प्यार वो खूबसूरत एहसास है, जो किसी के साथ भी हो सकता है। अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और उन्हें बिना बोले प्यार जताना चाहते हैं, तो आप अपने व्यवहार और कुछ हरकतों से भी अपने पार्टनर पर प्यार बरसा सकते हैं। आप उसके साथ समय बिताने का प्रयास कर सकते हैं, उसकी मदद कर सकते हैं, और उसके साथ दोस्ती करने का प्रयास कर सकते हैं। आपके व्यवहार में और उसके साथ एक महसूस होना चाहिए कि आप उसे महत्वपूर्ण मानते हैं और उसके साथ रहने की इच्छा रखते हैं। इस तरीके से, आप अपने प्यार की भावना को बिना शब्दों के भी साझा कर सकते हैं।
पार्टनर को बिना बोले कैसे करें इंप्रेस?
छोटे-छोटे इशारों से जताएं प्यार
बिना कुछ कहे, गले लगाना, हाथ पकड़ना, या माथे पर किस करना आपके प्यार और स्नेह को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका हो सकता है। उनके लिए दरवाजा खोलकर रखना या उनकी गाड़ी में सामान रखना जैसी छोटी-छोटी बातें भी उन्हें स्पेशल महसूस करा सकती हैं।
उनकी जरूरतों का ध्यान रखें
ध्यान दें कि उन्हें कब और किस चीज में मदद चाहिए। जब आपका पार्टनर को थकान हो, तो उनके लिए चाय बनाना या उन्हें काम में मदद करना आपके प्यार और देखभाल का प्रमाण दे सकता है। बीमार होने पर उनकी देखभाल करना या जरूरी सामान लाकर देना भी उन्हें आपकी परवाह का एहसास दिलाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें-रिलेशनशिप में भूलकर भी ना करें इन चीजों को लेकर समझौता
उनकी बातों को ध्यान से सुनें
जब आपका पार्टनर बात करे, तो उनका ध्यान भटकाए बिना, पूरी तरह से उनकी बात सुनें। उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें और उन्हें सहारा दें। उनकी रुचियों और विचारों में दिलचस्पी दिखाएं, और उनकी बातों को महत्व दें।
इसे भी पढ़ें-रिलेशनशिप को कमजोर बना सकती हैं आपके दिमाग में चल रही ये बातें
उन्हें सरप्राइज दें
बिना किसी खास मौके के, उन्हें छोटे-छोटे तोहफे देकर या कुछ खास प्लान बनाकर सरप्राइज दें। उनके लिए कोई प्यारा सा लव लेटर लिखें या कोई रोमांटिक डिनर प्लान करें। उनकी पसंद का कोई गाना गाकर या कोई डांस करके उन्हें इंप्रेस करें। इसके अलावा, आप अपने पार्टनर को पसंदीदा फूल, चॉकलेट या एक कार्ड आदि गिफ्ट भी दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-अपने पार्टनर से ना रखें ये उम्मीदें, वरना रिश्ते में आ सकती है दरार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों