महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जिसे मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। न्यू चंडीगढ़ में नया पीसीए स्टेडियम को मुल्लांपुर स्टेडियम के नाम से लोग बुलाते हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को ऐलान किया कि गुरुवार 29 मई और शुक्रवार 30 मई का मैच इस स्टेडियम होगा। ऐसे में आईपीएल के शौकीन लोग देश के किसी भी हिस्से में मैच हो रहा हो, मैच लाइव देखने के लिए स्टेडियम पहुंचने का प्लान बनाने लगते हैं। अभी भी कई लोग हैं, जो इस समय मैच देखने के लिए चंडीगढ़ आने का प्लान बना रहे हैं। यह स्टेडियम चंडीगढ़ में है। ऐसे में चंडीगढ़ आने के बाद वह आस-पीस स्थित जगहों पर घूमना भी चाहेंगे। इसलिए, ऐसे लोगों के लिए हम कुछ खास जगहें ढूंढ कर लाए हैं। मैच शुरू होने से पहले या मैच देखने के बाद आप इन जगहों पर घूम सकते हैं, जिसके बाद आप अपने शहर लौटें।
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में IPL मैच देखने आने वाले लोगों को सुखना लेक घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। क्योंकि, यहां आपको सुकून का अहसास होता है। यह लेक इतनी खूबसूरत है कि यहां आपका घंटों समय कब बीत जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा। मैच के शोर-शराबों को सुनने के बाद अगर शांति के पल बिताना चाहते हैं, तो आपको यहां जाने का प्लान बना लेना चाहिए। यहचंडीगढ़ में घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।
चंडीगढ़ में स्थित रॉक गार्डन भी घूमने के लिए अच्छी जगह है। यहां चट्टान के ऊपर से गिरता पानी लोगों को आकर्षित करता है। यह जगह तस्वीरें लेने के लिए भी अच्छी है। पानी के फव्वारे जब आपके चेहरे पर पड़ते हैं, तो आपको गर्मी में भी ठंडक का अहसास होता है। यह भी मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम के पास है।
अगर चंडीगढ़ में आकर कुछ मार्केट वाली जगहें ढूंढ रहे हैं, जहां चहल-पहल अच्छी हो। खाने-पीने से लेकर खरीदारी के अन्य सभी सामान आपको मिल जाएं, तो इसके लिए आप सेक्टर 17 मार्केट जा सकते हैं। इसे चंडीगढ़ के सबसे अच्छे मार्केट में से एक माना जाता है। यह बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें-Chandigarh Fun Places: चंडीगढ़ में बच्चों के साथ इन जगहों पर जाएं घूमने, कम खर्चे में मिलेगा डबल मजा
इन जगहों के अलावा आप मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम के पास चंडीगढ़ वॉर मेमोरियल, जाकिर हुसैन रोज गार्डन, बर्ड पार्क और आर्ट गैलरी जैसी जगहों पर भी घूमने का प्लान बना सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।