
सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे मौसम में अधिकतर महिलाएं अपने लुक को अट्रैक्टिव और डिफरेंट बनाने के लिए कई प्रयास करेगी। अगर आप उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और सर्दियों के मौसम में कुल और स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी तीन विंटर फैशन ट्रेंड्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप अपने लुक को खास बना सकती हैं।
अगर आप इस साल सर्दी के मौसम में अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो अपने आउटफिट को अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। इस साल अधिकतर महिलाओं को ढीले ढाले ब्लेजर पहनना काफी पसंद आ रहे हैं, जो अब ट्रेंड बन चुके हैं। इसलिए आप लॉन्ग ओवरसाइज कोट को ट्राई कर सकती हैं।

इसके अलावा आप कपड़ों की लेयरिंग भी कर सकती हैं। ज्यादा ठंड होने के कारण अधिकतर महिलाएं हाई नेक के ऊपर स्वेटर और उसके ऊपर से ओवरसाइज कोट डालती हैं, जो उनके लुक को खास बनाने में मदद करता है। आप चाहे तो जैकेट या कोर्ट के साथ बेल्ट भी शामिल कर सकती हैं।
आउटफिट के अलावा सर्दियों में अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप लेदर या वेलवेट के बूट्स चुन सकती हैं। सर्दियों में बूट्स न सिर्फ आपके पैरों को ठंड से बचाएंगे, बल्कि आपके लुक को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाने में भी मदद करेंगे। आप आउटफिट के कलर के हिसाब से बूट्स चुन सकती हैं। नी हाई बूट्स इन दिनों काफी चलन में है।

आउटफिट और बूट्स के अलावा आप अपने लुक को खास और स्टाइलिश बनाने के लिए सर्दियों में आउटफिट के हिसाब से रंगीन स्कार्फ भी शामिल कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो स्टाइलिश ऊनी टोपी भी अपने लुक के हिसाब से चुन सकती हैं और अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।
अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं, तो विंटर्स में आउटफिट के हिसाब से बैग और ग्लव्स भी शामिल करें। यह छोटी-छोटी एक्सेसरीज आपके लुक को बेहतर बनाने में मदद करेगी और विंटर में आपको स्टाइलिश लुक देगी। उम्मीद है आपको यह सभी टिप्स बहुत पसंद आई होगी।
यह भी पढ़ें : Chikankari Kurta Set Designs: हर मौके के लिए परफेक्ट हैं ये सबसे सुंदर और ट्रेंडी चिकनकारी कुर्ता सेट, देखें डिजाइन
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।