herzindagi
image

'हक' एक्ट्रेस यामी गौतम ने दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर रखी अपनी राय, बोलीं कई एक्टर्स हैं जो...

यामी गौतम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हक' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड वाली मांग पर एक्ट्रेस ने अपनी राय रखी है और कहा है कि अगर किसी महिला एक्टर ने ऐसा कहा है, तो इसका इतना इश्यू क्यों बनाया जा रहा है?    
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 14:58 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म 'हक' कल रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक सीरियस मुद्दे के ऊपर बनी एक कोर्टरूम ड्रामा है और यामी इसमें शाजिया बानो का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यामी इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और इसी बीच उन्होंने एक ऐसे मुद्दे पर अपनी राय रखी है, जो पिछले लंबे समय से सुर्खियों में है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड की थी और खबरों के अनुसार, इसी कारण उन्हें 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। इस मुद्दे पर इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस और डायरेक्टर अपनी राय रख चुके हैं। कुछ ने इस मुद्दे पर दीपिका को सपोर्ट किया था, तो कुछ लोगों ने इसे लेकर उन पर तंज कसा था। अब यामी गौतम ने भी इसे लेकर अपनी राय रखी है। चलिए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

यामी गौतम ने दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर रखी अपनी राय

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)


यामी गौतम ने दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर उन्हें सपोर्ट किया है। एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में उन्होंने कहा कि कई एक्टर्स हफ्ते में 5 दिन और रोजाना 8 घंटे की ही काम करते हैं और रात में भी शूट नहीं करते हैं। यामी ने कहा कि यह सब डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर के बीच की बातचीत और आपसी सहयोग पर निर्भर ररता है। अगर एक महिला एक्टर ने ऐसा कहा या इस तरह की मांग रखी, तो इसका इतना मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? यामी ने यह भी कहा कि मां चाहे वर्किंग हो या होममेकर, वह अपने बच्चे के लिए हमेशा मौजूद रहने की कोशिश करती है। यामी का मानना है कि अगर कोई एक्टर इस बारे में बात करता है या ऐसी डिमांड रखता है और प्रोडक्शन और शूटिंग शिड्यूल के हिसाब से वह ठीक बैठे, तो उसके साथ आगे बढ़ा जा सकता है हालांकि, अगर ऐसा मुमकिन न हो, तो इसे स्किप करना होगा।

यह भी पढ़ें- 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर रखी अपनी राय, कहा अगर मैं सेट पर नहीं आती तो 120 लोगों को...

दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे शिफ्ट विवाद पर कही थी यह बात

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

दीपिका पादुकोण अपनी 8 घंटे की शिफ्ट की मांग को लेकर लंबे समय से चर्चा है। कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अपनी इस मांग पर बात की थी और इंडस्ट्री के डबल स्टैंडर्ड पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि अगर महिला होने के नाते इस मांग को लेकर उनके रवैये या काम करने के तरीके पर सवाल उठाया जा रहा है, तो यह सही नहीं है। इंडस्ट्री में मेल एक्टर सालों से ऐसा करते आए हैं। बता दें कि दीपिका फिलहाल मदरहुड एंज्वॉय कर रही हैं और इसी बीच वह शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग की शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने दिवाली फोटोज में अपनी बेटी दुआ का फेस भी रिवील किया है।

 

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'किंग' में क्या होगा दीपिका पादुकोण का रोल? छठी बार बादशाह के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन, फिल्म के सेट से वायरल हुईं फर्स्ट लुक की तस्वीरें


यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'हक' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।

Image Courtesy: Instagram/Deepika Padukone, Yami Gautam

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।