
एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने फिल्म सैयारा में लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म में वो अहान पांडे के साथ नजर आई थीं और इस फिल्म के बाद उन्हें जबरदस्त फेम मिला है। अनीत इसके बाद अभी किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, लेकिन इसी एक फिल्म की बदौलत उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। अनीत ने इस फेम और फैंस के प्यार पर रिएक्ट किया है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि क्यों इस वजह से वो हफ्ते में एक बार रोने भी लगती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?
View this post on Instagram
अनीत पड्डा ने हाल ही में Grazia India को दिए एक इंटरव्यू में फैंस से मिल रहे प्यार और स्टारडम पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, "मैं बहुत इमोशनल हूं...हर चीज को मैं बहुत फील करती हूं और बहुत गहराई तक जाकर मैं बातों को महसूस करती हैं, ऐसे में जो लोग मुझे प्यार देते हैं, इतना सपोर्ट करते हैं, उनके लिए मैं सब कुछ सही करना चाहती हूं। मेरे मन में उनके लिए सही करने की चाहत है और इसका प्रेशर है। यह बोझ मैं कभी-कभी महसूस करती हूं और फैंस जो एडिट्स बनाते हैं, उन्हें देखकर मैं हफ्ते में एक बार रो भी लेती हूं। यह प्यार बहुत खूबसूरत है, लेकिन कभी-कभी इसका प्रेशर बहुत ज्यादा लगता है। मैं बस ये उम्मीद रखती हूं कि मैं फैंस के प्यार पर खरी उतर सकूं।"
यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की दिवाली फोटोज में पहली बार नजर आई बेटी 'दुआ', फैंस बोले बस इसी पल का था इंतजार
View this post on Instagram
फिल्म सैयारा के बाद अनीत और अहान की जोड़ी को लोग काफी पसंद करने लगे थे। दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं हालांकि, अहान ने जीक्यू इंडिया को दिए इंटरव्यू में अनीत संग रिलेशन को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अनीत को डेट कर रहे हैं? इस पर अहान ने इन बातों से इंकार किया था। उन्होंने अनीत को अपनी बेस्टफ्रेंड बताया था।
अनीत पड्डा कई पॉपुलर एड में काम कर चुकी हैं। साल 2022 में उन्होंने फिल्म सलाम वेंकी में एक छोटा सा रोल प्ले किया था। वह ओटीटी पर वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई में भी काम कर चुकी हैं हालांकि, उन्हें पहचान फिल्म सैयारा से ही मिली। एक्ट्रेस जल्द ही मैडॉक फिल्म्स की मूवी शक्ति शालिनी में नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें- 'हक' एक्ट्रेस यामी गौतम ने दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर रखी अपनी राय, बोलीं कई एक्टर्स हैं जो...
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Aneet Padda
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।