घर की साफ-सुथरी दिखने वाली दीवारों पर भी छिपी हो सकती है सीलन, जानें कैसे लगाएं पता

यदि आपके घर की दीवारों पर सीलन आ गई है, लेकिन वो दिखाई नहीं दे रही तो यहां दिए गए कुछ तरीकों से आप उस सीलन का पता लगा सकते हैं। साथ ही सीलन को दूर करने के तरीकों के बारे में जानेंगे... 
dampness on wall removal tips

जब भी घर में सीलन लग जाती है तो वह पूरे घर के लुक को खराब कर देती है। लेकिन कभी-कभी दीवारों पर लगी सीलन दिखाई नहीं देती। जी हां, दीवारें एक दम साफ सुथरी नजर आती हैं पर उनके अंदर सीलन पनप रही होती है। ऐसे में यहां दिए गए कुछ तरीकों से आप बेहद आसानी से पता लगा सकते हैं कि क्या आपकी दीवारों पर सीलन आ गई है या नहीं। साथ ही यहां दिए गए कुछ तरीके उस सीलन को दूर करने में आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

सीलन का पता कैसे लगाएं?

  • आप दीवारों को छूकर सीलन का पता लगा सकते हैं। यदि दीवारें छूने पर ठंडी महसूस होती हैं या दीवारों में नमी महसूस हो तो इसका मतलब आपकी दीवारों में सीलन आ गई है और आपको तुरंत इस सीलन को दूर करने के तरीके अपनाने होंगे।

dampness on wall

  • दीवारों पर सीलन का पता आप उसमे से आने वाली गंध से लगा सकते हैं। सीलन वाली दीवारों से एक अजीब तरह की गंध आती है। ऐसे में यह गंध धीरे-धीरे आपके आसपास के वातावरण को खराब कर सकती है। जिन लोगों को सांस से संबंधित समस्या रहती है वे इस गंध के कारण काफी परेशानी का सामना कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें -सीलन की वजह से किचन की दीवारों से निकलने लगी है पपड़ी? ये आसान तरीके देंगे न्यू लुक

  • टिश्यू पेपर के माध्यम से भी दीवारों की सीलन का पता लगाया जा सकता है। ऐसे में आपटिश्यू पेपर को दीवार पर चिपका दें और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगरटिश्यू पेपर गीला महसूस हो तो इसका मतलब दीवारों में सीलन आ गई है।

deewar ki seelan

सीलन से कैसे निपटें?

  • बता दें, कुछ दीवारे ऐसी होती हैं, जिनके अंदर पाइपलाइन लगी होती है। ऐसे में जिस दीवार पर ज्यादा सीलन आ रही है तो हो सकता है कि उस दीवार में पाइपलाइन हो। आप सबसे पहले प्लंबर को बुलाकर उस दीवार की पाइपलाइन चेक करवाएं। हो सकता है कि पाइपलाइन लीक कर रही हो, जिसके कारण सीलन आ रही हो।

इसे भी पढ़ें -बारिश के पानी की वजह से छत पर आ गई है सीलन, इन 2 चीजों के घोल से बनाएं रेन प्रूफ

  • अगर घर की छत पर कहीं पानी का जमाव हो रहा है या मॉस यानि काई जम रही है तो ऐसे में सबसे पहले आप उसे दूर करने की कोशिश करें। इससे भी घर की दीवारों पर सीलन आ सकती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP