herzindagi
facts about winter olympics in hindi

क्या आप जानती हैं विंटर ओलंपिक से जुड़ी हुई ये इंटरेस्टिंग बातें?

इस लेख में हम आपको विंटर ओलंपिक से जुड़ी हुई कुछ खास और अनोखी बातें बताएंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-01-13, 11:08 IST

विंटर ओलंपिक उन खेलों की प्रमुख प्रतियोगिता है जो बर्फ पर खेले जाते हैं। इस खेल को प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित किया जाता है और इसमें दुनिया भर के प्रतिभागी शामिल होते हैं। आइस स्केटिंग, आइस हॉकी, स्कीइंग और फिगर स्केटिंग कुछ लोकप्रिय खेल हैं जो इसमें खेले जाते हैं। कई लोग विंटर ओलंपिक को शीतकालीन ओलंपिक भी कहते हैं। आज हम आपको इस लेख में विंटर ओलंपिक से जुड़ी हुई कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

क्यों कहते हैं विंटर ओलंपिक?

about winter olympics

विंटर ओलंपिक के नाम से ही साफ हो रहा है कि इनका आयोजन बर्फीले माहौल में ही आयोजित होता है। यानी उन देशों को इन ओलंपिक की मेजबानी करने का जिम्मा दिया जाता है जहां पर बर्फ अधिक पड़ती हैं। पहले समर और विंटर ओलंपिक को एक साथ आयोजित किया जाता था।

साल 1992 में इसका आयोजन साथ होता रहा था। वैसे आपको बता दें कि दोनों ही ओलंपिक का आयोजन इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी करती हैं। लेकिन कुछ सालों बाद इसे इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से अलग कर दिया गया था।

इसे जरूर पढ़ें- अरुंधति रॉय: भारत की वो पहली महिला जिसने जीता बुकर पुरस्कार अवॉर्ड

ऐसे हुआ था पहला विंटर ओलंपिक

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 1924 में पहली बार विंटर ओलंपिक का आयोजन हुआ था तो खिलाड़ियों को सुरक्षा के लिए हेलमेट नहीं दिए गए थे। इसमें हिस्सा लेने वाले एथलीट्स ने कोट पैंट और टाई पहनकर खेलों में हिस्सा लिया था। आपको बता दें कि फ्रांस के शैमॉनिक्स में विंटर ओलंपिक का आयोजन हुआ था।(ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पी. टी. उषा के बारे में जाने)

साल 1908 के लंदन ओलंपिक में चार स्केटिंग स्पर्द्धाओं की मेजबानी की गई थी। आपको बता दें कि साल 1920 में ओलंपिक में स्केटिंग के साथ-साथ आइस हॉकी को भी शामिल किया गया था।

भारत का विंटर ओलंपिक में प्रदर्शन

साल 1964 में भारत ने शीतकालीन ओलंपिक में भाग लिया था। आपको बता दें कि इस साल 1091 खिलाड़ियों ने अलग-अलग देशों से हिस्सा लिया था लेकिन भारत से सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने इस खेल में हिस्सा लिया था। इसके बाद साल 1968, 1972 और साल 1984 में भारत से किसी भी खिलाड़ी ने हिस्सा नहीं लिया था।( पी टी ऊषा अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बनीं वर्ल्ड चैंपियन, जानिए उनकी इंस्पायरिंग स्टोरी)

लेकिन 1988 में एल्पाइन स्कीइंग ने 3 एथलीट कनाडा गए थे। इसमें भारत से किशोर राय ने 49 वां स्थान हासिल किया था और महिलाओं में शैलजा ने 28 वां स्थान हासिल किया था लेकिन साल 1994 में फिर से भारत की तरफ से किसी ने भी विंटर ओलंपिक में हिस्सा था।

इसे भी पढ़ें: भारतीय रेडियो पर सबसे पहले सुनाई दी थी जिस महिला की आवाज, जानें सईदा बानो की कहानी

तो ये थी विंटर ओलंपिक से जुड़े हुए इंटरेस्टिंग फैक्ट्स। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।