Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    विदेश में करना चाहती हैं पढ़ाई तो आसानी से इन सरकारी स्कीम में करें अप्लाई

    अगर आप विदेश जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं तो इसके लिए हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सरकारी स्कीम्स की मदद से अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकती हैं।   
    author-profile
    Updated at - 2023-03-11,14:00 IST
    Next
    Article
    indian government schemes list for higher education in foreign

    विदेश में हायर एजुकेशन के लिए कई सारे भारतीय छात्र-छात्राएं जाती हैं लेकिन कुछ छात्रों का विदेश में पढ़ाई करने का सपना अधूरा रह जाता है क्योंकि विदेश में पढ़ाई का खर्च बहुत अधिक होता है। लेकिन अगर आप सरकारी स्कॉलरशिप का सहारा लेती हैं तो आप आसानी से विदेश में हायर एजुकेशन कंप्लीट कर सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप किन भारतीय स्कीम में अप्लाई कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं। 

    1)नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप स्कीम 

    indian government schemes for foreign education

    नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप स्कीम को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से शुरू किया गया है। यह स्कॉलरशिप अनुसूचित जाति और कारीगर और गरीब वर्ग के लोगों को दी जाती है। इस स्कॉलरशिप की मदद से विदेश में जाकर मास्टर डिग्री और पीएचडी करने में छात्राओं को मदद मिलती है।

    इस स्कॉलरशिप में अप्लाई करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और फॉर्म में आपको पर्सनल डिटेल्स को डरना होगा फिर अपने डॉक्युमेंट्स को इसके साथ सबमिट करना होगा। इसके लिए आपके कम से कम कॉलेज लास्ट सेमेस्टर में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। 

    2)गोवा सरकार एजुकेशन लोन स्कीम 

    अगर आप विदेश में पढ़ाई को पूरा करने के लिए लोन की मदद लेना चाहती हैं तो आप गोवा सरकार एजुकेशन लोन स्कीम में अप्लाई कर सकती हैं।(स्टूडेंट्स को मिलेंगे 24000 रुपये, ऐसे करें सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम में अप्लाई) इस स्कीम से गोवा सरकार विदेश में हायर एजुकेशन के लिए राज्य के युवाओं को ब्याज मुक्त लोन देती है।

    गोवा में 15 सालों तक रहने वाला 30 साल से कम उम्र का कोई भी छात्र विदेश में हायर एजुकेशन के लिए अप्लाई कर सकता है। आपको बता दें कि इसमें अप्लाई करने के लिए आपकी 12 लाख सालाना पारिवारिक आय होनी चाहिए और आप 16 लाख रुपये तक का लोन ले सकती हैं। 

     इसे ज़रूर पढ़ें-जानिए बीए करने के बाद क्या हो सकते हैं टॉप करियर

    3)राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम की स्कीम 

    आपको बता दें कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम के द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को हायर एजुकेशन के लिए आर्थिक मदद करती है। इनके द्वारा दो एजुकेशन लोन स्कीम की शुरुआत की गई है और जिसमें 1.20 लाख रुपये तक की पारिवारिक आय वाले स्टूडेंट्स 3 फीसदी प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर विदेश में शिक्षा के लिए 30 लाख रुपये तक लोन हासिल कर सकते हैं। (12 वीं पास महिलाओं को भी मिल सकती है सरकारी नौकरी)इसके अलावा 8 लाख रुपये की पारिवारिक आय वाले स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ाई के लिए 30 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें मेल स्टूडेंट्स के लिए 8 फीसदी प्रतिवर्ष की ब्याज दर है और फीमेल के लिए ये 5 फीसदी प्रति वर्ष है। 

    इसे ज़रूर पढ़ें-भारत के इन मेडिकल कॉलेज में है सबसे कम फीस, सरकारी और प्राइवेट दोनों है शामिल 

    इन स्कीम की मदद से आप विदेश में हायर एजुकेशन पूरी कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें साथ ही कमेंट करके हमें बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

     

    image credit- freepik 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi