
अपना घर लेना हर इंसान का सपना होता है। घर खरीदना एक बेहद जटिल काम होता है। घर लेने के बाद अगला काम घर को सजाना होता है। घर छोटा हो या बड़ा हर कोई अपने घर को डेकोरेट करना पसंद करते हैं। घर को हमेशा साइज के अनुसार ही डेकोरेट करना चाहिए। अगर आपका घर 1Bhk का है तो आपको स्मार्ट तरीके से अपने घर को सजाना चाहिए। इस लेख में हम आपको वन बीएचके घर और फ्लैट को डेकोरेट करने के आसान और स्मार्ट टिप्स के बारे में बताएंगे।

1 Bhk घर में जगह की कम होती है, लगभग 400 से 650 स्क्वायर फीट में वन बीएचके फ्लैट बनाये जाते हैं। ऐसे में आपको छोटी जगह को बड़ा बनाने के लिए स्टोरेज को कम से कम रखना चाहिए।
किसी भी घर की खूबसूरती वहां के दीवारों से आती हैं। होम डेकोरेट के लिए दीवार कलर बहुत बड़ा रोल होता है। लाइट कलर करने से घर बड़ा लगता है वहीं डार्क कलर से घर छोटा लगता है। 1Bhk घर के डेकोर के समय दीवारों के रंग लाइट या पेस्टल कलर कराएं। इससे आपका घर खूबसूरत और बड़ा नजर आएगा।
टिप्सः आप घर में क्रीम कलर का पेंट करवा सकते हैं, इससे घर बड़ा लगता है।

घर की खूबसूरती बढ़ाने में किचन का अहम रोल होता है। छोटे घर खासकर 1Bhk में ओपन किचन अच्छा लगता है। ओपन किचन से स्पेस भी कम यूज होता है साथ ही घर को स्मार्ट लुक मिलता है। रसोई को डेकोरेट करने के लिए आप व्हाइट टाइटल का यूज कर सकती हैं। सफेद रंग की टाइल के साथ ब्राउन कलर की अलमारी बेहद खूबसूरत लगती है।
इसे जरूर पढ़ेंःइन आसान डेकोर आईडियाज की मदद से अपने रूम को बनाएं कलरफुल
टिप्सः ओपन किचन में कांच या स्टील के कंटेनर का यूज करें इससे आपका किचन और घर दोनों ही खूबसूरत नजर आएगा।
वन बीएचके घर में स्पेस की बहुत दिक्कत होती है, ऐसे में घर में उन फर्नीचर का इस्तेमाल करें जिसे आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकें। जैसे रूम में दराज वाले बेड का यूज करें। वहीं 1 Bhk घर के लिए फ्लोटिंग स्टडी टेबल और फ्लोटिंग चारपाई एक अच्छा आईडिया है।
इसे जरूर पढ़ेंःस्प्रिंग सीजन में घर को सजाने के लिए यहां से लीजिए टिप्स

लिविंग की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग अक्सर क्लासी और बड़े फर्नीचर का यूज करते हैं। 1 Bhk घर के लिए फर्नीचर बहुत ही स्मार्ट तरीके से खरीदना चाहिए। जिससे कम स्पेस में फर्नीचर को आसानी सेट किया जा सके। घर के लिए कभी भी बड़े सोफे सेट का यूज नहीं करना चाहिए। इस तरह के घर के लिए सोफा कम बेड सेट बेहतर ऑप्शन है। मार्केट में आपको आसानी से सोफा कम बेड मिल जाएगा। इसे आप सोफे और बेड दोनों तरह से यूज कर सकते हैं।
टिप्सः सोफा कम बेड खरीदते समय उसकी मजबूती पर ध्यान जरूर दें।
वन बीएचके घर में स्पेस कम होता है, ऐसे में आप घर के किसी कोने में बुक शेल्फ रखें। इससे आपके घर को यूनिक टच मिलेगा साथ ही स्पेस भी कम यूज होगा।
टिप्सः क्रीम कलर की वॉल पर ब्राउन कलर की बुक शेल्फ काफी अच्छा लगती है।
हमें उम्मीद है कि घर को डेकोरेट करने के लिए ये टिप्स आपके जरूर काम आएंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: designcafe, freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।