herzindagi
Can startup be called  company

Company Registration: स्टार्टअप शुरू करने से पहले जानें क्या होता है कंपनी रजिस्ट्रेशन और कैसे करें अप्लाई

यह प्रक्रिया कंपनी को कई तरह की कानूनी फायदे भी देती है, जैसे कि लिमिटेड लायबिलिटी प्रोटेक्शन, टैक्स बेनीफिट, कानूनी मान्यता, बैंक अकाउंट खोलने की कैपेसिटी और इन्वेस्टर्स को लुभाने की कैप्सीटी। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-24, 18:49 IST

कंपनी रजिस्ट्रेशन को इनकॉरपोरेशन ऑफ कंपनी भी कहा जाता है। इनकॉरपोरेशन ऑफ कंपनी का मतलब है कि कंपनी को कानूनी और आधिकारिक तौर मान्यता देता है। यह प्रक्रिया कंपनी को कई तरह की कानूनी फायदे भी देती है, जैसे कि लिमिटेड लायबिलिटी प्रोटेक्शन, टैक्स बेनीफिट, कानूनी मान्यता, बैंक अकाउंट खोलने की कैपेसिटी और इन्वेस्टर्स को लुभाने की कैप्सीटी।

if starting a startup then know what is company registration

भारत में, कंपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भारतीय कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत रेगुलेट होती है। इस अधिनियम के मुताबिक, कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे जरूरी दस्तावेज शामिल होते हैं:

कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • स्टार्टअप शुरू करने के लिए कंपनी का नाम और डिपार्टमेंट से अप्रूवल लेटर
  • कंपनी डायरेक्टर का पता और आईडी कार्ड
  • कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस का पता
  • कंपनी के टार्गेट और गोल को डिटेल में बताएं
  • कंपनी की शेयर कैपिटल का स्टेटमेंट जमा करें
  • कंपनी के रोकथाम और सावधानी के नियम की फोटो कॉपी लगाएं

इसे भी पढ़ें: किसी स्टार्टअप में करने जा रही हैं जॉब तो ध्यान रखें ये बातें

कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक https://www.mca.gov.in/MinistryV2/incorporation_company.html  का करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले  Acquire Digital Signature पर डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • फिर Register a Digital Signature पर डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • इसके बाद Director Identification Number दर्ज करें
  • One Person Company के विकल्प को चुनें
  • आखिर में Digital Signature Certificate जमा करके Filing करने के बाद Payments करें
  • कंपनी रजिस्ट्रेशन के बाद eStamp हासिल कर सकते हैं।

starting a startup then know what is company registration

कंपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से पूरी की जा सकती है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप भारतीय कंपनी मामलों के मंत्रालय वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए, आप अपने एरिया के अंतर्गत आने वाली MCA कार्यालय में जा सकते हैं।

कंपनी रजिस्ट्रेशन का फीस कंपनी के शेयर कैपिटल के साइज पर निर्भर करता है। कंपनी रजिस्ट्रेशन से नए बिजनेस को वेरीफाई होने के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। यह प्रक्रिया आपके बिजनेस को कानूनी तौर पर मान्यता देगी और आप कई तरह की कानूनी सुविधा से मिलने वाली योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

कंपनी रजिस्ट्रेशन होने पर हर चीज के लिए होंगे जिम्मेदार 

  1. कंपनी रजिस्ट्रेशन बिजनेस मैन को निजी तौर पर लायबिलिटी से बचाता है। इसका मतलब यह है कि अगर बिजनेस घाटे में पड़ जाता है या किसी कानूनी मुकदमे का सामना करना पड़ता है, तो बिजनेस मैन की निजी प्रॉपर्टी, जैसे कि उनका घर या कार, लोन की वजह से जोखिम में नहीं आता है। 
  2. अगर आपका बिजनेस नुकसान में चलता है और आपने लोन के साथ साथ शेयर भी बेचा है, जिसकी भरपाई नहीं कर पाते हैं तब ऐसी हालत में बिना रजिस्ट्रेशन होने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
  3. रजिस्टर्ड कंपनियों को टैक्स में छूट जैसी सुविधा मिल सकती है।
  4. कंपनी रजिस्ट्रेशन बिजनेस को लीगल यूनिट के तौर पर स्थापित करता है जो समझौता कर सकता है, इसके लिए प्रॉपर्टी रख सकता है और मुकदमा दायर कर सकता है।
  5. रजिस्टर्ड कंपनियां आसानी से बैंक अकाउंट ओपन करा सकते हैं और कमर्शियल लोन ले सकते हैं।
  6. रजिस्टर्ड कंपनियां इन्वेस्टर्स को आकर्षित कर सकती हैं जो बिजनेस में इन्वेस्ट करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: कुछ इस तरह आप भी पर्सनल ब्लॉग स्टार्ट करके कमा सकती हैं पैसे

कंपनी रजिस्ट्रेशन होने के बाद:

  • बैंक अकाउंट ओपन करें
  • टैक्स हासिल करें
  • कमर्शियल लाइसेंस हासिल करें
  • सारे इंप्लॉई की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें
  • बिजनेस टैक्स डिपार्टमेंट से कांटेक्ट करें

अधिक जानकारी के लिए आप किसी वकील या सीए से भी संपर्क कर सकते हैं। वे आपको कंपनी के प्रकार के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में सही सलाह दे सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।