
हमारे आसपास न जानें ऐसे कितने किस्से होते हैं, जिन पर विश्वास कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। उन्हीं में से एक हाल ही में सामने आया है। बता दें कि पुणे के एक जोड़े ने शादी के मात्र 24 घंटे के अंदर अलग होने का फैसला कर सबको चौंका दिया है। जी हां, जबकि उनका रिश्ता करीब दो साल पुराना था यानि वे दोनों शादी से पहले पिछले दो सालों से डेट कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की रस्मों के तुरंत बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। विवाद की मुख्य वजह शादी के बाद रहने की व्यवस्था को लेकर थी, जो इतनी बढ़ गई कि बात सुलझ नहीं सकी और दोनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। ऐसे में इस विषय पर हमने पटियाला हाऊस कोर्ट की एडवोकेट सृष्टि गुहा से भी बात की। ऐसे में क्या है पूरा मामला और क्या है एडवोकेट की राय इसके बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पुणे के एक जोड़े ने शादी के मात्र 24 घंटे के अंदर क्यों अलग होने का फैसला लिया और एडवोकेट की क्या है राय। जानते हैं आगे...
बता दें कि शादी से पहले दोनों दो साल से साथ थे, वहीं दोनों की लव मैरिज थी। जब तक शादी नहीं हुई थी, तब तक दोनों कपल पेशे से डॉक्टर थे, लेकिन शादी के बाद पत्नी को वो पता चला जो शायद कोई सुनता तो दंग हो जाता।

बता दें कि महिला पेशे से डॉक्टर थी। ऐसे में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और फिर एक-दूसरे से शादी कर ली, लेकिन, शादी की रात पति ने बताया कि वो पेश से डॉक्टर नहीं है, बल्कि मर्चेंट नेवी में है।
इसे भी पढ़ें -Aadhaar-Pan Linking: क्या पैन-आधार को लिंक करना सबके लिए जरूरी है, जानें किन लोगों को मिली है छूट और Link से जुड़े नियम?
इसके बाद अगले ही दिन, दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया और फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बता दें कि यह भारत में सबसे कम समय तक चलने वाली शादियों में से एक मानी जा रही है। इस अनोखे मामले ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है।

लोग अब आधुनिक शादियों में आपसी समझ, बातचीत की कमी और बढ़ते दबाव को लेकर अपने सुझाव रख रहे हैं।
2 साल के लंबे रिश्ते के बावजूद, शादी के महज 24 घंटे बाद उनका अलग होना यह दिखाता है कि उन्होंने भविष्य की महत्वपूर्ण बारीकियों, जैसे रहन-सहन और जीवनशैली पर खुलकर चर्चा नहीं की थी।
इसे भी पढ़ें -UPI पर आई एक छोटी सी रिक्वेस्ट कर देगी आपका बैंक बैलेंस जीरो, आज ही बदलें ये सेटिंग्स
ऐसे में एक सफल शादी के लिए ट्रांसपेरेंसी और खुलकर बातचीत जरूरी है। ऐसे में जीवनसाथी के साथ पैसों के मामले, रहने के तौर-तरीकों और उम्मीदों पर पहले ही बात कर लेना चाहिए ताकि बाद में गलतफहमियां न हों।
-1767080365988.jpg)
हालांकि, शादीशुदा जीवन में मतभेद होना आम बात है, लेकिन असली परीक्षा यही है कि क्या दोनों साथ बैठकर समाधान निकालने की कोशिश करते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।