How To Make Shani Strong: हर व्यक्ति के जीवन में ग्रहों की दिशा और दशा का गहरा प्रभाव पड़ता है जिसके कारण शुभ-अशुभ परिणाम जीवन में नजर आते हैं। इसलिए जब कोई ग्रह कुंडली में कमजोर हो तो उसे मजबूत करने के उपाय तुरंत कर लेने चाहिए। ठीक ऐसे ही शनि ग्रह अगर कुंडली में कमजोर हो तो ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा दिए गए ये उपाय आप अपना सकते हैं।
कुंडली में अगर शनि कमजोर हों तो सबसे पहला असर इसका व्यक्ति की धन-संपदा पर पड़ता है। धन का अधिक व्यय, फिजूल खर्ची, तंगी (तंगी दूर करने के उपाय) और कर्ज जैसी परिस्थितियां जन्म लेने लगती हैं।
यह भी पढ़ें: भारी शनि के कारण जीवन में घट सकती हैं ये गंभीर घटनाएं
कुंडली में शनि कमजोर हो और आप उस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार का झूठ बोलते हैं तो वह झूठ महापाप में गिना जाता है और व्यक्ति के जीवन में उस एक झूठ के कारण कई संकट आते हैं।
शनि कुंडली में कमजोर हो एक से एक बुरी आदतें लग जाती हैं। साथ ही, बीमारी धीरे-धीरे व्यक्ति को घेरने लगती है। व्यक्ति के सोचने-समझने की क्षमता खत्म हो जाती है और नौकरी में दिक्कतें आती हैं।
शनि को कुंडली में मजबूत करना आवश्यक है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस सरल उपाय अपनाने हैं। शमी का पौधा शनि देव को प्रिय है। ऐसे में शमी के पौधे की पूजा करें।
यह भी पढ़ें: Shani Saade Sati: जीवन में कितनी बार आती है शनिदेव की साढ़े साती?
रोजाना शमी के पौधे को जल अर्पित करें। साथ ही, शनि मंत्रों का जाप करें। इसके अलावा, हर शनिवार को संध्या के समय पीपल के पेड़ पर कच्चा दूध चढ़ाएं और सरसों या तिल के तेल का दीपक जलाएं।
यह विडियो भी देखें
शनिवार के दिन काले चने, उड़द की दाल या सरसों के तेल का दान करें। घर में अगर कोई पुराना लोहे का सामान पड़ा हुआ है तो उसे घर से बाहर कर दें। इन उपायों से शनि की स्थिति मजबूत हो जाएगी।
अगर आपकी कुंडली में भी शनि कमजोर हैं या शनि अशुभ दशा में हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि कुंडली में शनि को मजबूत कैसे करें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।