herzindagi
image

राम चरण की बीवी उपासना ने एग फ्रीजिंग को लेकर दिया ऐसा स्टेटमेंट कि सोशल मीडिया पर होने लगीं ट्रोल, बढ़ते विवाद के बीच लंबा नोट लिखकर दी सफाई

साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने हाल ही में एग फ्रीजिंग और आईवीएफ को लेकर एक ऐसा बयान दिया था, जिसके चलते उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। अब उन्होंने इस बारे में एक्स पर एक लंबा नोट लिखकर अपना पर्सनल एक्सपीरियेंस शेयर किया है और ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 18:33 IST

राम चरण की पत्नी उपासना अपने एक बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वह आईवीएफ और एग फ्रीजिंग को प्रमोट कती नजर आ रही हैं। इस स्टेटमेंट को लेकर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं और उन पर युवा लड़कियों को गलत नसीहत देने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि उपासना ने अपनी कंपनी की सेवाओं को प्रमोट करने के लिए ऐसा बयान दिया हालांकि, आज उन्होंने ट्रोलिंग पर करारा जवाब दिया है और एक्स पर एक लंबा नोट शेयर किया है, जिसमें अपना पर्सनल एक्सपीरियेंस भी बताया है। चलिए आपको बताते हैं कि उपासना ने क्या कहा है?

उपासना ने एग फ्रीजिंग को लेकर दिया था यह स्टेटमेंट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela)


उपासना ने आईआईटी हैदराबाद में कहा था कि एग फ्रीजिंग आजकल यंग महिलाओं के लिए जरूरी है और यह किसी इंश्योरेंस से कम नहीं है, क्योंकि इसकी मदद से महिलाएं अपनी लाइफ, अपनी शर्तों पर प्लान कर सकती हैं। उपासना का यह स्टेटमेंट काफी लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने उन पर अपनी कंपनी की आईवीएफ सर्विसेज का प्रमोशन करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह वीडियो शेयर किया, तो इसके कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें गलत ठहरा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अगर ऐसा है, तो आपने शादी क्यों की और आप प्रेग्नेंट क्यों हैं?" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "एग फ्रीजिंग में लाखों का खर्चा आता है, जब आपके पास पैसे हों तो ऐसी बातें कहना आसान लगता है।"

यह भी पढ़ें- साउथ सुपरस्टार रामचरण की पत्नी उपासना हैं करोड़ों की मालकिन, जल्द बनने वाली हैं दूसरे बच्चे की मां; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गोदभराई का वीडियो

उपासना ने शेयर किया पर्सनल एक्सपीरियेंस

एग फ्रीजिंग वाले बयान पर ट्रोल होने के बाद उपासना ने एक्स पर एक लंबा नोट लिखकर अपनी बात साफ की है और अपना पर्सनल एक्सपीरियेंस भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, "मैंने 27 की उम्र में शादी की, 29 की उम्र में मैंने हेल्थ और पर्सनल कारणों के चलते एग फ्रीज करवाने का सोचा। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने अपोलो में एग फ्रीज नहीं करवाए थे। मैंने हमेशा महिलाओं को सही ऑप्शन चुनने की सलाह दी है। मैं 36 की उम्र में पहली बार मां बनी और आज 39 की उम्र में मैं ट्विन्स के साथ प्रेग्नेंट हूं।"


यह भी पढ़ें- Ram Charan Baby Girl: साउथ सुपरस्टार राम चरण बने पिता, वाइफ उपासना ने दिया बेटी को जन्म

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Ram Charan

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।