फूल वाले पौधों से मुस्कुराएगी बगिया


Bhagya Shri Singh
2022-01-26,21:44 IST
www.herzindagi.com

    फूलों के बिना गार्डन की खूबसूरती एकदम फीकी लगती है। गार्डन में ये सुंदर फ्लोरल प्लांट्स लगाकर आप गार्डन की सुंदरता कई गुना बढ़ा सकती हैं।

कॉटन रोज

    इसे रंग बदल का पौधा भी कहते हैं। इसकी खासियत यह है कि इस पौधे का फूल दिन में 3 बार रंग बदलता है। ये गुड़हल प्रजाति का पौधा है।

हरसिंगार का फूल

    इसे पारिजात और प्राजक्ता भी कहा जाता है। नारंगी डंडी वाले ये सफेद फूल रात में जमीन पर तारों की बिछ जाते हैं। इनकी खुशबू भी बहुत अच्छी होती है।

स्नैपड्रैगन

    इसे अंतिर्रहिनुम भी कहा जाता है। इसके रंग-बिरंगे फूल किसी को भी लुभा सकते हैं। लो मेंटेनेंस इस पौधे को सर्दियों में लगाया जा सकता है।

एस्टर

    इसे क्षुद्र फूल भी कहते हैं। ये फूल कई रंगों में आते हैं और बेहद खूबसूरत दिखते हैं। ये फूल सर्दियों में आपके गार्डन की शोभा बढ़ा सकते हैं।

पैंसी

    इसे पांसे का फूल या बनफूल भी कहते हैं। पंख फैलाई हुई तितली की तरह दिखने वाला यह फूल देखकर हर कोई मचल सकता है।

बलसम

    हल्के गुलाबी रंग वाले ये फूल आपकी बगिया को भीनी-भीनी खुशबू से भर देते हैं और बेहद प्यारे दिखते हैं।

कैलेंडुला

    लो मेंटेनेंस वाले इस खूबसूरत फ्लोरल प्लांट में बेहद प्यारे फूल आते हैं। ये गेंदे की प्रजाति का पौधा है।

अल्मांडा ब्लैंचेटी

    पीच, पिंक, यलो और हलके सफेद फूलों वाला ये पौधा लतर की तरह होता है और काफी सुंदर लगता है।

केतकी का फूल

    इसे चम्पा का फूल भी कहते हैं। सफेद रंग के फूल में अंदर की तरफ पीलापन होता है जो बेहद खूबसूरत दिखता है। इस फूल की खुशबू बेहद मादक होती है।

गुलाब

    गुलाब को फूलों का राजा कहा जा सकता है। गुलाब लाल, गुलाबी, काला, पीला, नीले रंग में आता है। ज्यादातर लोगों को ये फूल बेहद पसंद होता है।

गुलदाउदी

    कई रंगों में आने वाले गुलदाउदी के पौधे की कई प्रजातियां होती हैं। ये फूल गार्डन को खूबसूरती कई गुना बढ़ा देता है।

बॉटल ब्रश

    ब्रश की तरह दिखने वाला ये पहाड़ी फूल काफी सुंदर लगता है। ये फूल गुच्छे में लगता है लेकिन तोड़ने की कोशिश करने पर टूट जाता है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें