इंद्राणी मुखर्जी ने सुनाई अपनी आपबीती, आखिर लोगों ने उन्हें क्यों कहा जादूगरनी?

इंद्राणी मुखर्जी की किताब 'अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी' में उनकी जिंदगी के ढेर सारे राज छुपे हुए हैं। शीना बोरा हत्याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी को सालों की जेल हुई थी।  

 
indrani mukerjea  memoir unbroken
indrani mukerjea  memoir unbroken

भारत में कानून को सबसे बड़ा माना जाता है। हालांकि, सच्चाई यह है कि कोर्ट-कचहरी जाने वाले लोगों को आज भी अलग नजरों से देखा जाता है। खासतौर पर महिलाओं को किसी भी मामले का हिस्सा बनने पर लोगों के बहुत ताने सुनने पड़ते हैं। इंद्राणी मुखर्जी ने भी अपनी किताब में जीवन से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया है। उन्होंने साझा किया है कि कैसे सभी ने उन्हें नीचे खींचने की कोशिश की।

अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी - इंद्राणी मुखर्जी

  • अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी पुस्तक में इंद्राणी मुखर्जी बताती हैं कि लोगों ने उन्हें नीचे खींचने की बहुत कोशिश की। उनकी यह पुस्तक हार्पर कॉलिन्स द्वारा प्रकाशित की गयी है, जिसे आप क्रॉसवर्ड बुक स्टोर और Amazon पर खरीद सकते हैं।
  • इस पुस्तक में इंद्राणी मुखर्जी ने स्पष्ट रूप से बात की है और बताया है कि कैसे उन्हें मीडिया ट्रायल में पहले ही दोषी घोषित कर दिया गया था। इतना ही नहीं उन्हें जादूगरनी कहकर भी पुकारा गया था।
  • इंद्राणी मुखर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंद्राणी अपनी किताब का एक अंश पढ़ रही थीं। वह एक भारतीय मूल की ब्रिटिश थीं, जो एचआर सलाहकार और मीडिया कार्यकारी के रूप में काम कर रही थीं और उन्होंने पीटर मुखर्जी से शादी की जो एक भारतीय टेलीविजन एक्सयूकेटिव थे।
  • इंद्राणी मुखर्जी वीडियो मे कहती हैं, “मैं सफल रही, मुझे नहीं पता था कि महिलाओं को इसकी अनुमति क्यों नहीं है। महत्वाकांक्षा रखना तो हर मनुष्य का हक है।” (सरकारी आंकड़ों ने बताई सुरक्षा की सच्चाई)

इंद्राणी मुखर्जी पर लगे थे गंभीर आरोप

इंद्राणी मुखर्जी पर अपनी बेटी की कथित हत्या का आरोप लगा था। उन्होंने कहा, "2015 की सुबह मेरा जीवन के लिए दुर्घटना से कम नहीं थी। मुझ पर अपराध के आरोप लगाए गए। उन लोगों ने भी सवाल उठाए, जो मुझे जानते भी नहीं थे।" इंद्राणी मुखर्जी की शिफॉन साड़िया समाचार का विषय थी। लोगों ने उन्हें एक बुरी मां कहकर पुकारा था।

क्या है शीना बोरा केस?

indrani mukerjea story in hindi

2015 में सामने आए इस मामले में इंद्राणी मुखर्जी और मुंबई के बांद्रा में शीना का गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा था। कहा गया था की शीना को मारकर उसका शव रायगढ़ के जंगल में दफना दिया गया है। इंद्राणी के साथ-साथ उनके पूर्व पति संजीव खन्ना पर भी इस मामले में हत्या में मदद करने के आरोप लगे थे। (Delhi Accident Case: इन जघन्य अपराधों ने खोली पोल)

इसे भी पढ़ेंःHZ Exclusive: निर्भया केस के 10 साल बाद क्या है महिला सुरक्षा का हाल? स्वाति मालीवाल से जानें ग्राउंड रिएलिटी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram, Twitter

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP