कंगना रनौत ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा तभी से ही उन्होंने अपनी बोल्ड शख्सीयत से अपनी अलग पहचान बना ली। तीखे तेवर दिखाने वाली कंगना रनौत ने बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेस से बिल्कुल अलग रुख अपनाते हुए हमेशा अपने मन की की है। चाहें बात बॉलीवुड की हो या फिर देश की राजनीति की, महिला सशक्तीकरण की हो या फिर मीटू की, कंगना ने हमेशा वही किया जो उन्हें सही लगा। कंगना जिसे सपोर्ट करती हैं, उसके फेवर में खुलकर बोलती हैं और जो बातें कंगना को अखरती हैं, उसके विरोध में भी कंगना के तर्क ऐसे होते हैं, जिन्हें नकारना काफी मुश्किल होता है। कई बार कंगना अपने कड़क मिजाज और तीखे तेवरों के लिए लोगों के निशाने पर आ जाती हैं, लेकिन इससे कंगना पूरी तरह से बेपरवाह दिखाई देती हैं। आइए जानें उनके 10 सबसे बोल्ड बयानों के बारे में-
'अपनी फिल्मों की हीरो हूं मैं'
कंगना बॉलीवुड की एकमात्र टॉप एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के खान यानी की शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के साथ काम नहीं किया। तनु वेड्स मनु के लिए जब उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला, तब उन्होंने इस बारे में दिलचस्प बात कही थी, 'शुरुआत में मैं इंडस्ट्री में काम बढ़ने के ट्रडीशनल तरीके के बारे में सोचती थी, जिसमें बड़े हीरो के साथ काम किया जाए और बड़ी हीरोइन का तमगा मिल जाए, मेरे पास Khans के साथ काम करने के बहुत से ऑफर आते हैं। जब मैं काम चाहती थी, तब लोग मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं थे, और अब मैं सेट पर अपनी हीरो खुद हूं, तो मैं दूसरे हीरो के साथ काम क्यों करूं?'
'करण जौहर मेरे आगे बढ़ने की वजह'
कंगना के करण जौहर के शो पर उनके ऊपर एक से बढ़कर एक व्यंग्य बाण कसे। कंगना ने कहा कि अगर मैं कभी अपनी बायोपिक बनाऊंगी तो उसमें आपके लिए बहुत बड़ा रोल होगा, क्योंकि मेरा विरोध करने में आप मुखर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं, कंगना ने करण जौहर को अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की वजह करण जौहर को बताया और इसके लिए उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया, 'आप मेरी जिंदगी की ड्राइविंग फोर्स (आगे बढ़ने की वजह) रहे हैं, अगर मुझे रिजेक्ट नहीं किया गया होता, अगर मेरा मजाक नहीं बनाया गया होता, तो शायद मैं यहां नहीं होती। करण आपने मेरी अंग्रेजी का मजाक बनाया, लेकिन मैंने इसके लिए आपका विरोध नहीं किया।'
अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड्स को कहा 'लूजर्स'
कंगना रनौत यूं तो अपनी कई रिलेशनशिप्स में कंट्रोवर्सी का शिकार हुई हैं, लेकिन अपने दिल की हर बात बिंदास तरीके से कह देने की वजह से ही शायद वह काफी स्ट्रॉन्ग फील करती हैं। कंगना ने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ रिलेशनशिप में अपने कड़वे अनुभवों को लेकर ये कमेंट किया, 'अगर मैं अपने कुछ एक्स-ब्वॉयफ्रेंड्स के नाम बता दूं तो आप यह सोचकर हैरान हो जाएंगे कि इस लूजर ने भी मुझे धोखा दिया। वो एक्स मेरे पास वापस लौटकर आते, तब तक मैं अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी होती थी, इसीलिए मैं उन्हें वापस स्वीकार नहीं कर सकती थी और इसके बाद मैं किसी दूसरे लूजर के लिए मूव-ऑन कर चुकी होती थी।'
इसे जरूर पढ़ें:मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत इन वजहों से कहलाती हैं कंट्रोवर्सी क्वीन
मीटू मोमेंट जब सोनम कपूर के कमेंट पर दिया करारा जवाब
जिस समय में भारत में #Metoo मूवमेंट अपने चरम पर था, उन्हीं दिनों कंगना ने भी अपना मीटू मोमेंट शेयर करते करते हुए बताया था कि कैसे क्वीन फिल्म की शूटिंग के दौरान विकास बहल उनके जरूरत से ज्यादा नजदीक आ जाते थे, उन्हें कसकर अपनी बाहों में जकड़ लेते थे और उनके बाल सूंघते थे। इस पर जब सोनम कपूर ने संदेह जताया तो कंगना ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। कंगना ने सोनम कपूर से अपनी तुलना करते हुए कहा कि उन्होंने ये मुकाम कड़ी मशक्कत से हासिल किया है और इस पर उन्हें गर्व है।
एक दशक तक किया स्ट्रगल
कंगना रनौत आज बॉलीवुड की सबसे कामयाब एक्ट्रेसेस में से गिनी जाती हैं, लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था। कंगना ने अपने शुरुआती दिनों के स्ट्रगल के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था, 'यह कोई परियों वाली कहानी नहीं थी। जो मैं आज हूं, उस वक्त कुछ भी नहीं थी। मैं इंग्लिश का एक शब्द भी नहीं बोल सकती थी। इंग्लैंड में अगर आप अंग्रेजी ना बोल पाएं तो लोग फिर में समझते हैं, लेकिन अगर आप मुंबई में अंग्रेजी में बात ना कर पाएं तो लोग पूछते हैं, 'ये हिंदी फिल्मों में काम करने की उम्मीद कैसे कर सकती है? आज मैं जो हूं, वो इसीलिए हूं क्योंकि अपने लिए मेरी अंडरस्टैंडिंग कभी नहीं बदली।'
इसे जरूर पढ़े: कंगना रनौत ने 16 साल की उम्र में लिखवाई थी अपनी पहली एफआईआर
परंपराओं को नहीं किया स्वीकार
कंगना रनौत ने सदियों से चली आ रही परंपराओं को स्वीकार नहीं किया और जिंदगी में वही किया, जो उन्हें सही लगा। कंगना को भारतीय परंपरा में लड़कियों को एक खास तरह से सांचे में ढाले जाने से सख्त ऐतराज है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'लोग आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आप इस तरह की यंग महिला हों, जिसे लोगों के सामने पेश किया जा सके ताकि आपको एक डीसेंट सा पति मिल जाए। मेरा होना मेरे पेरेंट्स के लिए एक तकलीफ थी, कोई भी भारतीय पेरेंट इस तरह की संतान होना पसंद नहीं करेगा।
रणबीर कपूर की खुद में सिमटे रहने के लिए लगाई क्लास
कुछ समय पहले भारत और पाकिस्तान का तनाव अपने चरम पर था, उन दिनों देश में युद्ध जैसे हालात बने हुए थे। इस समय में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा से जुड़े कड़े संदेश दिए थे, जिसकी कंगना ने काफी तारीफ की थी। कंगना ने पाकिस्तानी विमान मार गिरा देने वाले देश के वीर अभिनंदन के पाकिस्तान से सलामत वापस लौट आने पर उनकी बहादुरी की तारीफ की ती। इसी दौरान कंगना ने रणबीर कपूर के एक स्टेटमेंट को लेकर उनकी खिंचाई की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारे घर तो बिजली-पानी आता है। हम राजनीति पर क्यों बात करें। कंगना ने रणबीर कपूर की खिंचाई करते हुए कहा था कि वे जिस मर्सिडीज कार में घूमते हैं और जिस तरह की ऐशो-आराम की जिंदगी बसर करते हैं, वह इस देश की ही बदौलत है। ऐसे में उन्हें देश की राजनीति से भी सरोकार होना चाहिए।
कंगना ने कर्णी सेना के लिए कहा, 'बर्बाद कर दूंगी'
हाल ही में कर्णी सेना की तरफ से उनकी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन की खबरें आईं थीं। इस पर कंगना ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा, 'चार इतिहासकारों ने मणिकर्णिका को मान्यता दी है, हमें सेंसर सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। कर्णी सेना को भी इस बारे में बताया जा चुका है, लेकिन वो इसके बाद भी हमें परेशान कर रहे हैं। अगर वो नहीं रुके तो उन्हें यह बात जान लेनी चाहिए कि मैं राजपूत हूं और फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को 'बर्बाद' कर दूंगी।' कंगना के कड़े तेवर देखकर सेना की तरफ से स्पष्टीकरण आया था कि उन्हें फिल्म को लेकर विरोध नहीं है।
'मेरी लाइफ पर बननी चाहिए फिल्म'
कंगना ने साल 2018 के विवादों का जिक्र करते हुए एक इंटरव्यू में कहा, 'साल 2018 में मेरे ऊपर लगभग 6-7 केस थे। वो लोग मुझे हर हालत में जेल भेजना चाहते थे, क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे?, उन्हें मेरी जिंदगी पर भी फिल्म बनानी चाहिए।' इस दौरान कंगना उनक लोगों की तरफ इशारा कर रही थीं, जिनसे मणिकर्णिका फिल्म मेकिंग के दौरान विवाद हुआ।
करण जौहर की फिल्मों में महिला किरदारों पर उठाए थे सवाल
कंगना ने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में उन्हें भाई-भतीजावाद फैलाने वाला करार दिया था। Metoo पर करण जौहर की तरफ से कुछ ना कहे जाने को लेकर भी कंगना ने उनकी खिंचाई की थी। करण जौहर की फिल्मों में महिलाओं की भूमिका पर कंगना ने अपने एक बयान में कहा, 'लड़कियों को बार्बी डॉल की तरह से दिखाना सही नहीं है। और जो पुरुष लड़कियों को कपड़ों की तरह बदलते हैं, उन्हें हीरो बनाकर क्यों पेश किया जाता है। क्या इस तरह से कभी किसी महिला किरदार को ग्लोरिफाई किया गया है?'
नहीं चाहिए 'महिलावादी' होने का टैग
जब कंगना को एक इंटरव्यू में फेमिनिस्ट कहा गया तो उनका कहना था, 'यह टैग मुझे थोड़ा हैवी लग रहा है। मैं इसके लिए विशेष रूप से कुछ नहीं किया है। मैं नहीं चाहूंगी कि मैं सोसाइटी के लिए कुछ कर रही हूं, जबकि वास्तविकता में मैं ऐसा नहीं कर रही। जिस दिन मैं इसमें गर्व महसूस करूंगी, उस दिन मैं इसका क्रेडिट लेने में पीछे नहीं हटूंगी।'
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों