आपके साथ ऐसा कितनी बार हुआ है कि नर्सरी से बहुत ही खूबसूरत पौधा लेकर आएं। उसे घर आकर गमले में लगाएं। कुछ समय बाद उसमें फूल या फल कुछ भी ना आए। नर्सरी से हम जो भी पौधा चुनते हैं वह फूलों या फलों से भरा रहता है, लेकिन ऐसा हमारे घरों में क्यों नहीं होता? माली पौधों में ऐसा क्या डालते हैं जिससे नर्सरी में उनकी क्वालिटी इतनी अच्छी होती है? आज हम ऐसे ही कुछ गार्डनिंग सीक्रेट्स के बारे में बात करने वाले हैं।
किसी भी मौसम में ये गार्डनिंग हैक्स काम करेंगे। इनमें ज्यादा खर्च भी नहीं होगा और 50 से 100 रुपये के बीच ही आपका काम हो जाएगा। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें फूलों के पौधे बहुत पसंद हैं, तो ये हैक्स जरूर अपनाएं।
सबसे पहले आपको ऐसा नुस्खा बताते हैं कि फल और फूल दोनों ही आपके पौधों में बहुत अच्छे से उगें। इसके लिए सबसे जरूरी चीज है सरसों की खली। देखिए मार्केट में दो तरह की सरसों खली मिलती है, एक पीली सरसों और दूसरी काली सरसों की खली। आपको प्योर खाद ही लेनी है। वैसे भी जिस तरह से आप खाद बनाएंगी वो काफी इकोनॉमिकल रहेगी।
क्या करें?
कैसे करें इस्तेमाल?
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे
फल वाले पौधों को बहुत ज्यादा न्यूट्रिएंट्स चाहिए होते हैं। यही कारण है कि इन्हें खाद भी बेहतर क्वालिटी की ही चाहिए होती है।
फलों वाले पौधों के लिए ज्यादा पकी हुई गोबर की खाद इस्तेमाल करनी चाहिए। इसमें आप कम्पोस्ट भी डाल सकती हैं।
क्या करें?
ये ट्रिक एक माली की बताई हुई है जो गांव में अक्सर इस्तेमाल होती है। करना ये है कि 50 ग्राम साबुत नमक (नमक की ढेली जो पिसी हुई नहीं है) लेकर 1 लीटर पानी में मिक्स कर लें। उसे कम से कम दो दिन तक पानी में रहने दें जिससे वो गल जाए। जब ये अच्छी तरह से गल जाए तो आप इस पानी को छानिए और उसे दवा की तरह पौधे में स्प्रे करिए। इससे कई फायदे होंगे जैसे आपके पौधे में कीड़े नहीं होंगे, पौधे में पत्तियों से ज्यादा फलों की ग्रोथ होगी और ये हेल्दी रहेगा।
हां, ये तरीका फूलों वाले पौधों में काम नहीं करेगा। फल वाले पौधों में ही इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें- गार्डन के ये 5 फूल कर सकते हैं कई बीमारियों का इलाज, एक्सपर्ट से जानें गुलाब, गेंदा, गुड़हल को कैसे करें डाइट में शामिल
पौधे को नए गमले में लगाते समय ये ध्यान रखें कि नीचे की ओर से कोई टहनी आ रही है तो उसे निकाल दें। नीचे जड़ की तरफ से आने वाली टहनी पौधे का पूरा पोषण ले लेती है और ऐसे मामलों में पौधे को भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है।
अगर आप नया पौधा ला रही हैं, तो कोशिश करें कि उसे बड़े गमले में लगाया जाए। गुलाब जैसे पौधे अगर 12 से 18 इंच के गमलों में लगाए जाते हैं, तो इनकी वाटर साइकिल सही रहती है और ये जल्दी मरते नहीं हैं।
शुरुआत में हर रोज पानी ना डालें। पौधे की जड़ें कमजोर रहती हैं और इसके कारण अगर रोजाना तेज धार से पानी डाला जाएगा, तो पौधा मर जाएगा।
क्या आप भी अपने गार्डन में कोई सीक्रेट ट्रिक इस्तेमाल करती हैं? अगर हां, तो अपनी ट्रिक हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।