अपने बालों का ख्याल रखने का सबसे आसान तरीका है तेल मालिश करना। जब तेल को हल्का गर्म करके उससे मालिश करते हैं तो एक अलग तरह के सुकून का अहसास होता है। तेल की ना केवल खुशबू हमें काफी अच्छी लगती है, बल्कि यह हमारे बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि तेल से मालिश करने के कुछ दिनों के बाद पीठ पर अक्सर पिंपल्स निकल जाते हैं। यह समस्या हम सभी ने अक्सर झेली ही होगी। बहुत से लोग यह नहीं जानते कि बालों का तेल वास्तव में इन ब्रेकआउट्स के कारण बन सकता है।
दरअसल, जब आप अपने बालों में तेल लगाती हैं, तो तेल अक्सर गर्दन, कंधों और ऊपरी पीठ से टपक सकता है। अगर यह टपकता भी नहीं है, तो भी तेल लगे बालों के रेशे आपकी पीठ से टकराने पर तेल की एक पतली परत छोड़ सकते हैं। जब यह तेल पसीने, डेड स्किन सेल्स और गंदगी के साथ मिल जाता है, तो यह पोर्स को क्लॉग कर सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि हेयर ऑयल और बैक पिंपल्स का आपस में क्या कनेक्शन है-
जब भी हम अपने बालों में तेल लगाती हैं और सिर की मसाज करती हैं, तो उस समय वो नीचे गर्दन, कंधे और पीठ तक गिर सकता है। ये अतिरिक्त तेल आपकी स्किन के नेचुरल ऑयल और पसीने के साथ मिलकर पोर्स को ब्लॉक कर देता है, जिससे पिंपल बनाने वाले बैक्टीरिया बढ़ने का मौका मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आप भी रात भर बालों में तेल लगा कर रखती हैं? तो जान लें एक्सपर्ट की राय
एक बार बैक पर अगर तेल लग जाता है और उसके बाद आप टाइट कपड़े या बैकपैक पहनती हैं तो इससे पसीना और गंदगी फंस जाती है, जिससे पिंपल की समस्या बद से बदतर हो सकती है।
अमूमन अपने बालों की केयर करने के लिए हम नारियल, कैस्टर या बादाम जैसे ऑयल्स का इस्तेमाल करते हैं। ये तेल आपके बालों के लिए काफी अच्छे हैं, लेकिन यह आपकी बैक स्किन के लिए काफी हैवी हो सकते हैं। खासकर अगर आपकी पीठ पर अक्सर पिंपल्स हो जाते हैं तो ऐसे में ये तेल आपकी स्किन को परेशान कर सकते हैं। ये स्किन पर लंबे समय तक रहते हैं और उसे चिकना व चिपचिपा बना देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: एक्सपर्ट से जानिए बालों में तेल लगाने का सही तरीका
हम सभी अपने बालों में सिर्फ तेल का ही इस्तेमाल नहीं करती हैं, बल्कि इसके साथ-साथ सीरम, जेल या लीव-इन कंडीशनर आदि का भी इस्तेमाल किया जाता है। तेल के साथ-साथ ये हेयर प्रोडक्ट्स मिलकर बैक पर एक लेयर बना सकते हैं, जिससे पोर्स और ब्लॉक हो जाते हैं। ऐसे में बैक पर पिंपल्स होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।