माधुरी दीक्षित की 'The Fame Game' से अब कुछ फैंस जोड़ रहे हैं श्रीदेवी का नाम

माधुरी दीक्षित का शो 'द फेम गेम' सुर्खियों में बना हुआ है, इसकी स्टोरी दिलचस्प है, लेकिन फैन्स क्यों इसे श्रीदेवी से जोड़ रहे हैं। 

how similar are madhuri dixit fame game and sridevi

अगर आपने माधुरी दीक्षित की कमबैक सीरीज 'द फेम गेम' देखी है तो आपको पता होगा कि ये सीरीज कितनी ज्यादा फेमस हो रही है और इसके ट्विस्ट और टर्न कितने रोमांचक हैं। रिव्यू और सोशल मीडिया की मानें तो कई लोगों के हिसाब से माधुरी ऐसा ही कमबैक डिजर्व करती थीं। ये एक बहुत ही यूनिक प्लॉटलाइन पर बनी सीरीज है जिसने 8 एपिसोड में ही लोगों को अलग-अलग थ्योरी बनाने का मौका दे दिया।

इस सीरीज में सब कुछ है, सस्पेंस, थ्रिलर, मसाला और लिंग भेद, LGBTQ परेशानियों से लेकर घरेलू हिंसा और पारिवारिक मतभेदों के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से इसे डिस्क्राइब किया गया है। हालांकि, इस सीरीज में माधुरी दीक्षित और संजय कपूर की केमेस्ट्री उतनी नहीं दिखी है, लेकिन माधुरी और मानव कौल की जोड़ी ने थोड़ी ही स्क्रीन स्पेस के साथ कमाल कर दिया है।

ये सीरीज बहुत पसंद की जा रही है और हर थ्रिलर सीरीज के साथ इसे भी कॉन्सपिरेसी थ्योरी का शिकार होना पड़ा है। पर एक कॉन्सपिरेसी थ्योरी ने माधुरी दीक्षित की इस सीरीज को श्रीदेवी की मौत से जोड़ दिया है।

netflix series fame game

सोशल नेटवर्किंग, रेटिंग और ब्लॉगिंग वेबसाइट रेडिट में एक थ्रेड सामने आया है जिसमें माधुरी दीक्षित की इस सीरीज को श्रीदेवी पर ट्रिब्यूट बताया गया है। पर क्या ऐसा वाकई है? चलिए सिलसिलेवार तरीके से हम श्रीदेवी के केस और माधुरी की इस सीरीज में समानताएं देखते हैं।

madhuri and sanjay kapoor fame game

इसे जरूर पढ़ें- इस कारण से बार-बार बेहोश होती थीं श्रीदेवी, जानें 'फीमेल बच्चन' के बारे में कुछ फैक्ट्स

फेम गेम और श्रीदेवी की जिंदगी में समानताएं?

फैन्स के मुताबिक श्रीदेवी की जिंदगी और 'द फेम गेम' में कुछ इस तरह की समानताएं हैं-

  • दोनों ही एक फीमेल सुपर स्टार की लाइफ पर आधारित हैं जो अपने पुरुष सहयोगियों से भी आगे निकल जाती है।
  • दोनों में ही सुपरस्टार की बेटी एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचती है।
  • दोनों में ही सुपरस्टार एक्ट्रेस का पति प्रोड्यूसर होता है।

जहां तक इन दोनों की समानताओं का सवाल है तो सिर्फ इन्हें ही माना जा सकता है। हालांकि, जिस रेडिट थ्रेड से ये कॉन्सपिरेसी शुरू हुई है उसमें कुछ और बातें भी बताई गई हैं जैसे,

  • फेम गेम में संजय कपूर का किरदार माधुरी से कहता है कि वो सब कुछ बेचकर और अपना कर्ज चुका कर दुबई चले जाएंगे।

reddit theory on fame game

  • सुपरस्टार की मौत के बाद इंश्योरेंस का पैसा पति के सारे कर्ज चुका देता।
  • बेटी जिसका करियर लॉन्च होना था उसे सारी सिंपैथी मिल जाती।
  • सीरीज में माधुरी के किरदार अनामिका आनंद की मां को दिखाया है जो बेटी के हर कदम पर उसे अपने हिसाब से अपनी सुविधा के लिए मोड़ने की कोशिश करती है और किसी अन्य सुपरस्टार से उसके रिश्ते को नकार देती है। ऐसा श्रीदेवी के केस में हुआ था।

