आपकी एलर्जी की समस्या को बढ़ा सकते हैं यह पौधे, सोच-समझकर सजाएं इनसे घर

अगर आप घर में इन प्लांट्स को लगाती हैं तो यह आपकी एलर्जी की समस्या को ट्रिगर कर सकते हैं।

how to choose plants in garden

जब बात घर को सजाने की होती है तो ऐसे में महिलाएं सबसे पहले प्लांट्स को ही अपने घर में जगह देती हैं। यह ना केवल बजट में घर सजाने का अच्छा तरीका है, बल्कि इससे आपके घर में अधिक हरियाली आती है और घर की हवा भी प्यूरिफाई होती है। आज के समय में हर किसी को अपने घर में प्लांट्स लगाने की सलाह दी जाती है। लेकिन इस दौरान आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए कि आप किस प्लांट को अपने घर में रख रही हैं।

यूं तो हर प्लांट की अपनी एक खूबसूरती होती है, लेकिन घर में इन्हें समझदारी पूर्वक प्लेस करना चाहिए। ऐसे कई प्लांट्स होते हैं, जो देखने में ब्यूटीफुल होते हैं, लेकिन वह आपके लिए एलर्जी का कारण बन सकते हैं या फिर अगर आपको पहले से ही कोई एलर्जी की समस्या है, तो उसे ट्रिगर भी कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं-

फ़र्न

फ़र्न प्लांट देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है और लोग इसे इनडोर प्लांट के रूप में अपने घर में रखना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आपकी एलर्जी या अस्थमा के लक्षण घर के अंदर और भी अधिक बढ़ने लगे हैं, तो इसके लिए आपके फर्न से निकलने वाले बीजाणु जिम्मेदार हो सकते हैं। यह एक एलर्जेनिक पौधा है जो स्किन पर जलन व इरिटेशन पैदा कर सकता है।

plant and allergy

इसे जरूर पढ़ें- अपनी बालकनी को और सुंदर बनाने के लिए घर पर बनाएं ट्रे गार्डन

गुलाब

गुलाब एक ऐसा फ्लोरल प्लांट है, जिसे लोग अपने घर में लगाना बेहद पसंद करते हैं। यह आपके घर के किसी भी कोने को खूबसूरत बना सकता है। इसकी सुगंध भी काफी अच्छी होती है, लेकिन यह सुंगध आपके लिए समस्या पैदा कर सकती हैं। ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें गुलाब के फूलों की महक के कारण एलर्जिक रिएक्शन होता है और छींकें आना शुरू हो जाती हैं। हालांकि, यह भी ध्यान रखें कि गुलाब हर किसी के लिए परेशानी का कारण नहीं बनता है।

rose and allergy

वीपिंग फिग

यह प्लांट की ऐसी प्रजाति है, जो देखने में बहुत ही सुंदर है और इसकी देखभाल करना भी काफी आसान है। लेकिन धूल के कण और पालतू जानवरों के बाद यह एलर्जी के सबसे आम इनडोर स्रोतों में से एक है। पौधे की पत्तियों, तने और रस के कण लेटेक्स एलर्जी के समान प्रतिक्रिया पैदा कर सकते हैं। इसलिए जहां तक संभव हो, इस प्लांट को अपने घर से दूर ही रखें।

क्रिसेंथमम

क्रिसेंथमम जिसे गुलदाउदी का पौधा भी कहा जाता है, इसमें कई कलरफुल पौधे होते हैं। यह आमतौर पर आउटडोर में पाया जाता है और हो सकता है कि आप इसे अपने कमरे में वॉस में रखने की योजना बना रही हों। लेकिन ऐसा करने से पहले ध्यान रखें कि यह फूल रैगवीड से संबंधित है, जो कई मौसमी एलर्जी के लिए जिम्मेदार हो सकता है। इसलिए, अगर आप किसी तरह की एलर्जी की समस्या से परेशान हैं, तो आपको इसे अपने कमरे या घर में जगह देने से बचना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- वेस्ट चीजों से क्रिएटिव आइडिया अपनाएं और अपने गार्डन को खूबसूरत बनाएं

अफ्रीकी वायलेट

blue violet allergy

इस प्लांट के गहरे बैंगनी रंग के फूलों किसी भी जगह को अधिक कलरफुल व ब्यूटीफुल बना सकते हैं। लेकिन इनके साथ एक समस्या यह है कि वे फजी पत्तियों के साथ आते हैं जो बहुत अधिक धूल इकट्ठा करते हैं। इसलिए, अगर आप इसे अपने घर में रख रही हैं तो एक सरल उपाय यह होगा कि पत्तियों को नियमित रूप से नम कपड़े से पोंछें। हालांकि, अगर आप धूल या डस्ट के प्रति बहुत सेंसिटिव हैं, तो अपने घर के लिए दूसरा फूल चुनना आपके लिए अधिक अच्छा रहेगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP