herzindagi
signs you are over oiling your hair

ओवर-ऑयलिंग भी बालों को कर सकती है बर्बाद, इन संकेतों से करें पहचान

ऑयलिंग करना बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आप ओवर ऑयलिंग करती हैं तो इससे बाल डैमेज हो सकते हैं। आप इन संकेतों से पहचान कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-26, 17:32 IST

जब भी बालों की केयर की बात होती है तो हम सभी तेल लगाना काफी पसंद करती हैं। यह एक सालों पुराना तरीका है, जिसे दादी-नानी के जमाने से इस्तेमाल किया जाता रहा है। जब गर्म तेल से सिर की मसाज की जाती है तो इससे काफी रिलैक्स फील होता है। साथ ही साथ, बाल अधिक मजबूत, सॉफ्ट और सिल्की बनते हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद है, लेकिन जब आप जरूरत से ज्यादा तेल बालों में लगाती हैं तो इससे बाल डैमेज्ड भी हो सकते हैं।

जी हां, ज्यादा तेल लगाने से बाल हैवी हो सकते हैं, स्कैल्प चिकना हो सकता है और बालों की ग्रोथ भी धीमी पड़ सकती है। इस तरह अगर देखा जाए तो आप अपने समय और मेहनत के साथ-साथ बालों को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। हालांकि, अब सवाल यह उठता है कि आपको किस तरह पता चलेगा कि आप ओवर ऑयलिंग कर रही हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रही हैं, जो बताते हैं कि आप ओवर ऑयलिंग कर रही हैं-

बाल हमेशा भारी या चिपचिपे महसूस होना

अगर आप बालों में ऑयलिंग करती हैं और उसके कुछ ही घंटों बाद आपके बाल भारी-भारी और बेजान लगने लगते हैं तो यह बताता है कि आप ज्यादा तेल का इस्तेमाल कर रही हैं। दरअसल, बहुत ज्यादा तेल डालने से बालों के ऊपर एक मोटी लेयर बन जाती है, जिससे हल्के और बाउंसी लगने की जगह हैवी और बेजान लगने लगते हैं। इससे बाल चमकदार दिखने के बजाय बाल चिकने और ग्रीसी नजर आते हैं। ऑयलिंग करने का तरीका आपको पता होना चाहिए। 

signs you are over oiling your hair1

खुजली या डैंड्रफ होना

बहुत ज्यादा तेल आपकी स्कैल्प के लिए भी परेशानी खड़ी कर सकता है। दरअसल, जब आप ओवर ऑयलिंग करती हैं तो इससे स्कैल्प पर पसीना और धूल आसानी से जम जाता है, जिससे खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं, ज्यादा तेल डालने से स्कैल्प का नेचुरल ऑयल बैलेंस भी बिगड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:  Beetroot Lip Balm: चुकंदर लिप बाम का इस्तेमाल कर घर बैठे पाएं गुलाबी होंठ

बालों की ग्रोथ कम होना

यूं तो ऑयलिंग करने सेहोती है, लेकिन जब आप ओवर ऑयलिंग करने लगती हैं तो इससे बालों की ग्रोथ पर विपरीत असर पड़ सकता है। दरअसल, बहुत ज्यादा तेल हेयर फॉलिकल्स को ब्लॉक कर देता है, जिससे जड़ों तक पोषण नहीं पहुंच पाता। इससे नए बालों की ग्रोथ धीमी हो जाती है।

How to tell if youre over oiling your hair

यह भी पढ़ें:  नेचुरल हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए बेस्ट हैं एलोवेरा और अरंडी का तेल, बाल बनेंगे खूबसूरत

दोमुंहे बालों की समस्या

अगर आपके बाल तेजी से टूटने लगे हैं या फिर आपको इस समय दोमुंहे बालों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह काफी हद तक संभव है कि ओवर ऑयलिंग की वजह से ऐसा हो रहा हो। दरअसल, जब बाल बहुत अधिक ऑयली होते हैं, तो उन पर धूल, गंदगी और छोटे-छोटे प्रदूषक ज्यादा चिपकते हैं। जब इन्हें कंघी या ब्रश किया जाता है, तो फै्रक्शन बढ़ने से बाल टूटने लगते हैं। इतना ही नहीं, तेल की मोटी लेयर बालों को सही प्रोटीन और नमी नहीं मिलने देती, जिससे स्ट्रैंड्स कमजोर होकर दोमुंहे हो जाते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।