पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने देश का नाम रोशन किया है। ऐसे में इस जीत को हासिल कर भारत ने वर्ल्ड कप में अपने अजेय रिकॉर्ड को टूटने नहीं दिया। बता दें कि टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से हरा कर करारा जवाब दिया। ये खेल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसके बाद देश ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 12-0 बनाया।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान) - इन्होंने 2017 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए 171 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर अपना परचम लहराया। वहीं, ये अपनी स्किल्स से क्रिकेट टीम को एक नई मकान तक ले गईं।
स्मृति मांधना - मंधाना ने 13 वर्ष की उम्र में महाराष्ट्र की सीनियर टीम में डेब्यू किया था और 16 वर्ष की उम्र में टीम की कप्तान बन गईं। उसी वर्ष (2013) में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू कर उनके सफर की शुरुआत थी, जिसमें उन्होंने बार-बार सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ।
प्रतिका रावल - इन्होंने दिसंबर 2024 के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और स्मृति मंधाना के साथ एक बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी बनाई। रावल ने दस साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और 14 साल की उम्र में दिल्ली अंडर-19 टीम में जगह बनाई। हालांकि, 2020 तक उन्होंने बास्केटबॉल की बजाय क्रिकेट को चुना।
दीप्ति शर्मा - ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भारत की महिला वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। दीप्ति का 'हॉल ऑफ फेम' पल भले ही 19 साल की उम्र में आया हो, लेकिन खेल के प्रति उनके अथक जुनून की जड़ें 9 साल की उम्र में ही पनपने लगी थीं।
क्रांति गौड़ - अपनों की नाराजगी के बावजूद, गौड़ बचपन में लड़कों के साथ टेनिस-बॉल व क्रिकेट खेलती थीं। वहीं इन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और एक ऑलराउंडर बनने के लिए अपनी स्किल्स को निखारा और 2023-24 में मध्य प्रदेश की सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया।
स्नेह राणा - स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर राणा ने अपनी अंतरराष्ट्रीय वापसी और टेस्ट डेब्यू में एक पॉजिटिव छाप छोड़ी। बता दें कि 2021 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में राणा ने 39.2 ओवर गेंदबाजी करने के बाद 4/131 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें - Mullanpur Stadium में होने वाले 2 और IPl मैच का हिस्सा बनने जा रही हैं, तो आस-पास की इन जगहों पर घूमकर जरूर आएं
हरलीन देओल - इन्हें 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया और हरमनप्रीत कौर के चोट लगने के कारण उन्हें वनडे में डेब्यू का मौका मिला।
जेमिमा रोड्रिग्स - बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने 2018 में वनडे और टी20आई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और स्मृति मंधाना के बाद सबसे छोटे प्रारूप में दूसरी सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज बन गई हैं।
ऋचा घोष - भारत की एक पावर-पैक बल्लेबाज की लंबी तलाश तब खत्म हुई जब ऋचा घोष ने 2020 की शुरुआत में सर्किट में पहला कदम रखा। पहाड़ी शहर सिलीगुड़ी से आने वाली घोष ने अपने करियर में एक नाम बनाया।
इसे भी पढ़ें - Harleen Deol की शानदार बल्लेबाजी ने जीता सबका दिल, जानें कौन है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली खिलाड़ी
श्री चरणी - आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले की रहने वाली श्री चरणी एक बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं। अपने शुरुआती सालों में कई खेल खेलने के बाद उन्हें क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद आया।
रेणुका सिंह - झूलन गोस्वामी के संन्यास लेने के बाद भारत को एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी और रेणुका सिंह ठाकुर के रूप में उन्हें एक गेंदबाज मिल ही गया। शिमला जैसे खूबसूरत पहाड़ी इलाके से आने वाली रेणुका ने क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: AP Photos/BCCI
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।