ज्योतिष शास्त्र में तिथियां और प्रहर बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। कई ऐसे काम होते हैं जिसे रात्रि में करने की मनाही होती है। साथ ही कुछ ऐसे काम होते हैं, जिन्हें अगर सही तिथि और समय पर किया जाए तो व्यक्ति को शुभ परिणाम मिल सकते हैं। अगर बात करें, रात्रि के समय बालों में तेल लगानी की तो इसे शुभ नहीं माना जाता है। इतना ही नहीं, घर में आपने बड़े-बुजूर्गों से कहते हुए सुना होगा कि रात में तेल नहीं लगाना चाहिए। आखिर इसके पीछे का कारण क्या है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात में बालों में तेल लगाने से कई तरह के नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। ऐसा माना जाता है कि रात में तेल लगाने से चंद्रमा और शनि कमजोर होते हैं, जिससे जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं। साथ ही व्यक्ति के काम में भी रुकावटें आने लग जाती है। आपको बता दें, ज्योतिष में चंद्रमा को मन और भावनाओं का कारक माना जाता है। रात में तेल लगाने से चंद्रमा कमजोर होता है, जिससे मानसिक परेशानियां बढ़ सकती है और शनि को कर्म और न्याय का ग्रह माना जाता है। रात में तेल लगाने से शनि कमजोर होता है, जिससे जीवन में बाधाएं, असफलताएं और स्वास्थ्य समस्याएं आ सकती हैं।
ज्योतिष के लिहाज से रात में तेल लगाने से राहु का प्रभाव बढ़ता है, जिससे नकारात्मक विचार, भ्रम और भय जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात में बालों में तेल लगाने से बचना चाहिए। यदि आप तेल लगाना चाहते हैं, तो इसे दिन में लगाना बेहतर होता है।
इसे जरूर पढ़ें - रात के समय बालों पर तेल लगाना सही है या गलत
यह विडियो भी देखें
घर में बड़े-बुजूर्ग कहते हैं कि रात में बालों में तेल लगाने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती है और जातक को आर्थिक तंगी का भी सामना करने पड़ता है। इसके अलावा अगर आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो आप रात्रि या फिर संध्या के समय लगाने से बचें।
इसे जरूर पढ़ें - Hair Oil Astrology: इन दिनों में तेल लगाने से हो न जाए आपकी तिजोरी खाली
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।