मैं आपको बिना स्पॉइलर दिए ये बता दूं कि 'द फेम गेम' की एंडिंग एक क्लिफहैंगर पर छोड़ी गई है और ये सीरीज दूसरे सीजन में भी आ सकती है।

सिर्फ इस सीरीज को लेकर ही नहीं बल्कि फैन्स ने तो रेडिट पर कई फॉरेंसिक केस की बात करनी शुरू कर दी जिसमें पति द्वारा बाथटब में ही पत्नी को मारा गया था।

conspiracy of sridevi and madhuri

इसी के साथ, जाह्नवी कपूर के व्यवहार को लेकर भी बातें होने लगीं।

माधुरी दीक्षित का इस बारे में क्या कहना था?

'द फेम गेम' के रिलीज होने से पहले ही इस बारे में बातें आम हो गई थीं कि ये शो श्रीदेवी पर आधारित है जिसको लेकर माधुरी ने एक फैन को जवाब देते हुए कहा था कि, 'ऐसा कुछ भी नहीं है। इसकी स्क्रिप्ट बहुत अलग है और एक बार ये शो रिलीज हो जाएगा तो आप खुद ही देख लेंगे तो पहले शो देखें।'

जहां तक शो के इंस्पायर होने का सवाल है तो यकीनन ये कहा जा सकता है कि माधुरी का कैरेक्टर और श्रीदेवी का कैरेक्टर एक फीमेल सुपरस्टार के बारे में है जिसे बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता था। उसके अलावा, कहानी बहुत ही अलग तरह की है और मोड़ भी दिलचस्प हैं। हां, कुछ समानताएं हैं, लेकिन ये कहना कि ये सीरीज श्रीदेवी के किरदार को दिखाती है या फिर उनकी लाइफ की कहानी है, ये तो गलत ही होगा।

इसे जरूर पढ़ें- दूरदर्शन ने कर दिया था माधुरी दीक्षित को रिजेक्ट, जानिए क्यों नहीं कर पाईं थीं डेब्यू

सोशल मीडिया पर फेम गेम की हो रही है बहुत तारीफ-

एक तरफ इस कॉन्सपिरेसी थ्योरी की बात हो रही है तो दूसरी तरफ 'द फेम गेम' की तारीफ करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। अलग-अलग तरह से लोग इस सीरीज को पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया फैन्स की मानें तो इससे बेहतर ट्रिब्यूट माधुरी दीक्षित को मिल ही नहीं सकता था। ये वो समय है जब माधुरी ने ये साबित कर दिया कि कहानी और प्लॉटलाइन के साथ अगर अच्छी अदाकारा सामने हो तो सीरीज हिट होनी ही है।

fame game series tarif

बहरहाल, इसका ट्रेलर जब लॉन्च हुआ था तो शायद इससे इतनी उम्मीदें नहीं थीं, लेकिन शो को देखने के बाद ये माना जा सकता है कि इसे बहुत ही अच्छे से बनाया गया है। यकीनन सेक्सिज्म, होमोसेक्शुएलिटी, घरेलू हिंसा, पारिवारिक समस्याएं, अफेयर, मेंटल हेल्थ आदि मुद्दों को बहुत ही ध्यान से दिखाया गया है और ये साबित किया गया है कि ये सब कुछ हमारी जिंदगी में मौजूद रहता है बस हम बोलने से डरते हैं।

माधुरी का कैरेक्टर इसमें कई लेयर में है और इस कैरेक्टर का डेवलपमेंट आप हर एपिसोड में देखेंगे। जहां तक मेरा सवाल है तो मुझे ये श्रीदेवी से कनेक्टेड बिल्कुल नहीं लगा। आपका क्या ख्याल है? क्या आपको ये श्रीदेवी से जुड़ा हुआ लगता है? हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।

Recommended Video

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP