रिलेशनशिप में उम्र का अंतर या एज गैप कितना होना चाहिए शादी के समय लोगों के दिमाग में यह सवाल जरूर आता है। इसके अलावा जब दो लोग एक-दूसरे से अलग-अलग उम्र के होते हैं और रिलेशनशिप में होते हैं, तो इस तरीके के सवाल हमारे दिमाग में आता रहता है। ऐसे में आज हमने एक्सपर्ट रिलेशनशिप काउंसलिंग एक्सपर्ट डॉक्टर योगेश से इस विषय में पूछा है। चलिए जानते हैं हमारे एक्सपर्ट ने क्या बताया है।
जानिए एक्सपर्ट की राय
रिश्ते में उम्र का अंतर कई बार महत्वपूर्ण हो सकता है, खासकर जब दोनों पार्टनर की सोच, विचारधारा और जीवन के अनुभव एक-दूसरे से अलग होते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि उम्र के अंतर होने के बाद आप चाहे तो रिश्ते में खुश रह सकते हैं। हालांकि इसके लिए पार्टनर को एक- दूसरे को समझना होगा।
रिलेशनशिप में एज गैप कितना ठीक होता है
रिलेशनशिप में एज गैप को लेकर कहा जाता है कि 2 से 3 साल का ही होना चाहिए। हालांकि प्यार उम्र और हाइट देखकर नहीं होता है। ऐसे में अगर आपके और आपके पार्टनर में 5 या 10 साल का गैप है तो आपको परेशान नहीं होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-Relationship Advice: पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाते वक्त बिल्कुल न करें ये 4 गलतियां, आ सकती है रिश्ते में दरार
एक- दूसरे को समझना है जरूरी
समाज और परिवार की तरफ से भी उम्र के अंतर वाले रिश्तों पर काफी ज्यादा सवाल उठाए जाते है। हालांकि अगर आप इसे पॉजिटिव तरीके से देखती हैं तो आपको ऐसा महसूस नहीं होगा। ज्यादा ऐज गैप वाले रिलेशनशिप को संतुलित रखने के लिए यह जरूरी है कि दोनों पार्टनर एक-दूसरे को अच्छे से समझते हो। जब दो अलग-अलग उम्र के लोग साथ होते हैं, तो वे एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Relationship Tips: बिना बोले भी अपने पार्टनर को इन 4 तरीकों से कर सकती हैं इंप्रेस
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों