई हुई हैं। 'हम आपके हैं कौन' में उनके किरदार ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन इसके अलावा भी वह कई फिल्मों, वेब सीरीज और सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। करियर के शुरुआती वक्त में किस तरह एक शादीशुदा प्रोड्यूसर ने उनके सामने एक अजीबोगरीब प्रपोजल रखा था, जिसे सुनकर वह और उनकी मां दोनों हैरान हो गए थे। चलिए, आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है?
View this post on Instagram
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने उनके साथ इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों में हुई एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया है। उन्होंने कहा, "बहुत साल पहले की बात है, एक प्रोड्यूसर मेरे घर आए थे किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुझसे मिलने...उन्होंने मुझे ऑपर दिया था कि मैं शादीशुदा हूं लेकिन क्या आप मेरी ब्रांड एम्बेसडर बनेंगी...मैं आपको हर महीने स्टाइपेंड दूंगा और हम साथ रहेंगे।" एक्ट्रेस ने बताया कि वह साड़ी के प्रोड्यूसर थे और उसी की एक कैंपेन के बारे में बात करने घर आए थे। उनके ऐसा कहने के बाद मैं और मेरी मां हैरान रह गए थे। रेणुका ने बताया कि इसके बाद उन्होंने तुरंत प्रोड्यूसर के ऑफर टो ठुकरा दिया।
View this post on Instagram
रेणुका ने महिलाओं के साथ इंडस्ट्री में होने वाली इस तरह की घटनाओं पर बेबाकी से अपनी राय रखी है। उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसी घटनाओं में अक्सर महिलाओं को काफी कुछ झेलना पड़ता है। कई बार उन्हें प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया जाता है और कई बार इस तरह के लोग इकट्ठा होकर परेशान करते हैं। इस तरह के ऑफर को ठुकराने पर महिलाओं को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्हें कभी पेमेंट नहीं दिया जाता है, कभी काम नहीं दिया जाता, तो कभी जबरदस्ती चुप रहने के लिए मजबूर किया जाता है।
रेणुका शहाने के अलावा भी कई एक्ट्रेस अपने साथ हुए इस तरह के वाकयों का खुलासा कर चुकी हैं। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।