
कंपनी रजिस्ट्रेशन को इनकॉरपोरेशन ऑफ कंपनी भी कहा जाता है। इनकॉरपोरेशन ऑफ कंपनी का मतलब है कि कंपनी को कानूनी और आधिकारिक तौर मान्यता देता है। यह प्रक्रिया कंपनी को कई तरह की कानूनी फायदे भी देती है, जैसे कि लिमिटेड लायबिलिटी प्रोटेक्शन, टैक्स बेनीफिट, कानूनी मान्यता, बैंक अकाउंट खोलने की कैपेसिटी और इन्वेस्टर्स को लुभाने की कैप्सीटी।

भारत में, कंपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भारतीय कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत रेगुलेट होती है। इस अधिनियम के मुताबिक, कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे जरूरी दस्तावेज शामिल होते हैं:
इसे भी पढ़ें: किसी स्टार्टअप में करने जा रही हैं जॉब तो ध्यान रखें ये बातें
कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक https://www.mca.gov.in/MinistryV2/incorporation_company.html का करें इस्तेमाल
कंपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से पूरी की जा सकती है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप भारतीय कंपनी मामलों के मंत्रालय वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए, आप अपने एरिया के अंतर्गत आने वाली MCA कार्यालय में जा सकते हैं।
कंपनी रजिस्ट्रेशन का फीस कंपनी के शेयर कैपिटल के साइज पर निर्भर करता है। कंपनी रजिस्ट्रेशन से नए बिजनेस को वेरीफाई होने के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। यह प्रक्रिया आपके बिजनेस को कानूनी तौर पर मान्यता देगी और आप कई तरह की कानूनी सुविधा से मिलने वाली योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कुछ इस तरह आप भी पर्सनल ब्लॉग स्टार्ट करके कमा सकती हैं पैसे
अधिक जानकारी के लिए आप किसी वकील या सीए से भी संपर्क कर सकते हैं। वे आपको कंपनी के प्रकार के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में सही सलाह दे सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।