हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत अहम माना जाता है। खासतौर पर लोग अपने व्यापार और घर से जुड़ी चीजों के लिए वास्तु का खास ध्यान रखते हैं, लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि अच्छा फ्लैट मिलने पर हम कई बार वास्तु नियमों को याद नहीं रख पाते हैं। इसकी वजह से घर में अलग-अलग तरह की परेशानियां होने लगती हैं। आप नया फ्लैट लेने के बारे में सोच रही हैं, तो ऐसी गलती न करें। एस्ट्रोलॉजर और वास्तु एक्सपर्ट रिद्धि बहल से जानें फ्लैट लेते समय आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे।
किसी भी घर में प्रवेश करते ही जो सबसे पहला कमरा ड्राइंग रूम ही होता है। इसे लोग सबसे अच्छे से सजाते हैं, ताकि परिवार और अन्य सदस्य पॉजिटिव फील करें। वास्तु के अनुसार, वैसे तो ड्राइंग रूम नॉथ्र-वेस्ट, साउथ या फिर वेस्ट दिशा में होना चाहिए, लेकिन अगर आपके फ्लैट में इस दिशा में ड्राइंग रूम नहीं है, तो ऐसे में आप फर्नीचर और सजाने वाली चीजों से उस रूम के वास्तु को अच्छा कर सकती हैं। आप ड्राइंग रूम के साउथ-वेस्ट दिशा फर्नीचर रखें। इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी।
वास्तु के आधार पर आपका बेडरूम होगा, तभी आपकी पर्सनल लाइफ अच्छी रहेगी। ऐसे में बेडरूम के लिए वास्तु का खास ध्यान रखना जरूरी है। इसके लिए कोशिश करें कि आपके बेडरूम में क्रिस्टल के शोपीस या राधा-कृष्ण की तस्वीर लगी हो। इससे भी वास्तु पर असर पड़ता है। साथ ही कमरे में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और इस कमरे में रहने वाले लोगों का दिमाग भी शांत और स्थिर रहता है। आपको इसका ध्यान जरूर रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: पश्चिम मुखी घर का वास्तु दोष कैसे करें दूर? एक्सपर्ट से जानें
घर की रसोई एक ऐसा स्थान होता है, जहां पर स्वाद ही नहीं घर के लोगों की सेहत का भी खास ध्यान रखा जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई हमेशा साउथ-वेस्ट दिशा में होनी चाहिए। इससे घर में बने खाने में स्वाद के साथ-साथ बरकत भी होती है। इसके साथ ही रसोई के कूड़े को हमेशा कवर करके किचन के साउथ-वेस्ट कॉर्नर में रखना चाहिए। इससे आपकी किचन का वास्तु अच्छा रहेगा।
इसे भी पढ़ें: घर से वास्तु दोष कम करती है पंचमुखी हनुमान की तस्वीर, जानें कैसे लगाएं
इसके अलावा वॉशरूम के वास्तु का भी आप खास ध्यान रखें। अगर वॉशरूम सही दिशा में नहीं बना हुआ है, तो ऐसे में आप वहां पर नमक के जार को रख सकती हैं। इससे आपके वॉशरूम का वास्तु अच्छा रहेगा। साथ ही आपके घर में नेगेटिव एनर्जी नहीं रहेगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।