herzindagi
How to grow mogra plant at home

मोगरे में आएंगे बार-बार फूल और खुशबू से भर जाएगा घर, बस जड़ के पास डालें माली का बताया ये सीक्रेट इंग्रीडिएंट

क्या आपने सोचा है कि आपको मोगरे के पौधे में फूल क्यों नहीं आ रहे हैं? इसके कई कारण हो सकते हैं और आज हम उन्हीं कारणों के बारे में बात करने वाले हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-05-06, 17:48 IST

जब भी हम गमले में कोई पौधा लगाते हैं, तो मिट्टी में न्यूट्रिएंट्स कम होते जाते हैं। यही कारण है कि गमले में लगे हुए पौधों को जल्दी-जल्दी फर्टिलाइजर्स की जरूरत होती है। गमले में लगे पौधों के लिए ज्यादा या कम खाद सही नहीं होती है। बहुत ज्यादा खाद डालने पर पौधे जलने लगेंगे और फूल और फल काले होने लगेंगे। बहुत कम खाद डालने पर मिट्टी को ठीक से पोषण नहीं मिलेगा और फूल आएंगे ही नहीं। 

गर्मियों के सीजन में मोगरा बहुत अच्छे से खिलता है और ऐसे में अगर इस मौसम में भी मोगरे के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो आपको थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है। 

हमने नोएडा सेक्टर 27 स्थित नर्सरी के माली कमलेश कुशवाहा से बात की। उन्होंने हमें नर्सरी वालों के कुछ सीक्रेट्स बताए जो अधिकतर लोग नहीं जानते।

मोगरे के पौधे को बहुत ज्यादा पानी ना दें

मोगरे में कम पानी देना है और कितना पानी देना है यह भी जानना जरूरी है। दोपहर में मोगरे को ही नहीं बल्कि किसी भी पौधे को पानी देना गलत होता है। दरअसल, गर्मियों की दोपहर में बहुत ज्यादा तापमान होता है और ऐसे में अगर हम पौधों में पानी डालते हैं, तो भाप बनती है जिससे जड़ों को नुकसान पहुंचता है। यही कारण है कि पौधे मरने लगते हैं। अगर बात मोगरे के पौधे की करें, तो आपको उसकी मिट्टी को नम रखना है। यह एकदम सूखनी नहीं चाहिए। 

mogra plant hacks for gardening

इसे जरूर पढ़ें- पौधों में नहीं आ रहे गुलाब और मोगरे? जानिए गार्डन को कम पैसों में हरा-भरा बनाने वाले माली के सीक्रेट्स

आपको एक बात और ध्यान रखनी है कि मोगरे के पौधे की प्रूनिंग सही तरह से होती रहनी चाहिए। मोगरे को बहुत तेज धूप भी मिलनी चाहिए। उसे छांव में रखने से कोई फायदा नहीं होगा। ढेर सारे फूल चाहिए तो मोगरे के पौधे को धूप में जरूर रखें। 

मोगरे के पौधे में जरूर डालें यह चीज

अगर आपका पौधा बिल्कुल फूल नहीं आ रहे हैं, तो हो सकता है कि इसमें कैल्शियम की कमी हो। उसे पूरा करने के लिए हम चॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना यह है कि चॉक को पीस लेना है। उसमें कैल्शियम की मात्रा बहुत होती है।  

यह विडियो भी देखें

mogra plant tips to take care

आप गमले की ऊपरी मिट्टी को निकाल लीजिए। कम से कम 1 इंच तक की मिट्टी को गमले से खाली कर लीजिए। इसके बाद इसमें पिसी हुई चॉक डालें। अगर पौधा बहुत छोटा है, तो एक दो चॉक से काम चल जाएगा, लेकिन अगर बड़ा है, तो ज्यादा की जरूरत होगी। चॉक का पाउडर डालने के बाद आप 40% मिट्टी और 60% वर्मी कम्पोस्ट का मिक्सचर डालें। ऐसा करने के बाद आप पौधे को बहुत अच्छे से पानी से भर दें।  

इस पौधे में नमी बरकरार रहनी चाहिए। इसे सूखने देंगे, तो खाद का असर कम हो जाएगा। इसमें अगर कोई खरपतवार उग रही हो, तो उसे भी आप हटा दें। 

mogra plant tips and hacks

एक बार फूल आने के बाद दोबारा क्यों नहीं आते फूल? 

कई बार पौधा नर्सरी से लाने के बाद तो बहुत अच्छी फ्लावरिंग देता है, लेकिन दोबारा फूल नहीं देता। इसके लिए आप एक ट्रिक आजमा सकते हैं।  

जैसे ही पौधा एक बार फ्लावरिंग कर दे, तो उसकी थोड़ी सी प्रूनिंग कर दीजिए। दरअसल, जब फूल झड़ जाता है, तो सिर्फ फ्लावर नोड्स ही रह जाते हैं। उनके कारण नए फूल नहीं खिल पाते। जब तक ये अपने आप झड़ेंगे नहीं तब तक नया फूल नहीं खिलेगा। प्रूनिंग के बाद नए नोड्स आसानी से बन जाएंगे और फिर फूल आने लगेंगे।  

इसे जरूर पढ़ें- 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे 

मोगरे के पौधे की पत्तियों को जरूर धोएं 

हफ्ते में एक बार आपको पौधे की पत्तियों को जरूर साफ करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि पत्तियों में कई बार कीड़े बहुत ज्यादा हो जाते हैं और वो पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं। पत्तियां धोने के कारण बहुत सारे कीड़े अपने आप ही झड़ जाते हैं। यह ट्रिक आपको सभी पौधों के लिए इस्तेमाल करनी चाहिए।  

पौधे में एक बार कैल्शियम वाली खाद डालने के बाद आप 20-25 दिनों का अंतराल रखें। पौधे में बार-बार खाद डालना भी सही नहीं है।  

इन छोटी-छोटी टिप्स का ध्यान रखा जाएगा, तो पौधे खराब भी नहीं होंगे और फ्लावरिंग भी ठीक से होगी।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Freepik/ Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।